Business Idea: दो भाई एक खुराफाती स्टार्टअप, पूरे देश में डिमांड, कमाई ₹60 लाख से ऊपर

Telegram Group Join Now

Business Idea: अगर आपके मन में किसी भी काम को करने की जिज्ञासा है तो आप कुछ भी कर सकते हो। ऐसा हम क्यों कह रहे हैं। इसके लिए आपको अलवर जिले के दो भाइयों की कहानी को जानना होगा। क्योकि ये दो भाई आज पूरे देश में मिसाल बन चुके हैं। जबकि इनके पास ना तो कोई बिजनेस का अनुभव था, ना ही इतना ज्यादा पैसा था।

Business Idea Operating By Two Brothers

आज हम आपके साथ जिन दो भाइयों की कहानी साझा करने जा रहे हैं उनका नाम है अचल जैन और शौर्य जैन। ये दोनों भाई राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले हैं। अचल जैन ने एमबीए (MBA) का कोर्स किया हुआ है। जबकि उनके भाई ने भी अच्छी पढ़ाई की हुई है।

अचल ने जैसे ही पढ़ाई पूरी की तो उन्हें बड़ी कंपनी में नौकरी मिल गई। जिसके बाद वो केरल, हैदराबाद, मुंबई और अन्य शहरों में गए। जहां पर अच्‍छी सैलरी के साथ उन्होंने अच्छा काम भी मिला। जिससे वो अपना जीवन बदल पाए।

ये भी पढ़ें: ऐसे बनते हैं आत्मनिर्धार, महिला इस काम से करती है 60-80 हजार मुनाफा

केमिकल युक्त प्रोडक्ट देखकर मन में आया ख्याल

इसके बाद अचल जैन ने जब देखा कि आज के समय में हर कोई ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट (Beauty Product) का प्रयोग कर रहा है, तो उनके जेहन में ख्याल आया कि इस तरह से तो पूरे देश का नुकसान हो रहा है। इसलिए क्यों ना कोई स्टार्टअप शुरू किया जाए। जिसके अंदर केवल हर्बल प्रोडक्ट (Herbal Product) बनाए जाएं। जिससे उन्हें भी फायदा हो और उनके प्रोडक्ट को जो लोग प्रयोग करें उन्हें भी फायदा हो।

यह भी पढ़ें: कभी नहीं डिमांड होगी कम, चाहिए सिर्फ एक लैपटॉप, ₹2 लाख बनेगा प्रतिमाह

नौकरी छोड़ बनाया खुद का स्टार्टअप

इसके बाद अचल जैन ने नौकरी को छोड़कर खुद का स्टार्टअप शुरू किया। जिसके अंदर वो तमाम तरह के हर्बल प्रोडक्ट बनाते हैं। उनके प्रोडक्ट की खास बात ये है कि वो जो भी प्रोडक्ट बनाते हैं। उनके अंदर किसी भी तरह का केमिकल प्रयोग नहीं किया जाता है। जिससे उनके प्रोडक्ट को जो भी इंसान प्रयोग करेगा उसे किसी भी तरह से नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: इस गंवार बिजनेस से मिला बड़ा मुकाम, रोज कमा रहे 40000 रुपए

विदेशों में भी उनके प्रोडक्ट की मांग

क्योंकि आज के समय में हर महिला या पुरुष ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट का प्रयोग तो करती ही है। ऐसे में जब लोगों ने उनके प्रोडक्ट का प्रयोग करना शुरू किया तो उनके साथ नए नए लोग जुड़ते चले गए। जिससे पहले तो उनके प्रोडक्ट की मांग केवल राजस्थान के जिलों में थी। लेकिन बदलते समय के साथ उनके प्रोडक्ट की मांग पूरे देश में गई और अब तो उनके प्रोडक्ट की मांग विदेशों में भी पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़ें: गांव के लिए यूनिक बिजनेस, हर जगह डिमांड, सफल तो होना ही है

कमाई के साथ युवाओं को दे रहे हैं रोजगार

अचल जैन बताते हैं कि आज के समय में उनके इस स्टार्टअप के साथ काफी सारे युवा जुड़े हैं। जो कि अलग अलग काम देखते हैं। इससे देश में बेरोजगारी भी कम हो रही है और लोगों को अच्छा प्रोडक्ट भी मिल पा रहा है। उनके इस स्टार्टअप को आज के समय में उनके साथ उनके भाई शौर्य जैन मिलकर चला रहे हैं। जिससे उनको पूरी टीम संभालने में अच्‍छी खासी मदद मिलती है।

युवाओं को दी ये सलाह

आज के समय में अचल जैन युवाओं को बहुत ही काम की सलाह देते हैं। वो कहते हैं कि अगर युवाओं के पास करियर को लेकर पूरा प्‍लान हो तो उन्हें किसी भी तरह की समस्या नहीं हो सकती है। बस उन्हें ये देखना होगा कि वो क्या कर सकते हैं और इस समय बाजार में किन चीजों की मांग है। अगर वो ये चीज समझ गए तो उनके स्‍टार्टअप को चलने से कोई भी इंसान नहीं रोक सकता है।

Leave a Comment