3 नई स्कीम लांच: निवेश का सुनहरा मौका, भारत की तरक्की के साथ बनेगा बड़ा वेल्थ

Telegram Group Join Now

Mutual Fund NFO: पिछले सोमवार 10 जून को कोटक महिंद्रा AMC, Aditya Birla Sun Life AMC और Baroda BNP Paribas AMC की तरफ से नई म्यूच्यूअल फंड स्कीम लांच की गयी है जिसमे एक निर्धारित तिथि तक कोई भी निवेश कर सकता है। जिन केटेगरी में ये स्कीम लांच हो रहें हैं उसमे मोदी सरकार 3.0 की कार्यकाल में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है जिसकी वजह से निवेशकों को काफी फायदा होने वाला है।

Baroda BNP Paribas Manufacturing Fund NFO

इस फंड को भारत की मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री को तरक्की को देखते हुए लाया गया है। इस फंड का असली मकसद भारत में बढ़ रहे उत्पाद क्षमता का फायदा उठाना है और इस फण्ड के तहत उन कम्पनयों में निवेश जाएगी जिनका घरेलु उत्पाद क्षमता बढ़ रहा हैं, जिनका उद्देश्य भारत से निर्यात को बढ़ावा देना है जिससे हमारी आयात पर निर्भरता कम हो।

सरकार भी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को जोर शोर से बढ़ावा दे रही है, सरकार का लक्ष है कि भारत के GDP का 25 फीसदी हिस्सा उत्पाद यूनिट बनें। सरकार की इस पहल की वजह से इस फण्ड और इसमें निवेश करने वालों को अच्छा फायदा मिलने वाला है।

NFO Opening Date10 June 2024
Closing Date24 June 2024
NAV Price₹10.00
Allotment Date28 June 2024
Min. SIP₹500
Minimum Lump Sum Investment₹1,000
Fund ManagersJitendra Sriram और Miten Vora

यह भी पढ़ें: ये 10 म्यूच्यूअल फंड ने तोड़ डाले रिटर्न के सारे रिकॉर्ड, कर दिया सिर्फ 2 साल में पैसा डबल

Kotak Special Opportunities Fund NFO

कोटक महिंद्रा AMC की तरफ से यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जिसमे होल्डिंग शेयर की कोई लिमिट नहीं है। इस फंड का उद्देश्य एक डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो तैयार करना है जिसमें हर सेक्टर की उभरती हुई कंपनी शामिल हों। विकसित भारत के थीम पर आधारित फण्ड उन सेक्टर को देखेगा जहां भविष्य के नए अवसर पैदा हो रहे हैं।

कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी की इस फंड में आपको हर आकार की कंपनी जैसे की स्मॉल कैप, मिड कैप और लार्ज कैप देखने को मिलेगी। इस फंड के मैनेजर देवेंद्र सिंघल हैं जिनके पास भारत के इक्विटी मार्केट का 22 साल से ऊपर का अनुभव है और वे कोटक एएमसी में ऑटो, कंज्यूमर और मीडिया एनालिस्ट भी रह चुके हैं।

NFO Opening Date10 June 2024
Closing Date24 June 2024
NAV Price₹10.00
Allotment Date1 July 2024
Min. SIP₹100
Minimum Lump Sum Investment₹100
Fund ManagersDevender Singhal और Arjun Khanna

Also Read: 20 हजार की सैलरी 5000 की बचत से मिलेगा करोड़ों रुपये, ऐसे आएगा आपका टाइम

Aditya Birla Sun Life Quant Fund NFO

पहले एक्सपर्ट खुद से रिसर्च करते थे जिससे एक अच्छी कंपनी को ढूंढने में घंटों लग जाते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि Quant Investing एनालिस्ट का समय बचाने के साथ एक अच्छी कंपनी ढूंढ़ने में मदद करती है। Quant Investing में आदमी और मशीन का एक कॉम्बिनेशन हैं जहाँ Value Stocks को चुनते समय बीच में कोई Emotions नहीं आती।

इस फण्ड में टॉप 15 म्यूच्यूअल फंड हाउस में से 75 Top Stocks को चुना जायेगा और उसमे से Quant Research की बदौलत 40-50 शेयर्स का एक पोर्टफोलियो बनाया जायेगा। इसे रिसर्च टेक्निक से बहुत ही ज़बरदस्त रिटर्न देखने को मिल सकता है।

NFO Opening Date10 June 2024
Closing Date24 June 2024
NAV Price₹10.00
Allotment Date28 June 2024
Min. SIP₹500
Minimum Lump Sum Investment₹1,000
Fund ManagersDhaval Joshi और Harish Krishnan

यह भी पढ़ें: 29 सालों में 19% वार्षिक रिटर्न, इस स्कीम में 3000 रुपये की SIP से बना 5.64 करोड़

कैसे करें निवेश?

आप इन 3 नई म्यूच्यूअल फंड स्कीम को NFO में निवेश करने के लिए किसी भी ब्रोकर ऐप का प्रयोग कर सकते हैं। आपको ऐप को ओपन करके Mutual Funds के विकल्प में जाना है फिर NFO (New Fund Offering) में जाकर एकमुश्त और SIP के रूप में निवेश कर सकते हैं।

Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश जोखिम पर आधारित होता है। म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने से पहले प्रमाणित फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह लेना अनिवार्य है। किसी भी वित्तीय नुकसान के लिए MoneyTimes24.com जिम्मेदार नहीं होंगे।

Leave a Comment