8 Trusted Aadhaar Card Loan Apps: नो रिस्क आधार कार्ड पर ₹50,000 का पर्सनल लोन, सबसे बेस्ट ऐप देखिए

Telegram Group Join Now

Aadhaar Card Loan Apps: आज के समय में आधार कार्ड पर लोन लेना बेहद ही आसान है। लेकिन काफी सारे लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है। ऐसे में वो लोग किसी भी तरह से Aadhar Card Loan Apps के बारे में नहीं जानते हैं। 

इसलिए अगर आप भी समझना चाहते हो कि आधार कार्ड लोन 50,000 ऐप कौन से हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए।

अपने इस लेख में हम आपको 8 लोन ऐप के बारे में जानकारी देंगे जो कि आपको केवल और केवल आधार कार्ड के ऊपर लोन देने का का काम करेंगी।

Aadhaar Card Loan App योग्यता

अगर आप आधार कार्ड लोन ऐप की मदद से लोन लेना चाहते हो तो उसके लिए जरूरी है कि आप आधार कार्ड लोन लोन लेने के लिए योग्य हों। आइए एक बार हम आपको योग्यता की जानकारी दे देते हैं।

  • आप भारत के नागरिक हों।
  • आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड हो।
  • आपका किसी एक बैंक में खाता हो।
  • आप कहीं पर नौकरी करते हो या आपका कोई व्यापार हो।
  • आपका सिबिल स्‍कोर 750 से अधिक हो।
  • आपके पास एक मोबाइल और ईमेल हो।

ये भी पढ़ें: तुरंत लोन लेने वाला ऐप, सिर्फ 10 मिनट में 500000 तक Personal Loan बैंक खाते में

आधार कार्ड लोन ऐप जरूरी दस्‍तावेज

आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। क्योंकि इनके बिना आप ऑनलाइन आधार कार्ड पर किसी भी तरह से लोन नहीं ले सकते हो।

  • आधार कार्ड।
  • पैन कार्ड।
  • बैंक पासबुक की पिछले छह महीने की एंट्री।
  • आपकी पिछले तीन महीने की सैलरी स्लिप।
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर।

यह भी पढ़ें: ₹2000 Loan On Aadhar Card – आधार कार्ड पर 2000 का लोन, बस यहाँ करें अप्लाई

8 Best Aadhar Card Loan Apps 2024 – इन ऐप में आधार कार्ड पर ₹50,000 का पर्सनल लोन तत्काल मिलता है

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि Trusted Aadhar Card Loan Apps कौन कौन से हैं। जिनकी मदद से आप आसानी से लोन ले सकते हो। इसके अलावा उनकी ब्याज दरें और लोन की समय-सीमा क्या है। ताकि आप अपने लिए एक अच्‍छे लोन ऐप का चुनाव कर सकें।

1. Buddy Loan – Best Aadhar Card Loan App

आधार कार्ड लोन ऐप में हम आपको सबसे पहले Buddy Loan ऐप के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। यह एक काफी शानदार लोन ऐप है। जिसे आप प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप की खास बात ये है कि यहां पर आपको 5 हजार रुपए से लेकर 15 लाख रुपए तक का लोन आसानी से मिल सकता है।

अगर आपको लंबे समय के लिए लोन चाहिए तो आपको यहां से आसानी से मिल सकता है। क्योंकि यहां पर आपको पूरे 5 साल के लिए आसानी से लोन मिल सकता है। जो कि आपको 12 प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा।

Buddy Aadhar Card Loan App से जुड़ी जानकारी
लोन अमाउंट5,000 To 15 Lakh
समय सीमा6 Month 5 Year
ब्याज दर12 %
प्रोसेसिंग फीस2 %
ऐप की रेटिंग4.5
कुल डाउनलोड10 Million – Google Play Store
नोट: आवेदन के दौरान लोन अमाउंट और ब्याज दरों में बदलाव संभव है।

