10000 Loan On Aadhar Card: सिर्फ आधार नंबर और मिल जाएगा ₹10,000 का लोन, ऐसे करना है अप्लाई

Telegram Group Join Now

10000 Loan On Aadhar Card: आधार कार्ड केवल आपके आइडेंटी कार्ड और एड्रेस प्रूफ तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिस पर आप लोन भी ले सकते हैं। अगर आपको 10000 तक का लोन चाहिए वो भी बिना किसी झंझट के चाहिए तो आप आधार कार्ड के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। 

इस जानकारी में हम कुछ ऐसे टॉप Application के बारे में बात करने वाले है जो आधार कार्ड के माध्यम से ₹10000 तक का लोन बड़ी आसानी से अप्रूव कर देती है। तो आइए जाने कि इसके लिए योग्यता, जरूरी दस्तावेज और मिलने वाले लोन पर ब्याज तथा Charges इत्यादि कितना रहता है। तो चलिए देखते हैं- 

10000 Loan On Aadhar Card

हम सभी जानते हैं कि आधार कार्ड आज के समय में एक उपयोगी दस्तावेज है। आप 10000 तक का आधार कार्ड से लोन अप्लाई कर सकते हैं। लोन अप्लाई करते वक्त आपको यह जरूर ध्यान देना है कि आप जिस फाइनेंस Application से अप्लाई कर रहे हैं वह NBFC या RBI रजिस्टर हो। वह आपको बहुत ही आसानी से आधार कार्ड पर लोन दे देती है।

यह भी जानें: तुरंत लोन देने वाला ऐप, मात्र 10 मिनट में 500000 तक Personal Loan सीधे बैंक में पाए

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए योग्यता

अगर आपको आधार कार्ड से लोन चाहिए, तो आपके पास निम्न योग्यता होनी चाहिए:

  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए। 
  • आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए। 
  • आपकी उम्र 18 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए। 
  • आपका आधार कार्ड मोबाइल से लिंक होना चाहिए। 
  • आपके पास बचत खाता और इंटरनेट बैंकिंग होनी चाहिए। 
  • एक रेगुलर सोर्स ऑफ इनकम होना चाहिए। 
  • वैलिड आधार कार्ड होना चाहिए।

यह चेक करिए: Best 7 Days Loan App List – फटाफट 7 दिन के लिए लोन लें वो भी 0% ब्याज पर

आधार नंबर के साथ लगने वाले दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड (कभी-कभार)
  • मोबाइल नंबर
  • 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट
  • पासपोर्ट साइज फोटो

इन Lender पर करें आधार कार्ड से अप्लाई

कई सारे फाइनेंशियल इंस्टिट्यूट और Apps आधार कार्ड वेरिफिकेशन करके लोन देते हैं। इनमें से कुछ इस प्रकार से हैं:

1. Loan Apps– नीचे हमने सबसे टॉप RBI Registered Loan Apps दिया है। ये ऐप मात्र 30 मिनट में आधार कार्ड पर 10000 का लोन दे देते हैं।

2. Banks– स्काई बैंक कम दस्तावेजों के साथ इंस्टेंट पर्सनल लोन देते हैं।

3. NBFCs– कई नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी भी Quick और Easily लोन प्रोवाइड करती है।

यह भी जानें: मोबाइल से लोन कैसे ले सिर्फ 5 मिनट में, बस आधार और PAN कार्ड चाहिए

How to Get ₹10000 Loan On Aadhar Card – आधार कार्ड पर 10,000 का लोन कैसे प्राप्त करें? 

