Indian Voiceover Artist Job From Home: अगर आपको लगता है कि आपकी आवाज में जादू है और आप किसी भी वीडियो को आवाज दे सकते हो। तो आज हम आपको एक ऐसी नौकरी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जिसके अंदर आपको घर पर रहकर ही केवल अपनी आवाज में चीजों को रिकॉर्ड करना होगा।
इसके बाद भेज देना होगा। इस काम के आपको सालाना 3 से 5 हजार डॉलर (4 लाख रुपये) तक मिलेंगे। जिससे आपकी घर बैठे अच्छी कमाई हो सकती है।
Indian Voiceover Artist Job From Home
कंपनी का नाम | Tonny Jeffries Youtube Channel |
पद का नाम | वॉइस ओवर आर्टिस्ट (Voice Over Artist) |
पदों की संख्या | 1 |
जॉब लोकेशन | रिमोट (Work From Home) |
जॉब टाइमिंग | पार्ट टाइम (Part Time) |
सैलरी | 3 हजार से 5 हजार डॉलर सालाना |
कौन दे रहा है ये वर्क फ्रॉम होम जॉब?
अगर हम ये बात करें कि यह Indian Voiceover Artist Job From Home कहां पर निकली है तो हम आपको बता दें कि यह नौकरी एक यूट्यूब चैनल के अंदर निकली है। जिसका नाम है Tonny Jeffries यह एक ऐसा यूट्यूब चैनल है जहां पर कुश्ती और अन्य खेलों से जुड़ी जानकारी दी जाती है। ताकि जो भी खिलाड़ी अच्छे लेवल की तैयारी करना चाहते हैं वो यहां से मदद ले सकें।
आपको इसी चैनल पर आने वाले वीडियो को आवाज देनी होगी। जिसके बाद आपकी दी गई आवाज का वीडियो इस चैनल पर अपलोड किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: High-paying Freelance Work From Home Jobs – दिन की कमाई ₹8000, घर बैठे स्टार्ट करें
Indian Voiceover Artist Job From Home के लिए योग्यता
अगर हम बात करें कि इस नौकरी के लिए कौन अप्लाई कर सकता है तो हम आपको बता दें कि इस नौकरी के लिए वो इंसान अप्लाई कर सकता है जिसके बाद वॉइस ओवर (Voice Over) के काम से जुड़ा पुराना अनुभव हो। जो कि 1 से 2 साल का चाहिए। साथ ही उसके पास घर में ऐसी व्यवस्था हो कि वो वॉइस ओवर का काम घर से ही कर सके।
यह भी पढ़ें: Freelance Writing Work From Home – घर बैठे लिखने के जॉब से ₹35,460 तक कमाई
1 माइक से चैनल पर करना होगा काम
अगर हम बात करें कि आपको इस चैनल के ऊपर कैसे काम करना होगा तो हम आपको बता दें कि इस Indian Voiceover Artist Job From Home लिए आपके पास एक माइक (Mic) होना चाहिए जहां पर अपनी आवाज को रिकॉर्ड कर सकें। इसके बाद आपको स्क्रिप्ट दे दी जाएगी। जिसे आप बोल बोलकर रिकॉर्ड कर सकते हो।
इसके बाद आपको इसे आगे भेज देना होगा। ताकि आपकी आवाज का प्रयोग वीडियो के अंदर किया जा सके। इस तरह से आपके पास कभी कभी ही काम आएगा। क्योंकि यह एक पार्ट टाइम (Part Time) जॉब है।
इसे भी पढ़ें: Simple Work From Home Jobs – घर पर काम के लिए जॉब, हर माह ₹21400 कमाई
Indian Voiceover Artist Job From Home की टाइमिंग
अगर हम काम की टाइमिंग की बात करें तो यह एक फ्रीलांस जॉब है। इसलिए आप इसके अंदर अपनी मर्जी के हिसाब से काम कर सकते हो। साथ ही यह वर्क फ्रॉम होम (WFM) की जॉब है। इसलिए आपको कहीं पर आने जाने की भी जरूरत नहीं है। क्योंकि यह चैनल भारत के बाहर से चलाया जाता है।
यह भी पढ़ें: Meesho SE Work From Home Job: मीशो में ₹15000 की सैलरी पर घर बैठे काम
प्रतिमाह की सैलरी
अगर आप इस पद के लिए चयन होता है तो आपको सालाना 3 हजार से लेकर 5 हजार डॉलर तक यानी भारतीय रुपये में 2,40,000 से 4,00,000 सालाना की सैलरी दी जाएगी। हालांकि, अगर आप अच्छा काम करते हो तो आपकी सैलरी समय के हिसाब से बढ़ा भी दी जाएगी। क्योंकि इस यूट्यूब चैनल पर फिलहाल 26 लाख लोग जुड़े हैं। इसलिए यह एक लंबे समय तक चलने वाला काम है।
इसे भी पढ़ें: Earn ₹15000 Per Month From Home – बच्चे जितनी समझदारी से ₹15000 महीना कमाए
Indian Voiceover Artist Job From Home अप्लाई करें
आइए अब हम आपको वो तरीका बताते हैं। जिसकी मदद से आप Indian Voiceover Artist Job From Home के लिए अप्लाई कर सकते हो। यह तरीका एकदम आसान है।
स्टेप 1. जॉब अप्लाई अकाउंट बनाएं
इस नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहला काम ये करना होगा कि आपको Internshala.com पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा। जो कि आप फ्री में बना सकते हो। इसके लिए आप इसकी वेबसाइट पर भी जा सकते हो और ऐप का प्रयोग भी कर सकते हो।
स्टेप 2. जॉब को समझें
इसके बाद आपको इस Indian Voiceover Artist Job From Home की जानकारी पर जाना होगा। इसके लिए आप हमारे दिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हो। यहां से आपके सामने नौकरी की सारी जानकारी निकल कर आ जाएगी। आपको पहले उसे अच्छे से पढ़ लेना होगा।
स्टेप 3. नौकरी के लिए अप्लाई करें
इसके बाद आपको इस डिटेल के नीचे इस नौकरी के लिए अप्लाई करने का बटन दिख जाएगा। आपको वहां पर क्लिक करके इस नौकरी के लिए अप्लाई कर देना होगा। ताकि कंपनी के पास आपकी सारी डिटेल आसानी से पहुंच जाए। जिसके बाद उसे चेक किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Jio FSM Work From Home Job – मोबाइल से जिओ कस्टमर को कॉल, ₹7680 महीना सैलरी
2 से 7 दिन में होगा सिलेक्शन
इसके बाद आपको कंपनी की कॉल का इंतजार करना होगा। क्योंकि कंपनी की तरफ से इसके बाद आपका इंटरव्यू लिया जाएगा। जिसके बाद आपका चयन इस Indian Voiceover Artist Job From Home के लिए किया जाएगा। क्योंकि ज्वाइनिंग से पहले आपकी आवाज का जादू देखा जाएगा। ये सारा काम ऑनलाइन ही किया जाएगा।