Pizza Hut Franchise Business Idea: आज के समय में हमारे देश में लगातार पिज्जा खाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसलिए अगर आज के समय में कोई इंसान Pizza Hut Franchise Business शुरू करता है तो उसकी कामयाबी एक तरह से निश्चित हो जाती है। लेकिन ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं होता है कि वो पिज्जा हट की फ्रेंचाइजी कैसे ले सकते हैं।
इसलिए आइए आज हम आपको अपनी इस पोस्ट में Pizza Hut Franchise Cost, Profit, Requirement आदि के बारे में पूरी जानकारी देते हैं। जिससे आप आसानी से Pizza Hut Franchise ले सकें और वहां पर अपना पिज्जा का बिजनेस शुरू कर सकें।
Pizza Hut Franchise Business Idea
आज के समय अगर आप सोच रहे हैं कि Pizza Hut Franchise कौन ले सकता है तो हम आपको बता दें कि मूलतः इसके लिए दो चीजें चाहिए। पहली चीज कि आपके पास पैसा हो जबकि दूसरी चीज आपके पास जमीन हो। अगर आपके पास ये दोनों चीजें हैं तो आप आसानी से Pizza Hut Franchise ले सकते हो और वहां पर अपना काम शुरू कर सकते हो।
जरूर पढ़ें: अगले 1 महीना में स्टार्ट करें यह तोड़फोड़ बिजनेस, पूरे ₹5 लाख होगी कमाई
Pizza Hut Franchise Business Cost और Requirements
आइए अब हम आपको Pizza Hut Franchise लेने के लिए Cost और Requirements की जानकारी देते हैं जो कि आपके पास सबसे जरूरी होनी चाहिए। क्योंकि अगर आपके पास ये चीजें नहीं होंगी तो आप Pizza Hut Franchise चाहते हुए भी नहीं ले सकते हो।
बड़े आकार की जमीन
Pizza Hut Franchise लेने के लिए आपके पास सबसे जरूरी चीज है कि आपके पास जमीन हो। इसमें आपके पास 1 हजार से लेकर 3 हजार स्क्वायर फीट तक जमीन होनी चाहिए। ताकि आप वहां आसानी से अपना पिज्जा हट खोल सको और साथ में लोगों के बैठने की व्यवस्था कर सको। लेकिन अगर आपके पास जमीन नहीं है तो आप किराए पर भी ले सकते हो।
जरूरी दस्तावेज
इसके बाद जरूरी है कि आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज भी हों। जो कि आपको पिज़्ज़ा हट कंपनी को भेजने पड़ते हैं। क्योंकि बिना दस्तावेजों के कंपनी को आप कुछ भी साबित नहीं कर सकते हो। जिन दस्तावेजों की आपको जरूरत पड़ेगी उनकी लिस्ट हमने आपको नीचे दी है।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास से जुड़ा दस्तावेज
- रेंट एग्रीमेंट या जगह का मालिकाना हक
- GST नंबर
3 से 5 कर्मचारी
आपको पता होगा कि किसी भी Pizza Hut Franchise पर कई लोग काम करते हैं। जिसमें कोई इंसान बिल काटता है तो कोई इंसान खाना बनाने का काम करता है। इसके अलावा कोई इंसान खाना लोगों को देने का काम करता है। इसलिए जरूरी है कि आपके पास 4 से 6 कर्मचारी हों। जो कि आपके पिज्जा हट पर आने वाले लोगों को खाना दे सकें।
डिलीवरी के लिए दो पहिया वाहन
आज के समय में काफी सारे लोग ऑनलाइन भी पिज्जा ऑर्डर करते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आपके पास एक से दो मोटरसाइकिल हों। जिनकी मदद से अगर कोई इंसान ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर करता है तो तुरंत पहुंचा सके। क्योंकि अगर आपकी सर्विस अच्छी होगी तो काफी सारे लोग रोजाना आपको ऑनलाइन भी पिज्जा ऑर्डर करेंगे।
10 से 15 लाख रुपए का खर्च
Pizza Hut Franchise लेने के लिए सबसे अहम चीज है पैसा। इसलिए आपके पास पैसा होना बहुत ही जरूरी है। इसमें आपको 2 से 3 लाख रुपए Pizza Hut Franchise Business Cost के रूप में देने होंगे। इसके अलावा आपको जगह पर सामान खरीदने और अन्य चीजों के लिए पैसे देने होंगे।