आधार कार्ड से 10000 रुपए का लोन पाने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से Follow करें:

  1. सबसे पहले किसी ट्रस्टेड फाइनेंशियल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले।
  2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें।
  3. अब आधार कार्ड नंबर डालकर KYC Verify करें।
  4. आपका नाम, उम्र, इनकम और आधार कार्ड नंबर के साथ अपने एप्लीकेशन फॉर्म को भरें।
  5. केवाईसी करने के बाद अपनी एलिजिबिलिटी चेक करें।
  6. अगर आप एलिजिबल है तो मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  7. इसके बाद लोन अमाउंट दर्ज करें।
  8. लोन एग्रीमेंट के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे Verify करें।
  9. इसके बाद NACH का अप्रूवल दे। यह अप्रूवल देने के बाद आपकी EMI Auto Debit हो जाएगी।
  10. इसके बाद आपका लोन 24 घंटे में अप्रूव हो जाएगा।
  11. अप्रूव होने के बाद पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में Transfer हो जाते हैं।

यह चेक करिए: mPokket Instant Personal Loan – बिना पूछताछ पलक झपकते 0% पर ₹30000 का लोन

15 Best Apps for 10000 Loan On Aadhar Card

S. NoApp NameLoan AmountInterest RateEMI TenureApp Rating
1.PaySense₹5000 से 5 लाख रुपए11.99% P.A90 – 540 Days4.4
2.Money View₹5000 से 5 लाख रुपए16% -39% APR3 – 60 Months4.7
3. CashE₹1000 से 4 लाख रुपए तक2.50 % प्रति माह से शुरूMax 18 Months4.3
4. KreditBee₹3,00,000 तक24% -29.95% P AMax 24 Months4.5
5. Fibe5 लाख रुपए तक24% – 30% p. a91 Days – 270 Days4.5
6. Buddy Loan₹10000 से 15 लाख रुपए तक11.99% P. A12 – 60 Months4.4
7. LendingPlate₹10,000 से 2.50 लाख रुपए तक12 – 36% P. A3 Months – 15 Months4.4
8. Dhani₹1000 से 15 लाख रुपए तक13.99%  P. A3 – 24 Months3.6
9.Airtel Flexi Credit₹10000 से ₹900000 तकStarting From 11.5%3 – 60 Months4.4
10. Olyv₹1000 से 70000 रुपए तक20% -36% P. A91 – 270 Days4.5
11. Home Creditअधिकतम 5 लाख रुपए तक24% – 49.5% P. A12 – 48 Months4.4
12. Ram Fincorpअधिकतम 2,00,000 रुपए तक12 – 36% P. A30 – 365 Days5.0
13. Bajaj Finservअधिकतम 50 लाख रुपए तक10.49% P. A1 Year – 5 Years4.5
14. Stashfin₹1000 से 5 लाख रुपए तक11.99% – 59.99% APR3 – 36 Months3.8
15.IIFL Financeअधिकतम 5 लाख रुपए तक12.75% – 44%3 Months – 42 Months तक4.6

FAQs

Q1. आधार कार्ड लोन क्या है? 

यह एक पर्सनल लोन होता है जिसमे आपके आधार कार्ड को प्राइमरी डॉक्यूमेंट यानी कि आइडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ के रूप में कंसीडर किया जाता है। इस प्रकार के लोन में कम डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत होती है और लोन जल्दी approve हो जाता है और अकाउंट में राशि जल्दी आ जाती है।

Q2. Airtel से 10000 रुपए का लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है? 

आवेदनकर्ता की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए, कमाई की एक स्थाई जरिया होनी चाहिए और वैलिड आधार कार्ड होना चाहिए।

Q3. कितनी देर में आधार कार्ड लोन का अमाउंट अकाउंट में आ जाता है? 

आधार कार्ड से लोन राशि 24 घंटे के भीतर आपके अकाउंट में Disbursed कर दी जाती हैं।

Q4. मैं अपना लोन एप से लिया हुआ लोन कैसे Repay कर सकता हूं? 

EMI Repayment का विकल्प हर Lender का अलग-अलग होता है, पर अधिकतर EMI, बुलेट रीपेमेंट और फ्लेक्सी रीपेमेंट का विकल्प देते है।

Leave a Comment