2. Paysense

आधार कार्ड लोन 50,000 ऐप के लिए यह लोन एप्लीकेशन भी काफी अच्‍छी है। इसके अंदर आपको एक साथ 5 लाख रुपए तक आसानी से लोन मिल सकता है। इसलिए आपको किसी भरोसेमंद एप्लीकेशन की तलाश है जहां पर आपको बहुत ही कम ब्याज दर में बड़ी मात्रा में लोन मिल जाए तो आप इस एप्लीकेशन के साथ जा सकते हैं।

लोगों ने इस ऐप को प्‍ले स्‍टोर पर काफी अच्छी रेटिंग दी है। साथ ही यह एप्लीकेशन काफी छोटी है। इसलिए आपके फोन में आसानी से काम कर जाएगी। इसलिए आधार कार्ड लोन ऐप में आप इस एप्लीकेशन के साथ भी जा सकते हो।

Paysense आधार कार्ड लोन ऐप से जुड़ी जानकारी
लोन अमाउंट5,000 से 5 Lakh
समय सीमा24 Month
ब्याज दर14% To 36%
प्रोसेसिंग फीसAccording To Loan Amount
ऐप की रेटिंग3.3
ऐप के डाउनलोड10 Million

3. MoneyTap Aadhaar Card Loan App

5 लाख रुपए तक का लोन लेने के लिए यह एप्लीकेशन भी काफी अच्‍छी है। इसलिए अगर आप चाहें तो इस एप्लीकेशन की मदद से भी आसानी से लोन ले सकते हो। हालांकि अगर आप इस ऐप से लोन लेते हैं तो आपको यहां पर 12 से 36 प्रतिशत तक ब्याज दर देखने को मिलेगी।

लेकिन अच्छी बात ये है कि यहां पर आपको 3 साल तक के लिए आसानी से लोन मिल जाएगा। इसलिए आप इस एप्लीकेशन की मदद से भी केवल आधार कार्ड की मदद से लोन ले सकते हो।

MoneyTap Loan App से जुड़ी जानकारी
लोन अमाउंट3,000  to 5 Lakh
समय सीमा3 Month to 36 Month
ब्याज दर12% To 36%
प्रोसेसिंग फीस0% To 7%
ऐप की रेटिंग4.0
ऐप के डाउनलोड10 Million
नोट: आवेदन के दौरान लोन अमाउंट और ब्याज दरों में बदलाव संभव है।

4. Money View

आधार कार्ड लोन ऐप के लिए Money View एप्लीकेशन भी काफी शानदार है। इसलिए आप अगर चाहें तो इस एप्लीकेशन के साथ भी जा सकते हो। इस एप्लीकेशन के अंदर आपको 10 लाख रुपए तक का लोन आसानी से मिल जाएगा। जो कि आमतौर पर दूसरी किसी एप्लीकेशन के अंदर नहीं दिया जाता है। जबकि यहां पर आपको 3 महीने से लेकर 5 साल तक के लिए आसानी से लोन मिल जाएगा।

जो कि इसका सबसे शानदार फीचर है। लेकिन अगर आपका सिबिल स्‍कोर खराब है तो संभव है कि आपको यहां से लोन ना मिले। इसलिए अगर आपका सिबिल स्कोर सही है तो भी आप यहां से लोन लें।

Money View Aadhar Card Loan App
लोन अमाउंट5,000 1o 10 Lakh
समय सीमा3 Month To 5 Year
ब्याज दर10% To 39%
प्रोसेसिंग फीसDepend On Amount
ऐप की रेटिंग4.8
ऐप के डाउनलोड50 Million

5. NIRA Aadhar Card Loan App

कम मात्रा में लोन लेने के लिए यह एप्लीकेशन भी काफी शानदार है। क्योंकि यहां पर आपको 5 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक आसानी से लोन मिल सकता है। इसलिए अगर आपको कम मात्रा में और केवल 2 साल के अंदर तक ही लोन चाहिए तो आप इस एप्लीकेशन के साथ जा सकते हैं।

