Earning Money Apps For Students: अगर आप एक स्टूडेंट है और अपनी पॉकेट मनी के लिए Earning का साधन ढूंढ रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। वैसे तो अलग-अलग सोर्स है जहां से आप पैसे कमा सकते हैं, पर हम यहां पर आपको ऑनलाइन सोर्स के बारे में बताने वाले हैं, जहां से आप बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते हैं।
इस लेख में हमने कुछ ऐसी रियल पैसा कमाने वाले ऐप के बारे में जानकारी दी है, जहां पर आप बिना इन्वेस्टमेंट के Money Earn कर सकते हैं। आई इन एप्स के बारे में जाने-
Money Earning Apps For Students Without Investment
स्टूडेंट के लिए फ्री में पैसा कमाने वाले कुछ Apps इस प्रकार से है। आइये देखते हैं सबसे अच्छे Earning Money Apps For Students, रपज 1000 तक कमाई के लिए।
1. Viewfruit App
Viewfruit मार्केट रिसर्च Association मे मेंबर है। यह Earning Money App For Students 32 देशों में अपनी सेवाएं दे रहा है। यह Opinion Poll और मार्केट Research Service Provide करवाती है। प्रोजेक्ट्स के द्वारा Viewfruit पार्ट टाइम जॉब ऑफर करती है। एशिया, यूरोप, अमेरिका, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के लोग इसके मेंबर है और यहां से पैसे कमा रहे हैं। इस App पर ऑनलाइन मार्केट Research और Offline Seminar जैसी Opportunity मिलती है।
Viewfruit App के Features
- Multiple Task
- अच्छा कमिशन
- Quick Withdrawals
- Security Guarantee
- Lucky Draw
- Share And Earn
Viewfruit App से पैसे कैसे कमाए?
इस ऐप पर हर रोज नए Survey अपडेट होते हैं। आप उन सर्वे को Complete कर सकते हैं। सर्वे पूरे हो जाने पर आपको पॉइंट्स मिलते हैं। 2500 पॉइंट्स जुड़ने पर आप Withdrawal की Request डाल सकते हैं। यह Request हर Monday को Accept की जाती है और उसके बाद जल्द से जल्द आपकी पेमेंट कर दी जाती है।
यह ऐप आपके अकाउंट्स Security की Surety भी लेती है। इसके अलावा इसमें लकी ड्रॉ भी निकाले जाते हैं तथा रेफर करके पॉइंट्स ऑन करने का विकल्प भी मौजूद है।
ये भी पढ़ें: PhonePe Se Paise Kaise Kamaye – फोनपे के इस फीचर से ₹370 रोजाना कमाएं
2. KingTasker (Earning Money Apps For Students)
KingTasker एक ऑनलाइन मनी अर्निंग ऐप है। आप अपने खाली समय में कभी भी इस ऐप का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हैं। इस ऐप में आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कमेंट, शेयर या रिव्यू व रेटिंग जैसे आसान Task पूरे करने होते हैं।
इसके अलावा भी इस ऐप पर कई अन्य Option मौजूद है जो आपको ऑनलाइन पैसा कमाने में मदद करते है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 की रेटिंग मिली है। 50000 से अधिक लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है।
King Tasker पर किए जाने वाले Task
- Data Entry का Task पुरा करने का विकल्प मिलता है।
- Virtual Assistant की Services जैसे Email Management, Calendar Organization और Research Assistance आदि दे सकते हैं।
- Surveys And Review आप ऑनलाइन सर्वे में Participate करके पैसे कमा सकते हैं और इसके अलावा किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस पर अपना Opinion दे सकते हैं।
- Content Creation के टास्क भी आप पूरे कर सकते है। Blog Post, Social Media Post, इत्यादि जैसे कंटेंट बना सकते हो।
यह भी जानें: फ्री में गेम खेलकर कमाएं ₹500 से ₹1000 रोज
3. JumpTask
इस Money Earning App For Students को गूगल प्ले स्टोर पर 4.5 की रेटिंग मिली है। 10 लाख से भी अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड किया है। आप इस ऐप पर गेम खेल कर, सर्वे पूरा करके पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा भी इस ऐप पर कई Task है जिन्हे आप अपने फ्री टाइम में पूरा कर सकते है और रियल मनी कमा सकते हैं।
JumpTask से पैसे कैसे कमाए?
