Unique Business Idea: इस बन्दे ने किया जानदार बिजनेस, ₹1 लाख की पूंजी से कर रहा है ₹45000 महीना कमाई

Telegram Group Join Now

Unique Business Idea: अगर आपका बिजनेस करने वाला Mind है तो आप बहुत कम इन्वेस्टमेंट के साथ भी अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते हैं और कहीं से किसी भी जगह पर शुरू कर सकते हैं। ऐसे बहुत सारे बिजनेस होते हैं जो केवल शहरों में ही बढ़िया चल सकते हैं, तो वहीं पर कुछ बिजनेस ऐसे भी होते हैं जो गांव में रहकर भी किए जा सकते हैं।

ऐसा ही एक बिजनेस छतरपुर जिले के रहने वाले माहेश्वरीदीन पाल ने शुरू किया है, और वे ₹100000 की पूंजी लगाकर हर महीने 45000 रुपए महीना कमाई कर रहे है। तो आइए जानते हैं कि इन्होंने कौन सा जानदार बिजनेस शुरू किया है जिससे ये इतनी बेहतरीन कमाई कर रहे हैं।

Unique Business Idea

अगर आप गांव में रहते हैं तो कम लागत के साथ एक स्थाई बिजनेस शुरू कर सकते हैं। छतरपुर जिले के गहबरा गांव के रहने वाले महेश्वरदीन पाल भी कर रहे हैं। यह बिजनेस तेल की चक्की का है। माहेश्वरदीन पाल पिछले 10 सालों से तेल चक्की का बिजनेस कर रहे हैं और इससे हर महीने अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं।

यह भी पढ़ें: अगले 3 दिन में घर बैठे शुरू करें यह बिजनेस, 15 नवंबर तक हो जाएगी ₹65,000 कमाई

1 लाख में खरीदी थी मशीन

माहेश्वरदीन ने 10 साल पहले इस बिजनेस को शुरू किया था। उन्होंने पहले आटा चक्की लगाई और उसके बाद उन्हें तेल की चक्की लगाने का विचार आया। तीन फेस की तेल की चक्की इन्होंने 1,15,000 में खरीदी है। हालांकि आज के समय में इन मशीनों की कीमत बढ़ गई है, परंतु आज भी यह एक फायदेमंद बिजनेस है।

यह भी पढ़ें: मामूली रुपये की लागत से 120 दिन में बंपर कमाई, इसी नवंबर में करें शुरू

तेल चक्की बिजनेस से कमाता है इतना

तेल की चक्की लगाने में शुरुआत में खर्च काफी आता है। लेकिन इसके बाद आपका मुनाफा होना शुरू हो जाता है। इस सेटअप को लगाने के लिए आपको केवल एक बार पैसा लगाना पड़ता है, फिर आपके पास ग्राहक आते हैं, तो आपकी रोजाना अच्छी कमाई होने लगती है। 

माहेश्वरदीन बताते हैं कि उनके पास दिन के 10 से 12 लोग तेल पिराने के लिए आते हैं और इसलिए उन्हें दिन रात चक्की लगानी पड़ती है यानी कि उनका बिजनेस लगातार चलता रहता है। इस प्रकार से वह महीने का लगभग 45000 रुपए कमा लेते हैं।

यह भी पढ़ें: सिर्फ ₹24000 की पूंजी और 80 थैला से प्रतिवर्ष ₹6 लाख से ज्यादा कमाई

एक ही मशीन में अलग-अलग प्रकार के तेल निकालने की सुविधा

यह चक्की केवल सरसों का तेल निकालने के लिए ही नहीं है बल्कि इसमें अलसी का तेल, मूंगफली का तेल और नारियल इत्यादि सबका तेल भी बहुत ही आसानी से निकाला जाता है। इन तेलों की गांव में हमेशा मांग बनी रहती है। तेल चक्की को लगाने का सबसे अच्छा फायदा यही है कि यह अलग-अलग फसलों का तेल निकालने में सहायक होते है।

Leave a Comment