Village Business Idea: ना नौकर ना चाकर, फिर भी ₹40000 महीना कमाई, बस शुरू कर दो यह बिजनेस

Telegram Group Join Now

Village Business Idea: आज हम आपके लिए एक ऐसा शानदार बिजनेस आइडिया लेकर हाज़िर हुए हैं जिसमें आप एक बार इन्वेस्टमेंट करके कई सालों तक कमाई कर सकते है। इसमें आपको नौकर चाकर रखने की भी जरूरत नहीं है फिर भी इसके बावजूद भी आप 40000 रुपए महीना कमाई आसानी से कर सकते हैं।

आज का हमारा यह आइडिया खेती से संबंधित है अक्सर लोग सोचते हैं कि गेहूं और धान जैसी फसलों से ही बढ़िया कमाई की जा सकती है, लेकिन ऐसा नहीं है। इस लेख के माध्यम से आप ऐसी खेती के बारे में जानने वाले है जिससे काफ़ी बढ़िया कमाई की जा सकती है।

Village Business Idea

आज हम जिस खेती के बारे में बात करने वाले हैं – वह है जिरेनियम के फूल की खेती। जिरेनियम के फूल से निकलने वाला तेल लगभग ₹20000 लीटर की कीमत से भी बिकता है। जिरेनियम एक ऐसा फूल है जिसकी खुशबू गुलाब की तरह होती है। इसके फूलों से सुगंधित तेल निकाला जाता है।

ये भी पढ़ें: पैसे की दिक्कत है तो मात्र ₹500 लगाकर करो ये बिजनेस, होगी घर बैठे मोटी कमाई

कहाँ होता है इसके तेल का इस्तेमाल?

इस तेल का इस्तेमाल कई प्रकार के इत्र, सौंदर्य से जुड़े प्रोडक्ट, दवाइयां तथा साबुन इत्यादि बनाने में किया जाता है। यह तेल बाजार में बहुत महंगा बिकता है तो ऐसे में अगर आप जिरेनियम के फूल की खेती (Village Business Idea) करते है तो आप इससे बंपर कमाई कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: ₹25 लगाकर बनाओ ₹90 का प्रोडक्ट, महज ₹3000 में शुरू करो, कमाओ ₹1 लाख महीना

कम पानी वाले क्षेत्रों में भी है खेती संभव

जिरेनियम की खेती की लागत काफी कम होती है। इसकी खेती कहीं भी बहुत आसानी से की जा सकती है। इसकी खेती के लिए बालुई मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है। अगर मिट्टी का पीएच मान 5.5 से 7.5 के बीच होगा तो यह काफी उत्तम माना जाता है।

जिरेनियम के पौधों को पानी की कम जरूरत होती है। इसलिए इसे कम बारिश वाले इलाकों या फिर जहां पर पानी की बहुत अच्छी व्यवस्था नहीं है वहां पर भी उगाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: मामूली पढ़ाई वाले करें ये बिजनेस, गांव में रहकर ही बनने लगेंगे ₹70000 रुपए

एक बार की लागत के साथ कई साल मुनाफा

जिरेनियम की फसल (Village Business Idea) लगाने में लगभग 1 लाख रुपए का खर्चा आता है, परंतु इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि 1 साल फसल लगाने पर यह चार से पांच साल तक उत्पादन देती है। इसका तेल बाजार में ₹20000 लीटर तक भी बिकता है। ऐसे में अगर आप एक बार इस पर ₹100000 लगाएंगे तो आप चार से 5 साल तक मुनाफा कमा सकते हैं और बढ़िया कमाई कर सकते हैं।

Leave a Comment