Successful Business Idea: अगर घूमते फिरते कहीं तीन दोस्त मिल जाएं तो शायद ही काम की कोई बात करेंगे। कोई कहेगा चलो फिल्म देखने चलते हैं, कोई कहेगा चलो खाना खाने चलते हैं। लेकिन आज हम आपको तीन ऐसे दोस्तों की कहानी बताने जा रहे हैं, उन्होंने अपना एक बिजनेस शुरू कर दिया है। वो आज दूसरी महिलाओं को रोजगार भी दे रहे हैं और खुद भी अच्छा पैसा कमा रहे हैं। आज के युवाओं को इन दोस्तों से काफी कुछ सीखना चाहिए।
वो तीन दोस्त और उनका बिजनेस
आज हम आपको जिन तीन दोस्तों की Successful Business Idea की कहानी बताने जा रहे हैं वो सभी अलग अलग जगह से हैं। जिनमें पहला दोस्त सिलीगुड़ी का ध्रुव है, जबकि दूसरा दोस्त जमशेदपुर का अभिषेक, इसके अलावा तीसरी दोस्त आसनसोल की चेतना है। इन तीनों ने दिल्ली के एक कॉलेज से पढ़ाई की थी। वहीं पर इन सबकी दोस्ती हो गई। इनकी दोस्ती इतनी गहरी हुई कि ये चाहते थे कि इसे कॉलेज के बाद भी रखा जाए। इसलिए तीनों ने मिलकर एक बिजनेस प्लान बनाया।
ये भी पढ़ें: कुछ दिनों की ट्रेनिंग लेकर धांसू बिजनेस, गांव से ही ₹1 लाख+ मुनाफा
तीनों ने मिलकर शुरू किया ये बिजनेस
इसके बाद तीनों दोस्तों ने मिलकर एक स्टार्टअप (Startup) शुरू किया। जिसका नाम ‘Punch Meal’ रखा। पंच मील लोगों को घर से दूर जाने से बचाने का काम करता है। कहने का मतलब ये है कि ये लोगों को अचार और नमकीन प्रदान करता है। क्योंकि आज के समय में काफी सारे लोग अपने घरों से दूर कहीं अलग शहर में जाकर रहते हैं।
वहां पर वो पैसा तो कमा लेते हैं। लेकिन उनको एक चीज की कमी हमेशा खलती है। क्योंकि घर में मां के हाथ का जो अचार बना होता है, वो शहर में बंद पैकेट में मिलने वाला अचार स्वाद नहीं दे सकता है।
यह भी पढ़ें: बीच में छोड़ी कॉलेज, बेचा सड़कों पर सामान, आज घर में हैं फॉर्चूनर
30 हजार की आई लागत
तीनों दोस्तों ने इस स्टार्टअप को शुरू करने के लिए पैसे जोड़े। जिसके बाद तीनों ने मिलकर 30 हजार रुपए जोड़े और इस स्टार्टअप में लगा दिए। इसके बाद जब 10 दिन बीते तो इनके पास पहला आर्डर आया। जिसे सभी ने मिलकर पैक किया। लेकिन आज उनकी कंपनी को रोजाना 100 से ज्यादा ऑर्डर प्राप्त हो रहे हैं। जिसके लिए इनकी कंपनी में 30 से ज्यादा महिलाएं काम करती है। वो सभी आर्डर को पैक करती हैं और जहां से ऑर्डर प्राप्त हुआ होता है वहां पर उसे भेज दिया जाता है।
ये भी पढ़ें: नहीं जानता कोई, फ्यूचर बनाने वाला बिजनेस, कमा लेंगे ₹10 लाख महीना
कई फ्लेवर में बनाते हैं अचार
आज के समय में ऐसा कम ही संभव है कि सभी को एक ही तरह का अचार पसंद हो। इसलिए इनकी कंपनी कई तरह के फ्लेवर (Flavor) में अचार बनाने का काम करती है। जिससे जिस इंसान को जिस भी तरह का अचार चाहिए हो, वो उसी फ्लेवर का अचार आर्डर कर दे। इस काम को अच्छे से करने के लिए आज इनकी कंपनी की देशभर में 5 यूनिट लगी हैं। जहां पर ये सब चीजें तैयार की जाती हैं।
यह भी पढ़ें: ग्यारहवीं में छोड़ दी पढ़ाई, आज खड़ा कर चूका है 11 करोड़ का बिजनेस
तीनों ने बांट रखे हैं काम
जिन तीन दोस्तों ने मिलकर उस समय ये स्टार्टअप शुरू किया था, आज जब उनकी कंपनी बड़ी हो गई है तो तीनों ने अपने काम को काफी हद तक बांट लिया है। जिसमें कोई ऑनलाइन काम को देखता है, कोई मार्केटिंग का काम देखता है। इससे उनको काम करने में भी किसी तरह की समस्या नहीं होती है और उनका काम भी काफी तेजी से हो पाता है।