Village Business Idea: खाली पड़ी जगह का फायदा, इस चीज को लगाकर ₹10 लाख की कमाई

Telegram Group Join Now

Village Business Idea: आज के समय में काफी सारे लोगों के पास खाली जगह पड़ी है। अगर लोग चाहें तो वहां पर कुछ भी काम शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। लेकिन जानकारी के अभाव में लोग उसे खाली ही छोड़ देते हैं। लेकिन अगर आपके पास भी खाली पड़ी जगह ऐसे ही खराब हो रही है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम अपनी इस पोस्ट में आपको एक बहुत ही शानदार काम के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

Village Business Idea

अगर आपके पास काफी बड़े आकार की खाली जगह पड़ी है तो आप उसका उपयोग खेती के लिए कर सकते हो। खेती में काफी सारे ऐसे पौधों आते हैं जिनके अंदर बेहद ही कम देखभाल की जरूरत पड़ती है। साथ ही उनसे आमदनी भी अच्छी हो सकती है। इसलिए अगर आप उन पौधों को अपने खेत में उगाते हो तो आपकी उनसे अच्छी कमाई हो जाएगी। बस ध्यान इस बात का रखना होगा कि उनके अंदर लंबा समय लगता है।

ये भी पढ़ें: तीन दोस्त 1 धांसू बिजनेस आईडिया, मजे से बना रहे ताबड़तोड़ पैसा

इस पौधे से होगी बंपर कमाई

अगर हम बात करें कि वो कौन सा पौधा है जिससे आपकी अच्‍छी कमाई हो सकती है तो हम आपको बता दें कि आज हम जिस पौधे का नाम आपको बताने जा रहे हैं उसका नाम है ‘पॉपुलर’ यह एक ऐसा पौधा है जो कि आपको लाखों रुपए कमा कर दे सकता है। क्योंकि इस पौधे की लुगदी प्लाई बनाने में, खिलौने बनाने में, लुगदी कागज बनाने में, लोगों के कृत्रिम हाथ पैर बनाने में प्रयोग किया जाता है। साथ ही कई अन्य चीजें इसी पेड़ की लकड़ी से बनती हैं, जिससे इस पेड़ की लकड़ी बाजार में काफी महंगे दाम में बिकती है।

यह भी पढ़ें: कोई टीम नहीं, सिर्फ एक लैपटॉप, कमरे में बैठे बैठे मोटी कमाई

8 से 10 साल का लगेगा समय

अगर आप इस ‘पॉपुलर’ नाम के पौधे की खेती करते हो तो इसके अंदर आपको 8 से 10 साल का इंतजार करना होगा। क्योंकि यह पौधा पूरी तरह से तैयार होने में लंबा समय लेता है। इस पौधे की खास बात ये है कि इस पौधे की खेती के साथ साथ आप अपने खेत में अन्य फसलें भी उगा सकते हो। जिससे आपको डबल कमाई हो जाती है।

ये भी पढ़ें: कुछ दिनों की ट्रेनिंग लेकर धांसू बिजनेस, गांव से ही ₹1 लाख मुनाफा

इस तरह से करें खेती

पॉपुलर पौधे की खेती आप दोमट या चिकनी मिट्टी में आसानी से कर सकते हो। आमतौर पर इसकी बुवाई जुलाई अगस्त में या नवंबर दिसंबर में की जाती है। इस पौधे को आप अपने नजदीकी कृषि विभाग से खरीद सकते हो। वहां पर आपको ये पौधा कम दाम में और अच्‍छी क्‍वालिटी का मिल जाएगा।

अगर आपके पास एक हेक्टेयर जमीन है तो आप उसके अंदर 250 के करीब पौधे लगा सकते हो। अगर हम लाइन की बात करें आप लाइन के पौधे की दूरी 3 मीटर कर सकते हो, जबकि एक लाइन से दूसरी लाइन की दूरी 4 मीटर रखनी होगी। साथ ही समय समय पर पौधे की कटाई छंटाई भी करनी होती है। जिससे पौधे का‍ विकास अच्छे से हो सके।

यह भी पढ़ें: बीच में छोड़ी कॉलेज, बेचा सड़कों पर सामान, आज घर में हैं फॉर्चूनर

एक बार में 8 से 10 लाख की कमाई

अगर आप इस पॉपुलर नाम के पौधे की खेती करते हो तो आप एक बार में इन पेड़ों की लकड़ी को बेचकर 8 से 10 लाख तक की कमाई आसानी से कर सकते हो। साथ ही आप अपने खेत में सीजन की अन्‍य फसलें भी उगाते हो तो इससे आपकी और ज्यादा कमाई होगी। क्योंकि इस Village Business Idea के लिए पौधे की छाया खेत में कम ही पड़ती है। बस पौधे में रोग और अन्य चीजों का ध्यान रखना होगा।

Leave a Comment