Successful Business Idea: आज के समय में काफी सारे युवा हैं जिन्हें नौकरी नहीं भाती है या किसी भी कारण से नौकरी छूट जाती है। ऐसे में उनके लिए सबसे सही यही रहता है वो किसी भी तरह का बिजनेस शुरू करें। जिससे उनके सामने नौकरी का संकट भी ना आए और काम की समस्या भी ना रहे।
आज भी हम आपको एक ऐसे ही युवा की कहानी बताने जा रहे हैं। जिसकी नौकरी लॉकडाउन के समय छूट गई थी। जिसके बाद उसने अपना बिजनेस शुरू किया और उससे हर महीने लाखों रुपए कमा रहा है। साथ ही कई लोगों को रोजगार भी दे रहा है।
Successful Business Idea
अगर हम उस युवक की बात करें तो उस युवा का नाम है अनंत जैन। अनंत की उम्र इस समय महज 29 साल है और वो पेशे से इंजीनियर थे। इंजीनियर थे ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि लॉकडाउन से पहले वो इंदौर शहर के अंदर नौकरी करते थे। लेकिन लॉकडाउन के अंदर उनकी नौकरी चली गई।
जिसके बाद वो वापिस अपने गांव खरगोन में आ गए। जो कि मध्य प्रदेश के अंदर पड़ता है। लॉकडाउन के अंदर उन्होंने देखा कि इस समय सब कुछ बंद है। केवल दवा और दूध की दुकान ही खुल रही है। जहां पर लोग मनमाने ढंग से पैसा वसूल रहे हैं।
यह भी जानें: कमाई में इस गंवार आदमी ने DM को किया फेल, इस अनोखी फार्मिंग से आमदनी 15 लाख रुपए
लॉकडाउन के दौरान आया इस बिजनेस का ख्याल
अनंत जब लॉकडाउन के अंदर अपने घर पर आ गए तो वहां पर उन्होंने देखा कि लोग महंगे दामों के अंदर भी मिलावट वाला दूध बेच रहे हैं। जिससे उन्हें बहुत दुख हुआ। इसके बाद उन्होंने भी सोचा कि क्यों ना 2 से 3 भैंस ली जाए और गांव में रहकर डेयरी का काम शुरू कर दिया जाए।
इसके बाद उन्होंने अपने घर पर ही डेयरी का काम शुरू कर दिया। वो भैंस की सेवा करते और फिर दूध निकालते और इसके बाद उस दूध को लोगों के घर घर देकर आते थे। जिससे उन्हें इस काम में थोड़ी बहुत कमाई भी हो जाती थी और लॉकडाउन में घर बैठने की मजबूरी भी नहीं थी।
यह भी पढ़ें: इंजीनियरिंग किया पर जॉब नहीं, इस बिजनेस से अब रोजाना ₹23000 कमाई
लोन लेकर बढ़ाया अपना काम
इसके बाद उनके दिमाग में आया कि क्यों ना वो अपने इस डेयरी बिजनेस को और ज्यादा विस्तार दें। इसके लिए उन्हानें नाबार्ड की मदद से 5 लाख का लोन लिया। जिसके अंदर उन्हें कुछ अनुदान भी मिल गया। जिसके दम से उन्होंने अपने इस काम को और ज्यादा विस्तार दिया। इसके बाद जब 5 लाख का लोन चुका दिया तो सरकारी योजना की मदद से 19 लाख का लोन लिया। जिसके अंदर उन्हें 7 लाख का अनुदान भी मिला था।
इस लोन की मदद से उन्होंने अपने व्यवसाय को और ज्यादा विस्तार दिया। जिसके बाद आज उनके इलाके में उनका अच्छा खासा नाम हो चुका है।
यह भी जानें: IIFL फ्रैंचाइज़ी प्रोग्राम से घर बैठे ₹54000 तक कमाई, मोबाइल से करें आवेदन
आज 30 गाय और 45 भैंसों के मालिक
अगर हम आज ही बात करें तो अनत के पास आज की तारीख में 30 भैंस हैं और उनके पास 45 गाय हैं। इनकी मदद से वो इस समय रोजाना 700 लीटर दूध का कारोबार करते हैं। साथ ही 7 लोगों को नौकरी पर रखा है। जो कि पहले बेरोजगार थे। आज वो सभी लोग उनके पास 24 घंटे रहते हैं।
इन गाय भैंस की वो अच्छी सेवा करते हैं। जिसके बाद इनसे जो भी दूध होता है वो उनके लोग लोगों के घर घर तक पहुंचाने का काम करते हैं। साथ ही कुछ दूध उनकी कंपनी को भी चला जाता है। जिससे उन्हें और ज्यादा फायदा हो जाता है। उनका हमेशा लोगों को बिना मिलावट का दूध देने का लक्ष्य रहता है।
यह भी पढ़ें: मामूली स्टॉल से प्रतिदिन ₹7000 की बिक्री, नौकरी छोड़ लड़का बेचता है यह खास चीज
40 बीघे में करते हैं घास की खेती
अनंत को जब लगा कि अब उनका ये काम काफी अच्छा चल चुका है तो उन्होंने 40 बीघे में घास की खेती भी करनी शुरू कर दी। ताकि उनकी गाय और भैंसों को अच्छी गुणवत्ता का चारा मिल सके। इससे पहले उन्हें चारा बाहर से खरीदकर लाना पड़ता था। लेकिन जब से उन्होंने घर की खेती शुरू कर दी तब से उन्हें बाहर का चारा बहुत कम मात्रा में खरीदना पड़ता है। जिससे उनकी बचत और ज्यादा होती है।