Money Earning Idea: सोशल मीडिया पर अजूबा काम करके प्रतिमाह 2 लाख कमाई, क्या करती है यह महिला?

Telegram Group Join Now

Money Earning Idea: आप यह तो जानते ही होंगे कि सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म है जिन पर आप बढ़िया कमाई कर सकते हैं, पर क्या कभी आपने यह सोचा है कि आप एक Simple सा काम करके हर महीने ₹200000 तक की कमाई कर सकते हैं।

अमेरिका की सोशल मीडिया स्ट्रैटेजिस्ट जेडे पावेल ने लिंक्डइन के माध्यम से कुछ ऐसा काम किया है जिससे वह हर महीने ₹200000 तक की कमाई कर रही है। आइये इस Money Earning Idea के माध्यम से जाने कि वह क्या काम करके महीने में लाखों की कमाई कर रही है।

Money Earning Idea

जेडे पॉवेल अमेरिका की रहने वाली एक Social Media Strategist है। इन्होंने LinkedIn पर Post करके पैसा कमाने का एक Surprising तरीका खोज निकाला। Delta Airlines इत्यादि जैसे बड़े ब्रांड के लिए काम करने के बाद इन्होंने कभी नही सोचा था कि LinkedIn भी इनके लिए कमाई का जरिया बन सकता है।

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए, सिर्फ 7 दिन में शुरू करें कमाई

सोशल मीडिया पर अजीब तरीके से कमाई

पॉवेल अपने Corporate Experience के आधार पर Linkedin पर पोस्ट करती थी जो कि इनके फॉलोवर्स और Former Client को काफी पसंद आती थी।

इनके जीवन मे Turning Point तब आया जब एक सोशल मीडिया मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म Sprout Social ने पॉवेल को इनके LinkedIn Page पर अपने एक इवेंट के लिए Sponsored Post बनाने के लिए $1000 ऑफर किए। यहाँ पर पॉवेल के मन मे ख्याल आया कि क्यों न वह LinkedIn पर अपनी उपस्थिति को बढ़िया Profitable Venture में बदले।

यह मत छोड़िये: घर बैठे गूगल से पैसे कैसे कमाए, बड़े आराम से ₹26000 महीना

9-5 जॉब छोड़ शुरू किया अपना एजेंसी

पॉवेल ने 2022 में The Em Dash Co. के नाम से खुद की Agency Launch की। वह अपनी 9 to 5 की जॉब से छुटकारा पाना चाहती थी और एक Money Earning Idea की तलाश कर रही थीं। शुरुआत मे LinkedIn से ज्यादा इनकम न होने के कारण पॉवेल अपनी देनदारिया देने, बिल देने, Business के खर्च निकालने में भी नाकामयाब रही।

ये भी पढ़ें: फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए, होगी मोटी कमाई, 0 इन्वेस्टमेंट से करें शुरू

सालाना कमाती है 22 लाख रुपये

CNBC Make It से बातचीत के दौरान पॉवेल बताती है कि “LinkedIn पर Brands के साथ Partnership ने मुझे सच मे बचा लिया और मुझे Bill का भुगतान करने लायक बना दिया”। इस साल पॉवेल ने LinkedIn Account के माध्यम से $27000 यानि 22.70 लाख रुपए कमाए है।

यह मत छोड़िये: Earn Money By Writing Stories – कहानियां लिखें और रोजाना के 460 रुपये कमाए

पॉवेल ने बताया अपनी सफलता का रोज

पॉवेल का कहना है कि “ लोग Brands से कहीं अधिक लोगों पर विश्वास रखते हैं”। ग्राहक अब अच्छे से वाक़िफ़ होते हैं कि कब मार्केटिंग की जा रही है।”  एक PR फर्म Matter Communication के सर्वे के अनुसार 2:3 US Consumer Influencer या दोस्तों से Recommendation लेना अधिक prefer करते हैं।

पॉवेल बताती है कि Money Earning Idea के लिए LinkedIn उनके लिए उनकी पसंद का प्लेटफार्म है। वह इस पर पूरी Dedication के साथ काम करती है। वह ऐसे कंटेंट तैयार करती है जो Young प्रोफेशनल के Thoughts पर Fit बैठते हो। इसी प्रकार से पॉवेल ने Brands तक अपनी पहुंच बनाई और धीरे धीरे अपने Business को बढ़ाती गई। हालांकि अभी भी बढ़ा ही रही है।

ये भी पढ़ें: 1000 रुपए रोजाना कैसे कमाए, इन तरीकों से हर दिन ₹1000 कमाई

ऐसे चलता है लिंक्डइन पर अपना काम

पावेल के Money Earning Idea के लिए अनुसार LinkedIn पर अपना काम चलाने के फायदे और नुकसान दोनों ही है। उनके अनुसार-

  • लिंक्डइन पर काम करने की कोई बंधवा टाइमिंग नहीं होती। इसकी Flexibility उन्हें काफी पसंद है।
  • फ्रीलांसिंग काम होगा या नहीं इसकी स्पष्टता नहीं है।
  • काम करने के बाद पेमेंट कब आएगी या पैसा कब प्रोसेस होगा, इसकी स्पष्टता नहीं होती।

Leave a Comment