Business Idea For Couples: हफ्ता में सिर्फ 30 घंटा काम, फिर भी इस बिजनेस से 2 लाख रुपये कमाई

Telegram Group Join Now

Business Idea For Couples: आज के समय में हर कोई शहर की तरफ भाग रहा है। ऐसे में अगर आप पहले से किसी ऐसी जगह पर रहते हैं जहां पर काफी सारे लोग बाहर से आकर काम करते हैं, तो आपको काम के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है।

आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया देने जा रहे हैं। जो हाल फिलहाल में ही निकला है। इससे आपको कही बाहर जाकर काम भी नहीं करना होगा और आपकी हर महीने अच्‍छी कमाई भी हो जाएगी। तो चलिए जानते हैं कि कौन सा है वो बिजनेस।

Business Idea For Couples

अगर हम बात करें कि वो बिजनेस कौन सा है तो हम आपको बता दें कि हम आज जिस बिजनेस की बात करने जा रहे हैं कि उस बिजनेस का नाम है टिफिन सर्विस (Tiffin Service Business Idea) यह आज के समय में ऐसी जगह पर बहुत तेजी से बढ़ रहा है जहां पर लोग बाहर से काम करने आते हैं।

इसके अंदर लोग अपने घर पर खाना बनाते हैं उसे टिफिन में पैक करते हैं। इसके बाद उसे लोगों के घरों और दफ्तर तक पहुचा कर आते हैं। जिससे उनकी अच्छी कमाई होती है। यह एक बारहमासी चलने वाला बिजनेस है। क्योंकि लोगों को हर दिन खाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: नौकरी के लिए B.ED भी पड़ गया बेकार, इस चालाक बिजनेस से अब ₹14000 कमाई

काम लागत से करें शुरुआत?

इस Business Idea For Couples को शुरू करने के लिए आपके पास एक दो पहिया वाहन होना चाहिए। जिससे आप टिफिन लोगों के घरों तक पहुंच सके। इसके अलावा आपके पास काफी सारे टिफिन होने चाहिए। साथ ही दाल चावल और सब्जी बनाने के लिए घर के अंदर जो भी जरूरी राशन चाहिए वो होना चाहिए।

इसके अलावा आपके पास बड़े बर्तन होने चाहिए और खुली जगह, ताकि आप आसानी से वो सारा खाना समय से बना सकें और लोगों के घरों तक पहुंच सके। इस काम में दो लोगों की जरूरत होती है। पहला तो पुरुष जो बाहर का काम देख सके, इसके अलावा दूसरी महिला जो घर पर खाना बना सके। इसलिए शुरुआत में इस बिजनेस में 1 लाख रूपए तक की लागत आराम से लग जाएगी।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 20 मीटर जमीन, 5 हजार की लागत, प्रत्येक 2 महीने में ₹45000 तक कमाई

365 दिन काम और कमाई दोनों

टिफिन सर्विस (Business Idea For Couples) बहुत ही जिम्मेदारी वाला काम होता है। इसलिए आपको तीनों टाइम खाना लेकर जाना होता है। फिर चाहे सर्दी हो या गर्मी पड़ रही हो। साथ ही इस काम में कभी कोई छुट्टी भी नहीं होती है। इसलिए अगर आप टिफिन सर्विस का काम शुरू करते हो तो इस बात का अवश्य समझ लें कि यहां पर आलसपन नहीं चलेगा। लोगों को पूरे समय पर हर दिन खाना पहुंचाकर आना होगा।

ये भी पढ़ें: खाली दुकान से रोज की ₹1700 कमाई, सिर्फ एक टेबल और कुर्सी चाहिए

प्रचार प्रसार पर देना होगा ध्यान

क्योंकि यह काम घर के अंदर ही चलने वाला काम है। इसलिए इस काम का आपको प्रचार प्रसार भी खूब करना होगा। ताकि आपका काम आगे बढ़ सके। इसके लिए आपको ऐसी जगहों पर पर्चे चिपका देने होंगे जहां पर लोग बाहर से काम करने आते हों।

साथ ही अखबारों में विज्ञापन देने होंगे। ताकि लोगों को पता चल सके कि आपकी टिफिन सर्विस भी है। साथ ही इतने पैसे में उन्हें घर के हाथ से बने खाने का आनंद मिल सकता है। साथ ही शुरुआत में आपको रेट कम रखना होगा। ताकि आपके साथ ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ सकें।

यह भी पढ़ें: मजबूरी से मिला आईडिया, यह चीज बनाकर प्रतिवर्ष ₹1.5 करोड़ का टर्नओवर

कम कमाई से करनी होगी शुरुआत

इस बिजनेस (Business Idea For Couples) में आपकी शुरुआत में कम कमाई होती है। क्योंकि शुरुआत में आपको बहुत कम लोग जानते हैं। लेकिन जैसे जैसे समय बीतता है तो लोगों को आपका खाना पसंद आने लगता है। इसके बाद वही लोग एक दूसरे को बताते हैं और आपका काम बढ़ता चला जाता है।

अगर आप एक इंसान से खाने पर 1 महीने का 1 हजार रुपए बचा लेते हैं तो अगर आपके पास 100 ग्राहक हैं, तो आपकी इस काम से महीने की 1 लाख रुपए तक कमाई आसानी से हो जाएगी। जो कि आज के समय में काफी अच्‍छी इनकम मानी जाती है।

Leave a Comment