Okra Farming Business Idea: हमारे देश में आज भी काफी सारे किसान ऐसे हैं जो कि केवल किसानी से ही अच्छा पैसा कमा लेते हैं। लेकिन ज्यादातर लोगों को उसके बारे में जानकारी नहीं होती है। इसलिए वो लोग हमेशा ये बात सोचकर दूर हट जाते हैं कि आज के समय में किसानी में कोई फायदा नहीं है।
आज भी हम आपको अपनी इस पोस्ट में यूपी के लखीमपुर के एक ऐसे ही किसान की कहानी बताने जा रहे हैं। जिसने बेहद कम समय में खूब सारा पैसा कमाया है। क्योंकि उसने भी दूसरों से कुछ अलग और हटकर किया है।
कौन आदमी कर रहा है यह बिजनेस?
अगर हम उस किसान की बात करें तो उस किसान का नाम है हृदय सिंह। ये किसान यूपी के लखीमपुर में रहते हैं। पहले ये सामान्य सी फसलें उगाई करते थे। लेकिन उसके अंदर कोई खास फायदा नहीं होता था। कई बार तो मौसम की मार के चलते उन्हें नुकसान तक उठाना पड़ता था। इसलिए वो हमेशा सोचते रहते थे कि कुछ अलग किया जाए। जिससे अच्छा मुनाफा हो।
यह भी जानें: सिर्फ 4 घंटा देकर करती है ₹14 लाख महीना कमाई, कॉलेज डिग्री भी नहीं है इस महिला के पास
Okra Farming Business Idea
इसके बाद किसान हृदय सिंह ने भिंडी की खेती (Okra Farming Business) शुरू की। आज उनके पास चार बीघा जमीन है। जिसके अंदर वो केवल भिंडी की खेती करते हैं। वो इसके अंदर भिंडी को उगाते हैं और फिर इसके बाद वो उसे बाजार में बेच आते हैं। जिससे उनकी अच्छी कमाई हो जाती है। खास बात ये है कि भिंडी एक ऐसी फसल है जिसके अंदर बहुत कम लागत आती है। जिससे उनको और ज्यादा फायदा हो जाता है।
यह भी पढ़ें: सिर्फ ₹10 में लेकर 50 रुपये में बेचो, घर बैठे करो और कमाओ ₹34000 महीना
कैसे उगाई जाती है यह फसल
आज के समय में भिंडी (Okra Farming Business Idea) को उगाना बेहद ही आसान काम है। इसके लिए जरूरी है कि आप जहां पर भिंडी की बुवाई करने जा रहे हो वहां पर दो से तीन बार जुताई हो चुकी हो। इसके अलावा आपके खेत की मिट्टी हल्की रेतीली हो। ताकि भिंडी आसानी से उग सके।
इसके बाद आपको भिंडी के बीज खरीदने होंगे। साथ ही खेत के अंदर मेड़ बनाने होंगे। इसके बाद आपको हर 30 सेंटीमीटर की दूरी पर भिंडी के बीज डालने होंगे। जिसके बाद कुछ दिनों बाद वहां पर आपको भिंडी के पेड़ दिखाई देने लगेंगे। बस फिर आप पेड़ से भिड़ी तोड़कर उसे बाजार में बेच सकते हो।
यह भी जानें: लड़की ने सिर्फ ₹300 लेकर छोड़ा घर, रोड पर गुजारी रातें, अब है ₹90 करोड़ का बैंक बैलेंस
हर 6 महीने में होता है अच्छा मुनाफा
किसान हृदय सिंह बताते हैं आज के समय में उनकी फसल अच्छी मात्रा में बिक जाती है। वो साल में दो बार भिंड़ी को उगाते हैं। पहली बार फरवरी मार्च के अंदर भिंडी की बुवाई करते हैं। जबकि दूसरी बार बरसाती सीजन के बीतने के बाद जुलाई अगस्त में। क्योंकि भिंड़ी को कम तापमान चाहिए होता है। इसलिए इसे धूप से बचाना होगा।
वो हर रोज अपनी भिंड़ी को खेत से तोड़ते हैं और फिर उसे ले जाकर मंडी में बेच आते हैं। आज के समय में उनकी भिंडी मंडी में 20 से 30 रुपए किलो आसानी से बिक जाती है। जबकि कई बार बाजार में भिंडी की मांग ज्यादा होती है तो महंगे दाम पर भी आसानी से बिक जाती है।
यह भी पढ़ें: 12 महीने रहेगी डिमांड, पहले ही साल होगा ₹8-14 लाख का मुनाफा, पूरा प्लान समझिए
ह्रदय सिहं की तरह बन सकते हैं आइडियल
आज के समय में लखीमपुर के किसान हृदय सिंह ने जिस तरह से सामान्य फसलों को छोड़कर कुछ अन्य फसलों खासकर Okra Farming Business Idea पर काम करके और इन्हे उगाकर कमाई करनी शुरू की है। उससे वो दूसरे किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुके हैं। आस पास के काफी सारे किसान उनसे मिलने आते हैं कि आज वो ये सब कैसे कर रहे हैं।