Mutual Fund SIP Return: आज हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसके पास भी अच्छा घर, कार और बहुत सारा पैसों हो। पर हर किसी का यह सपना पूरा नहीं होता है। अगर आपने आज से 29 साल पहले किसी स्कीम में निवेश किया हुआ होता, तो आज आप भी करोड़पति बन सकते थे और अपने सपनों को पूरा कर सकते थे।
अगर आपने आज से 29 साल पहले किसी ऐसे म्यूचुअल फंड में निवेश किया हुआ होता, तो आज आपके पास भी करोड़ों रूपये होते। तो आइए जानते है कि SIP के द्वारा कैसे आप करोड़पति बन सकते थे।
SIP क्या है?
SIP एक ऐसा तरीका है जिसमें निवेशक एक निश्चित समय पर एक निश्चित राशि निवेश करते हैं। यह निवेशक को लंबी अवधि में नियमित निवेश के माध्यम से एक बड़ा फंड बनाने में मदद करता है। SIP निवेश की एक सुरक्षित और स्थिर रणनीति है जो मार्केट के उतार-चढ़ाव के प्रभाव को कम करती है।
Also Read: जून 2024 में SIP शुरू करने के लिए टॉप 6 म्यूचुअल फंड प्लान
HDFC Flexi Cap Fund का ऐतिहासिक प्रदर्शन
HDFC Flexi Cap Fund अपने निवेशकों को स्थिर और उच्च रिटर्न देने के लिए जाना जाता है। यह म्यूच्यूअल फंड अलग-अलग हाई ग्रोथ वाली छोटी-बड़ी कंपनियों में निवेश करता है, जिससे पैसे खोने का रिस्क कम होता है और रिटर्न में स्थिरता आती है।
इस फंड ने 01-01-1995 से आज तक, इन 29 सालों में 19% का वार्षिक रिटर्न दिया है, जो कि एक बहुत ही प्रभावशाली प्रदर्शन है। इस म्यूच्यूअल फंड की सबसे खास बात यह है कि इसमें आप कम से कम ₹100 से भी SIP शुरू कर सकते थे।
Related: कम निवेश पर चाहिए तगड़ा रिटर्न तो यहाँ करिये निवेश, रिस्क भी है कम!
ऐसे जमा हुआ 5 करोड़ का फंड
HDFC Flexi Cap Fund Growth Plan ने अपने पिछले सालों में बेहतरीन रिटर्न प्रदान किया है अगर आपने भी 01-01-1995 से इस म्यूच्यूअल फंड में हर महीने 3000 रुपये की SIP शुरू की हुई होती तो आपको 19% वार्षिक रिटर्न मिल चुका होता। आज आपके द्वारा कुल 10.62 लाख रुपये निवेश किए जाते और अब आप 5.64 करोड़ रुपये के मालिक बन जाते।
SIP की अवधि | SIP अमाउंट | सालाना रिटर्न मिला | मैच्योरिटी राशि |
01-01-1995 से 07-06-2024 | ₹3000 महीना | 19% | ₹5,64,28,964 |
इस प्रकार अगर आपने आज से 29 साल पहले यानी कि 1 जनवरी 1995 को इस म्यूच्यूअल फंड में हर महीने 3000 SIP करते, तो आज आप 5.64 करोड़ रुपये के मालिक बने हुए होते।
Also Read: 10 साल की मोदी सरकार कार्यकाल में इन 16 म्यूचुअल फंड ने कभी नहीं दिया नेगेटिव रिटर्न!
करोड़ों का कार्पस बनाने का मौका
शायद आप सोच रहे होंगे ही क्या इस साल भी SIP शुरू कर कोई इतना धन जमा कर सकता है? तो आपको बता दें कि इस फण्ड ने 29 साल में 19% सालाना रिटर्न दिया लेकिन आज ऐसे ऐसे फंड्स हैं जिन्होंने पिछले 5 सालों में 40 फीसदी CAGR से ऊपर का रिटर्न दिया है। और ऐसा आगे भी हो सकता है।
मोदी सरकार ने अबतक की अपनी दस सालों की कार्यकाल में काफी कुछ बदलाव किया है और आने वाले समय में उन्होंने भारत में कई चीज़ों पर काम होने की बात है। हमारा विकसित भारत अभी शुरआती दौर में भविष्य के 30 सालों में काफी कुछ बड़ा देखने को मिलने वाला है जिससे म्यूच्यूअल फण्ड के तगड़े रिटर्न देखने को मिल सकते हैं।
Disclaimer: यह जानकारी को रिसर्च और एनालिसिस के आधार पर साझा किया गया है। हम MoneyTimes24 पर किसी भी प्रकार की वित्तीय सलाह (खरीद, बेच, सुझाव) नहीं देते। निवेश से पहले प्रमाणित वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना न भूलें।