छोटी सी रसोई से 52 की उम्र में शुरू किया, देखते-देखते इस महिला ने खड़ा कर दिया ₹43 करोड़ का एम्पायर

Telegram Group Join Now

Online Business Idea: कहते हैं कि कुछ करने के लिए बस जज्बा चाहिए होता है। उम्र और संसाधन तो बस एक बहाना मात्र है। इसलिए आज हम आपको एक महिला की ऐसी स्टोरी बताने जा रहे हैं जिसने उस दौर में जीवन की एक नई शुरुआत की, अक्सर जब लोग रिटायरमेंट की सोचकर घर पर बैठ जाते हैं। हम बात मशहूर शेफ और यूट्यूबर निशा मधुलिका की कर रहे हैं।

टीचिंग छोड़ आई यूट्यूब पर

निशा मधुलिका मूलरूप से यूपी की रहने वाली हैं। लेकिन आज के समय में यूट्यूब पर पूरे देश के लिए एक बहुत ही बड़ा चेहरा बन चुकी हैं। लेकिन वो शुरुआती दिनों में एक टीचर थी। इसके बाद उनकी शादी को गई और अपने पति के साथ नोएडा शिफ्ट हो गई। नोएडा में उन्हें नौकरी करने घर से दूर जाना पड़ता था। इसलिए उन्होंने नौकरी को छोड़कर घर पर ही ट्यूशन देना शुरू कर दिया।

लेकिन ट्यूशन में उनका ज्‍यादा मन नहीं लगा इसलिए वो बोर होने लगी। ऐसे में उन्होंने एक ब्लॉग बनाने का सोचा। इसके बाद साल 2007 में उन्होंने एक ब्लॉग शुरू किया। ब्लॉग पर वो रोजाना खाने पीने की रेसिपी डालती है। जिसे लोग पढ़ते और सीखते। इसके बाद लोग कहने लगे कि आप हमें वीडियो बनाकर सिखाइए।

इसे भी पढ़िए: फार्मिंग करो तो इस किसान के जैसा, 90 दिनों में ही कर लेते हैं ₹3 लाख कमाई

13 साल पहले शुरू किया अपना यूट्यूब चैनल

जब ब्लॉग से काम नहीं चला तो निशा मधुलिका ने अपना एक यूट्यूब चैनल बना लिया। इसके बाद वो रोजाना अपनी रसोई में कुछ नया बनाती और इसके बाद उसकी वीडियो अपने चैनल पर डाल देती। उनका पहला वीडियो घर में गुलाब जल बनाने को लेकर यूट्यूब पर डाला हुआ है। इसके बाद देखते ही देखते उनके सब्सक्राइबर बढ़ने लगे जो कि आप डेढ़ करोड़ तक पहुंच चुके हैं। आज के समय में उनके सब्सक्राइबर देश ही नहीं विदेश में भी हैं।

ये नहीं पढ़ा आपने: महज पंद्रह सौ से हुई करियर की शुरुआत, अब करते हैं सालाना ₹3.5 करोड़ का टर्नओवर

सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 5 यूट्यूबर में शामिल

आज के समय में निशा मधुलकर ना केवल एक ब्लॉगर और यूट्बर हैं। बल्कि आज वो इस पेशे से अच्छी खासी कमाई भी करती हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक आज के समय में निशा मधुलकर यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 5 किएटर में शामिल हैं। निशा मधुलकर शुरूआत में खुद से ही वीडियो बनाती थी और उसे एडिट भी करती थी।

लेकिन जब उनकी कमाई बढ़ने लगी तो उन्होंने अपने घर की पहली मंजिल पर एक अलग से रसोई बना ली। जिसके अंदर वो केवल यूट्यूब के लिए काम करती हैं। इसके अलावा आज उनके पास एक पूरी टीम भी है। जो उनकी पूरी मदद करती है।

इसे भी पढ़िए: इस बिजनेस से आज कमाते हैं सालाना ₹500 करोड़, कभी किया था ₹24000 की नौकरी

मिल चुके हैं कई सम्मान

आज के समय में निशा मधुलकर को ना सिर्फ लोगों के बीच सम्मान मिलता है। बल्कि उन्हें कई बड़े मंचों पर भी पुरस्कार मिल चुके हैं। उन्हें 2012 में रेसिपी क्‍वीन ऑफ इंडिया और 2014 में यूट्यूब टॉप शेफ ऑफ इंडिया।

इसके अलावा 2016 में उन्हें वोडाफोन की तरफ से भी सम्मान मिल चुका है। आज के समय में काफी चैनलों पर भी उनके ब्लॉग प्रकाशित किए जाते हैं। इसके अलावा लोकसभा चैनल पर भी उनका इंटरव्यू प्रसारित किया जा चुका है।

ये नहीं पढ़ा आपने: हर सीजन होगी 30 हजार से ऊपर कमाई, देखें 1000 में शुरू होने वाले बिजनेस

कई घरेलु महिलाओं के लिए बनी प्रेरणा

निशा मधुलकर अपनी इस Online Business Idea के कारण आज महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। क्योंकि उन्होंने उम्र के एक ऐसे पड़ाव पर ये काम शुरू किया जहां से शायद आम लोग रिटायर होने की सोच लेते हैं। इसलिए वो चाहती हैं कि आज के समय में जो महिलाएं घर पर बैठीं हैं। वो खाली ना बैठकर कुछ काम करें। जिससे उनक मन भी लगा रहे और उनका शौक भी पूरा हो। क्योंकि ज्यादातर महिलाएं अपना जीवन चारदीवारी में बैठकर ही बिता देती हैं।

Leave a Comment