Step 1: सबसे पहले Signup पूरा करें, जिसके लिए आप गूगल, फेसबुक इत्यादि से अपना अकाउंट Create कर सकते हैं।
Step 2: साइन अप करने के बाद आपको इस ऐप में कई सारे Survey और Games इत्यादि के Task पूरे करने होंगे।
Step 3: तीसरे Step में आपको Task Guideline को फॉलो करते हुए Task को पूरा करना है और टास्क ख़त्म करने के बाद आपको पॉइंट्स के रूप में रिवॉर्ड मिलता है। आप बहुत ही आसानी से अपनी अर्निंग को Crypto Wallet में ट्रांसफर कर सकते है।
इस ऐप के साथ 83 लाख 27 हजार 150 यूजर ने रजिस्टर किया है और यह कंपनी अभी तक 32 लाख 81 हजार 6 सौ 6 रुपए टोटल Payout दे चुकी है।
JumpTask से पैसे कमाने के अलग अलग Methods
- Survey पुरा करके
- गेम खेलकर
- Social Media Task पूरा करके
- अपना Extra Mobile Data Share करके
- AI System को Train करके
- नए Product जैसे Apps इत्यादि Use करके
ये भी पढ़ें: Paise Kamane Wala App – सिर्फ 2 घंटे के वर्क से रोज 2000 रुपये
4. Playpark (Earning Money Apps For Students)
यह एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाला गेम ऐप है। जहां पर आप गेम खेल कर सर्वे पूरा करके पैसे कमा सकते हैं। यहां पर आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार कोई भी गेम Choose कर सकते हैं। इस ऐप से आप Refer And Earn के Option से भी पैसे कमा सकते हैं।
इसमें अलग-अलग लेवल दिए गए हैं लेवल 1 को Clear करने के लिए $1000 कोइंस की जरूरत होती है। कुल मिलाकर इसमें 100 लेवल है। इसमें दो प्रकार से Game खेलने के विकल्प मौजूद है:
- PC Games
- Mobile Game
इस पर गेम खेलने के लिए आपको एक मेंबर की तरह रजिस्टर करना होगा।
यह भी जानें: Paisa Jitne Wala Game – ₹900 जीतें 8 मिनट का ऑनलाइन गेम खेलकर
5. CashKaro App
यदि आप शॉपिंग करना पसंद करते हैं तो आपको CashKaro Application का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। क्योंकि Cashkaro आपको ढेर सारा कैशबैक देता है।
यहां पर आपको फैशन, इलेक्ट्रॉनिक, फैक्ट्री, फार्मेसी, होम, मोबाइल, बैंकिंग, फूड, इत्यादि Category में शॉप करके कैशबैक Earn करने का मौका मिलता हैं। यहां पर आपको बड़ी-बड़ी एप्लीकेशन जैसे- AJIO, TATA, Myntra जैसी ऐप्स देखने को मिलती है।
यहां पर आपको Rewards या फिर Cashback मिलता है। अगर आपको Rewards मिलता है तो आप उसे अमेजॉन गिफ्ट कार्ड में Convert कर सकते है। अगर आपको कैशबैक मिलता है तो उसे आप अपने पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
My Earning Section में आप अपनी Per Order Earning की डिटेल देख सकते हैं। यहां पर आपको केवल शॉपिंग पर ही नहीं बल्कि मोबाइल रिचार्ज पर भी कैशबैक मिलता है।
Cashkaro App से पैसे कैसे निकाले?
Cashkaro App से पैसे Withdraw करना बहुत ही आसान है। इसके लिए बस केवल एक शर्त है कि आपके पास Cashkaro वॉलेट में Minimum 250 रुपए इकट्ठे होने चाहिए।
तब आप इसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे। अगर आपकी कोई भी Query है या किसी भी प्रश्न का उत्तर चाहते हैं तो आप उनके Contact सेंटर पर कॉल करके भी अपनी समस्या का समाधान पा सकता है।
ये भी पढ़ें: Ludo 10 Bonus ऑनलाइन लूडो गेम, Sign Up करेंगे तो मिलेगा ₹10 Rupees बोनस
6. Opinion World India (Earning Money Apps For Students)
Trustpilot पर इस Earning Money Apps For Students को 4 Star की रेटिंग मिली है, जिसमें से 74% 5 स्टार रेटिंग दी गई है। आप ईमेल का इस्तेमाल करके इस पर साइन अप कर सकते हैं। इसके अलावा 1.5 मिलियन से अधिक लोगों ने इसको कनेक्ट किया है। नए प्रोडक्ट को टेस्ट करके, ऑनलाइन सर्वे पूरा करके, ऐड देखकर और इस ऐप को शेयर करके आप पैसे कमा सकते हैं।
जितनी बार आप इस ऐप में किसी भी Task में Participate करेंगे, उतनी बार आपको Points मिलेंगे, जिस से आप गिफ्ट कार्ड रिडीम कर सकते हैं। आप हर एक सर्वे के लिए 300 पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी की तरफ से 25 मिलियन भारतीय रुपए हर महीने Pay किया जाता है। इसमें हर महीने 2 मिलियन नए सर्वे स्टार्ट होते हैं।
इस Earning Money Apps For Students में Sign Up कैसे करे?
- सबसे पहले आप इसकी वेबसाइट को ओपन कर ले।
- अब इसके होम पेज पर राइट साइड में आपको साइन अप का विकल्प दिखाई देगा।
- इस विकल्प पर क्लिक करने पर आप अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डाल के इस पर साइन अप कर सकते हैं।