इसी तरह से अगर आपके पास अपनी जमीन नहीं है तो आपको जमीन का किराया भी देना होगा। इसलिए आपके पास कम से कम 10 से 15 हजार अवश्य हों। हालांकि, आप चाहें तो लोन भी ले सकते हो।
बिजनेस करने की समझ
इन सब चीजों के साथ जरूरी है कि Pizza Hut Franchise को चलाने के लिए आपके पास एक सही बिजनेस की समझ हो। ताकि आप आसानी से इस बिजनेस को चला सके और उसके अंदर फायदा कमा सकें। क्योंकि बिजनेस करना और चलाना दोनों में काफी ज्यादा फर्क है।
ये भी पढ़ें: इन स्मॉल बिजनेस में लगाएं ₹2 हजार, पहले सप्ताह से ही आने लगेंगे पैसे
Pizza Hut Franchise Business Apply Process | कैसे ले पिज़्ज़ा हट का फ्रैंचाइज़ी यहाँ देखें तरीका
आइए अब हम आपको Pizza Hut Franchise के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का सही तरीका बताते हैं। जिसकी मदद से आप घर बैठे Pizza Hut Franchise के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं और आने वाले समय में Pizza Hut Franchise खोल सकते हैं।
- Pizza Hut के इस Join Our Family लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा। जहां पर आपसे काफी सारी जानकारियां मांगी जाएंगी।
- इसके बाद आपको अपना नाम, फोन नंबर, कॉल करने का सही समय और अपना पता भरना होगा।
- इसके बाद आपको बताना होगा कि आप पिज्जा हट के साथ किन चीजों पर काम करना चाहते हो, साथ ही आप इस काम के लिए कितना पैसा लगा सकते हो।
- इसके बाद आपको सारी जानकारी भरकर अपना फॉर्म Submit कर देना होगा।
- इसके बाद आपके पास आपके दिए समय के हिसाब से Pizza Hut की तरफ से फोन आएगा। उस दौरान आपको उनको पूरी जानकारी देनी होगी। जिसके बाद Pizza Hut Franchise का निर्णय किया जाएगा।
- अगर आपको फिर भी किसी तरह की समस्या होती है तो आप पिज्जा हट के हेल्पलाइन नंबर 18002022022 पर कॉल कर सकते हो।
जरूर पढ़ें: सिर्फ ₹6000 लगाओ ₹70000 प्रॉफिट कमाओ, Amazon के साथ शुरू करें ये फ्यूचर बिजनेस
Pizza Hut Franchise Department से कब आएगा कॉल?
अगर हम इस बात की बात करें कि फार्म भरने के कितने दिन बाद आपके पास कॉल आता है तो हम आपको बता दें कि यह कई चीजों पर निर्भर करता है। जैसे कि आप जिस इलाके में Pizza Hut Franchise लेना चाहते हैं क्या वहां पहले Pizza Hut Franchise है। साथ ही वो इलाका कैसा है।
अगर Pizza Hut की टीम को लगेगा कि हां यहां पर Pizza Hut Franchise की जरूरत है तो आपको एक सप्ताह के बाद ही कॉल आ जाएगा। अन्यथा उनकी टीम का कॉल आने में लंबा समय भी लग सकता है।
ये भी पढ़ें: सबसे कम फीस में मिल जाएंगे ये धमाल फ्रेंचाइजी, जगह कम और लाखों में कमाई
Pizza Hut Franchise Business Profit
अगर हम इस बात की बात करें कि अगर आप एक पिज़्ज़ा हट की फ्रैंचाइज़ी खोल लेते हो तो उससे आपकी कितनी कमाई हो सकती है। तो हम आपको बता दें कि यह चीज कई चीजों पर निर्भर करती है। जैसे कि आपके आस पास पिज्जा की दूसरी दुकानें कितनी है।
इसके अलावा आपकी सर्विस और रेट कैसा है। लेकिन अगर आप बिजनेस की सही समझ रखते हैं Pizza Hut Franchise Business Idea में कभी मार नहीं खा सकते हैं। क्योंकि आने वाले समय में Pizza की मांग लगातार बढ़ने ही वाली है। इसलिए सही सर्विस देने पर फोकस करें। कमाई खुद ही बढ़ती जाएगी।