Evergreen Business Idea: सिर्फ ₹10 में लेकर 50 रुपये में बेचो, घर बैठे करो और कमाओ ₹34000 महीना

Telegram Group Join Now

Evergreen Business Idea: आज के समय में काफी सारे बिजनेस हैं। जो कि लोग आसानी से कर सकते हैं। लेकिन आज हम आपको जिस बिजनेस के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं वो वाकई में उनसे काफी अलग है। इसलिए अगर आपके पास पैसा नहीं है और बिजनेस में आना चाहते हो तो आपको इसके बारे में अवश्य जानना चाहिए। क्योंकि इस बिजनेस के अंदर घाटे की संभावना बिल्कुल ना के बराबर है।

Evergreen Business Idea

अगर हम उस यूनिक बिजनेस की बात करें तो उस बिजनेस को आप एक तरह से OLX मॉडल का कह सकते हैं। इसके अंदर आपको लोगों के घरों से ऐसी चीजों को उठाना होगा जो कि इस समय उनके काम का नहीं है। जैसे कि लोगों के घर पर कई बार बेड, टीवी, प्रैस, मिक्सी और अन्य चीजें काम की नहीं रहती हैं।

ऐसे में आप चाहें तो उन चीजों को अपनी दुकान पर लाकर रख सकते हो। इसके बाद जिस किसी इंसान को भी पुरानी चीज चाहिए हो आप उसे वो चीज बेच दें। इससे बीच में कमीशन आपकी कमाई हो जाएगी।

उदाहरण के साथ समझें,

मान लीजिए आपकी कॉलोनी के शर्मा जी के पास एक पुराना टीवी है। क्योंकि वो अब नया टीवी खरीद लाए इसलिए वो उनके घर बेकार पड़ा है। आपने शर्मा जी से बात की और शर्मा जी ने कहा कि ये टीवी वो 10 हजार रुपए का दे देंगे। जबकि टीवी नया ही है।

इसके बाद उसे उठाकर आप ले आए। इसके बाद आपके पास वर्मा जी आते हैं और कहते हैं कि उनको कोई टीवी चाहिए। आपने शर्मा जी का टीवी दिखा दिया। वो उन्हें पसंद आ गया। इसके बाद आपने उनसे उस टीवी के 15 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद आपने 10 हजार शर्मा जी को दे दिए। जबकि 5 हजार अपना कमीशन रख लिया।

यह भी पढ़ें: गज़ब बिजनेस, सिर्फ 20 बाल्टी और 10 दिन का समय, हो जाएगी ₹12000 कमाई

ऐसे इलाकों में खूब चलेगा यह बिजनेस

ये बिजनेस (Evergreen Business Idea) अमीर और गरीब लोगों से आपस में जुड़ा है। इसलिए आपको हमेशा अमीर लोगों के घर से सामान उठाना होगा और उसे गरीब लोगों के बीच में बेचना होगा। इसलिए बेहतर होगा कि आप जहां पर अपनी दुकान या गोदाम खोलें वो मध्यम वर्गीय परिवारों के बीच में हो।

जबकि सामान उठाने के लिए आपको अमीर लोगों के बीच में जाना होगा। क्योंकि अमीर लोग अक्सर नया सामान खरीदते रहते हैं। जबकि सामान्य लोग कम पैसों में अच्छा सामान तलाशते रहते हैं। अगर आप इन दोनों लोगों की नब्ज पकड़ लेते हैं तो आपकी अच्‍छी कमाई हो सकती है।

यह भी पढ़ें: लड़की ने सिर्फ ₹300 लेकर छोड़ा घर, रोड पर गुजारी रातें, अब है ₹90 करोड़ का बैंक बैलेंस

छोटे स्तर पर भी कर सकेंगे ठीक-ठाक कमाई

अगर आप ये बिजनेस शुरू करते हैं तो इससे आपकी अच्‍छी कमाई हो सकती है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपका संपर्क लोकल इलाके में अच्छा हो। साथ ही आपको लोगों से अच्छे से बात करनी आती हो। क्योंकि बिना लोगों से बात किए आप इस बिजनेस को कामयाब नहीं कर सकते हो।

लेकिन अगर आप ये Evergreen Business Idea छोटे स्तर पर भी शुरू करते हो तो इससे आपकी हर महीने कम से कम 20 से 30 हजार रुपए आराम से कमाई हो जाएगी। बस आपको ये देखना होगा कि आपको हमेशा कम लागत में सामान खरीदना होगा और ज्यादा से ज्यादा कीमत में बेचना होगा।

Leave a Comment