क्योंकि यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जहां पर आपको 24 से 36 प्रतिशत के बीच ब्याज दर देखने को मिलती है। सही इस एप्लीकेशन की 4.2 की शानदार रेटिंग है। जिससे आप समझ सकते हैं कि आज के समय में यह एप्लीकेशन काफी शानदार है। इसलिए आप आधार कार्ड लोन ऐप के लिए इस एप्लीकेशन से भी लोन ले सकते हो।

NIRA आधार कार्ड लोन ऐप से जुड़ी जानकारी
लोन अमाउंट5,000 To 1 Lakh
समय सीमा91 Days To 24 Months
ब्याज दर24% To 36%
प्रोसेसिंग फीस2% To 7%
ऐप की रेटिंग4.2
ऐप के डाउनलोड10 Million
नोट: आवेदन के दौरान लोन अमाउंट और ब्याज दरों में बदलाव संभव है।

6. KreditBee

अगर आप कोई ऐसी एप्लीकेशन तलाश रहे हैं जिसे अब तक काफी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हो तो हम आपको बता दें कि यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसे अब तक 50 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। जबकि इसे 4.5 की शानदार रेटिंग दी है। इसलिए अगर आप चाहें तो इस एप्लीकेशन के साथ भी जा सकते हो।

इसलिए अगर आपको फिलहाल केवल 36 महीने तक के लिए लोन चाहिए तो आप इस एप्लीकेशन की मदद से भी आसानी से ले सकते हो। जो कि काफी अच्‍छी है। क्योंकि लोगों ने इस एप्लीकेशन के लिए काफी अच्छे कमेंट किए हैं।

KreditBee Loan App
लोन अमाउंट1,000 To 5 Lakh
समय सीमा3 Month To 36 Month
ब्याज दर17% To 30%
प्रोसेसिंग फीसDepend on Loan Amount
ऐप की रेटिंग4.5
ऐप के डाउनलोड50 Million

7. mPokket – सिंपल आधार कार्ड लोन ऐप

अगर आप स्कूल या कॉलेज जाने वाले छात्र हैं और आपको इस समय किसी तरह की पैसों की जरूरत है तो आपके लिए यह एप्लीकेशन काफी अच्छी है। क्योंकि यहां पर आपको कम ब्याज दर पर बिना किसी कागज के आसानी से लोन मिल सकता है। लेकिन यहां पर आपको केवल 500 रुपए से लेकर 30 हजार रुपए तक का लोन मिल सकता है।

जबकि खास बात ये है कि यहां पर आप केवल 4 महीने तक के लिए लोन ले सकते हो तो फिर वापिस भुगतान कर सकते हो। क्योंकि यहां पर आपको केवल 4 प्रतिशत महीने का ही ब्याज देना होगा। जो कि स्कूल और कॉलेज के छात्र आसानी से दे सकते हैं। जबकि एक खास बात ये है कि यहां पर आपको कागज भी केवल नाममात्र देने होंगे।

mPokket Loan App से जुड़ी जानकारी
लोन अमाउंट500 Rupees To 30,000
समय सीमा4 Month
ब्याज दर0% To 4%
प्रोसेसिंग फीस200 Rs
ऐप की रेटिंग4.4
ऐप के डाउनलोड10 Million
नोट: आवेदन के दौरान लोन अमाउंट और ब्याज दरों में बदलाव संभव है।

8. InCred

अगर आप 10 लाख रुपए तक का लोन चाहते हैं तो आप इस एप्लीकेशन के साथ जा सकते हो। क्योंकि यहां पर आपको 60 महीने तक के लिए आसानी से लोन मिल सकता है। इसलिए अगर आपको एक अच्छी एप्लीकेशन चाहिए। जहां पर सबसे कम झंझट के अदंर आपको आसानी से लोन मिल जाए तो आप इस एप्लीकेशन के साथ जाएं।

इस एप्लीकेशन की खास बात ये है कि यहां पर लोन के लिए आवेदन करने का तरीका एकदम आसान है। इसलिए जब आप लोन के लिए आवेदन करेंगे तो आपको किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इससे कम पढ़े लिखे लोग भी यहां से आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

