Village Business Idea: फार्मिंग करो तो इस किसान के जैसा, 90 दिनों में ही कर लेते हैं ₹3 लाख कमाई

Telegram Group Join Now

Village Business Idea: छत्तीसगढ़ में अधिकतर लोग धान की खेती करते है। जब से धान की कीमत बढ़ी है, तब से लोग धान की खेती में अधिक रुचि ले रहे हैं, लेकिन इसके विपरीत ही डेविड चौधरी नाम के किसान ने अपने खेत में धान न लगाकर ऐसी चीजों की खेती कर रहे है जिससे वह हर महीने लाखों में कमाई करते है।

डेविड चौधरी बता रहे हैं कि वह अपनी फार्मिंग से 90 दिनों में ही लगभग ₹300000 तक की कमाई कर लेते हैं। तो आईए जानते हैं कि डेविड अपने खेतों में क्या उगा रहे हैं।

धान छोड़ इस फसल की खेती कर रहा है डेविड

महासमुंद जिले के बसना ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव बेलटिकरी के किसान डेविड चौधरी अपने खेतों में धान न लगाकर सब्जियों की खेती कर रहे है और यह खेती उन्होंने केवल एक एकड़ में शुरू की है।

इससे वह महीने में लाखों की कमाई कर रहे है। छत्तीसगढ़ के अधिकतर किसान धान की खेती करते है, लेकिन डेविड इसके विपरीत अपने खेतों में सब्जियां उगा कर मोटी कमाई करते है।

ये भी पढ़ें: ₹ 1000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें? हर सीजन होगी 30 हजार से ऊपर कमाई

4 साल से कर रहे हैं सब्जी की खेती

डेविड चौधरी ने लोकल 18 चैनल को बताया है कि वह पिछले 4 साल से सब्जी की खेती कर रहे हैं और बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं। वर्तमान समय में उनकी जमीन में मिर्च, करेले और खीरे की खेती हो रही है। यह सब्जियां एक हफ्ते में मार्केट में जाने लायक हो जाती है। वह सीजन के अनुसार सब्जियां उगाते है।

ये भी पढ़ें: सिर्फ 1 साल में ही कमा लिया ₹80 लाख से ज्यादा, बेमिसाल है यह यूनिक बिजनेस

आप भी ऐसे शुरू कर सकते हैं सब्जी की खेती

खेत में सब्जियां उगाने के लिए चार से पांच बार खेतों की जुताई करनी पड़ती है। इसमें गोबर खाद की आवश्यकता भी पड़ती है Scientific Method से खेतों में Drip System लगाया जाता है और मल्चिंग किया जाता है। इससे पौधों के बीच में घास फूस नहीं होती और जमीन भी नम बनी रहती है। इसके अलावा बल्ली और रस्सी की जरूरत भी पड़ती है।

ये भी पढ़ें: मात्र ₹3000 की लागत में शुरू करो यह घरेलू बिजनेस, सिर्फ 2 साल में ₹60 लाख कमाई

न्यूनतम 1 लाख की लागत से शुरू जाएगी कमाई

डेविड चौधरी के अनुसार एक एकड़ में केवल करेले की खेती भी की जाए तो वह कम से कम 1 लाख रुपए की लागत के साथ शुरू की जा सकती है। इसका मार्केट में काफी बढ़िया रेट मिल जाता है। आप इससे लगभग दुगना मुनाफा कमा सकते हैं। इसके अलावा डेविड 3 सालों से करेले की खेती कर रहे हैं।

Leave a Comment