Math Evaluator Work From Home Job: अगर आप मैथ विषय में सही हैं और कोई नौकरी तलाश रहे हैं तो आज आपको हमारी ये पोस्ट सबसे अंत तक पढ़नी चाहिए। क्योंकि आज हम अपनी इस पोस्ट में आपके लिए एक ऐसी नौकरी बताएंगे। जो कि आप अपने घर से भी कर सकते हो, साथ ही इस नौकरी के अंदर आपको हर घंटे के हिसाब से सैलरी दी जाएगी।
Math Evaluator Work From Home Job
कंपनी का नाम | Outlier |
पद का नाम | Mathematics expert |
पदों की संख्या | जानकारी नहीं |
काम की टाइमिंग | अपने हिसाब से |
जॉब लोकेशन | रिमोट (Work From Home) |
सैलरी | 16 USD Per Hour |
चयन प्रक्रिया | ऑनलाइन इंटरव्यू के आधार पर |
कहां पर निकली है नौकरी?
अगर हम बात करें कि यह Math Evaluator Work From Home Job कहां पर निकली है तो हम आपको बता दें कि यह नौकरी Outlier कंपनी के अंदर निकली है। जिसके अंदर आपको बतौर Mathematics expert के तौर पर काम करना होगा। इसके अंदर आपको AI को काम करना सिखाना होगा।
ताकि अगर उससे कोई भी इंसान सवाल पूछता है तो उसका जवाब आसानी से दे सके। इसलिए यहां पर केवल वहीं लोग अप्लाई कर सकते हैं जो कि टेक्निकल फील्ड की अच्छी समझ रखते हों।
यह भी पढ़ें: Mobile Work From Home – टाइपिंग जैसा वर्क, कोई वर्ड लिमिट नहीं, हर दिन 890 रुपए
Math Evaluator Work From Home Job में मिलेगा ये काम
इस नौकरी के अंदर आपका काम होगा कि आप नए नए सवाल और कॉन्सेप्ट AI को सिखाते जाएं। जिससे आने वाले समय में वह अपने हिसाब से काम कर सके।
इसके लिए आपको कंपनी की तरफ से तरह तरह के सवाल दिए जाएंगे। आपका काम होगा कि आप उन्हें सॉल्व करें और AI को लगातार सिखाते रहे। जिससे उसे समस्या ना हो। साथ ही उसके दिए जवाबों को लगातार चेक करते रहना होगा।
यह भी जानें: Data Entry OA Work From Home Job – 4 दिन में जोइनिंग, 12वीं पास को ₹42000 सैलरी
ऑनलाइन ऑफिस टाइमिंग
अगर हम इस नौकरी के अंदर काम की टाइमिंग की बात करें तो इस Math Evaluator Work From Home Job का कोई समय नहीं है। इसके अंदर आपको सवाल दे दिए जाएंगे। आपका काम होगा कि आप उसे किसी भी समय AI को सिखा सकें।
साथ ही यह नौकरी पूरी तरह से रिमोट आधारित है। इसलिए अगर आपके पास लैपटॉप और इंटरनेट है तो आप इस नौकरी को कहीं से भी बैठकर आसानी से कर सकते हो।
यह भी पढ़ें: Captcha Typing Job Work From Home – 50 कैप्चा टाइप करें, दिन का ₹360 तक कमाएं
Math Evaluator Work From Home Job तनख्वाह
अगर हम सैलरी की बात करें तो इस नौकरी के अंदर आपको हर घंटे के हिसाब से सैलरी दी जाएगी जो कि 16 USD Per Hour होगी। आप रोजाना जितने घंटे काम करेंगे आपको महीने के अंत में उसी हिसाब से जोड़कर सैलरी दे दी जाएगी। इसलिए आपको सैलरी को लेकर बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है।
यह भी जानें: High-paying Freelance Work From Home Jobs – दिन की कमाई ₹8000, घर बैठे स्टार्ट करें
जानें किस प्रकार से करें आवेदन?
आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि आप इस नौकरी के लिए किस प्रकार से आवेदन कर सकते हो। जिसे आप अपने फोन की मदद से ही Math Evaluator Work From Home Job Apply केवल 2 मिनट में पूरा कर सकते हो।
1. इस वेबसाइट पर जाएँ
इसके लिए आपको सबसे पहले app.outlier.ai वेबसाइट पर आना होगा। इसके बाद आपको यहां पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा। जिसके लिए आपके पास एक ईमेल होनी चाहिए। इसे आप अपने फोन से पूरा सकते हो।
2. जॉब ऑफर पढ़ें
इसके बाद आपको हमारे दिए इस लिंक पर क्लिक करके Math Evaluator Work From Home Job की डिटेल पर आना होगा। यहां पर आपके सामने जॉब की सारी डिटेल दिखाई दे जाएंगी। आप उसे आसानी से पढ़ सकते हो। ताकि आपको पूरा काम समझ आ जाए। अप्लाई करने से पहले सारा काम अच्छे से समझ लें।
3. ऑनलाइन अप्लाई करें
इसके बाद सबसे नीचे आपको अप्लाई का बटन दिखाई देगा। आपका काम होगा कि आप उसके ऊपर क्लिक करके अप्लाई कर दें। इसके बाद आपकी सारी डिटेल कंपनी के पास चली जाएगी। जिसे कंपनी की तरफ से चेक किया जाएगा, ताकि उन्हें एक योग्य उम्मीदवार मिल सके।
यह भी पढ़ें: Simple Work From Home Jobs – घर बैठे पकड़ लें ये जॉब, हर माह आएगी ₹21400 सैलरी
Math Evaluator Work From Home Job का ऑफर लेटर
इसके बाद आपको लगभग 1 महीने तक कंपनी के जवाब का इंतजार करना होगा। अगर कंपनी का कोई जवाब आपके पास आता है तो आपको इस Math Evaluator Work From Home Job की इंटरव्यू के लिए तैयार रहना होगा। इसके बाद आपका इंटरव्यू लिया जाएगा। जिसे अगर आप पास कर लेते हैं तो आपका इस काम के लिए चयन हो जाएगा।