InCred आधार कार्ड लोन ऐप से जुड़ी जानकारी
लोन अमाउंटUpto 10 Lakh
समय सीमा3 to 60 Month
ब्याज दर16% To 60%
प्रोसेसिंग फीसDepend on Loan
ऐप की रेटिंग4,3
ऐप के डाउनलोड1 Million

Aadhar Card Loan App में आवेदन करने की प्रक्रिया

आधार कार्ड लोन ऐप से लोन लेने के लिए जरूरी है कि आपको पता हो कि आधार कार्ड से लोन लेने के लिए उसकी आवेदन प्रक्रिया क्‍या है। इसलिए आइए अब हम आपको स्‍टेप बाई स्‍टेप (Step By Step) जानकारी देते हैं कि आधार कार्ड लोन ऐप से लोन लेने के लिए आपको आवेदन कैसे करना है।

  1. सबसे पहले आपको अपने फोन में आधार कार्ड लोन ऐप को डाउनलोड करना है। जिससे आप लोन लेना चाहते हो।
  2. इसके बाद आपको वहां पर अपने मोबाइल नंबर से ऐप के अंदर अकाउंट और पासवर्ड बनाना होगा।
  3. अब आपको अपनी पसंद का लोन चुनना होगा जो कि आप लेना चाहते हो।
  4. इसके बाद आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी। जो कि आपको भरनी होगी। इसमें आपकी सैलरी, नाम, पता और लाने कितना चाहिए और कितने समय के लिए चाहिए वगैरह वगैरह।
  5. इसके बाद आपकी जानकारी के आधार पर दिखाया जाएगा कि आपको फिलहाल कितने तक का लोन मिल सकता है।
  6. अब आपको उसके अंदर रहकर कोई एक मात्रा चुननी होगी और आगे बढ़ जाना होगा।
  7. इसके बाद आपको दस्‍तावेज अपलोड करने होंगे। जो कि एकदम साफ और सही सही हों।
  8. अब आपको Video KYC के लिए एक दिन और समय चुनना होगा।
  9. इसके बाद आपके पास ऐप की तरफ से एक वीडियो कॉल आएगी। आपको उस दौरान लोन से जुड़ी सारी जानकारी देनी होगी।
  10. अगर आपकी दी गई जानकारी से वो लोग संतुष्ट होते हैं तो कुछ समय बाद ही आपका लोन पास कर दिया जाएगा। जिसे आप अपने बैंक से निकलवा सकते हो।

ये भी पढ़ें: Best 7 Days Loan App List – बिना शर्त 7 दिन के लिए 0 ब्याज पर लोन पाए

कुछ अन्य जानकारी

आधार कार्ड लोन 50,000 ऐप कितनी देर में पास हो जाता है?

ऑनलाइन लोन केवल केवल 5 मिनट के अंदर भी पास हो सकता है। लेकिन उसके लिए आपके सभी दस्तावेज और सिबिल स्कोर सही होना चाहिए।

आधार कार्ड लोन ऐप की ब्याज दर क्या होती है?

लोन की ब्याज दर आपके सिबिल स्कोर के आधार पर तय होती है। इसलिए जरूरी है कि आपका सिबिल स्कोर अच्छा हो।

किन लोगों को Aadhaar Card Loan App में अप्रूवल नहीं मिलता है?

जिन लोगों का सिबिल स्कोर खराब होता है या जिनके पास दस्‍तावेजों की कमी होती है उन लोगों का लोन आसानी से पास नहीं होता है।

सभी ऐप में ले सकते हैं आधार कार्ड पर 50,000 का लोन

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि आधार कार्ड लोन ऐप कौन से हैं। साथ ही उनकी ब्याज दरें क्या हैं और उनसे आप 50,000 से लेकर कितना लोन ले सकते हो। इन सब चीजों को समझने के बाद आप आसानी से इनमें से किसी एक एप्लीकेशन को डाउनलोड कीजिए।

इसके बाद आप यहां से आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। बस ध्यान इस बात का रखिए कि Aadhaar Card Loan App में अप्लाई करना बेहद आसान है। लेकिन आगे चलकर उसे चुकाना भी पड़ता है।

Leave a Comment