Village Business Idea: थोड़ी बहुत मेहनत, लागत कम, गांव से ही नौकरी से ज्यादा कमाई

Telegram Group Join Now

Village Business Idea: गांव के लोग अक्सर नौकरी की तलाश में बड़े बड़े शहरों में जाते हैं। लेकिन अगर हम कहें कि अब आपको गांव के अंदर ही रहना है और वहां पर रहकर काम करना है तो आप क्या कहेंगे। आप शायद यही सोच रहे होंगे कि गांव के अंदर रहकर खेती बाड़ी और कुछ इसी तरह के काम किए जा सकते हैं। लेकिन नहीं, आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो कि आपको नौकरी से भी अच्छा पैसा कमाकर दे सकता है।

Village Business Idea

आज हम आपको जिस बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम है ‘कोल्‍हू’ शायद आपको समझ ना आया हो तो हम आपको बता दें कि कोल्हू तेल निकालने वाली एक तरह की मशीन होती है। पहले के समय में कोल्‍हू को लगाने के लिए काफी बड़े आकार की जगह चाहिए होती थी। लेकिन समय के हिसाब से अब मशीनें कम आकार की हो गई है और काम भी ज्यादा करने लगी हैं। इसलिए आप चाहें तो आज के समय के कोल्हू को महज 1 कमरे के अंदर सेट कर सकते हो।

ये भी पढ़ें: नहीं चाहिए कोई दुकान, ₹35 का लो ₹100 में बेचो, कमाओ लाखों में प्रॉफिट

4 लाख का आएगा खर्च

अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो इसके अंदर आपकी 4 लाख रूपए की लागत आने वाली है। इसमें आपको 2 लाख रुपए की सबसे पहले मशीन खरीदनी होगी। इसके अलावा आपको 2 लाख में कच्चा माल खरीदना होगा। जिससे आप तेल निकालने का काम करेंगे। इसमें आप चाहें तो डायरेक्ट किसानों से सरसों खरीद सकते हो।

क्योंकि आपका बिजनेस भी गांव के अंदर ही रहेगा और गांव से ही डायरेक्ट सरसों खरीद लें। इससे आपको ज्यादा फायदा हो जाएगा। मांग के हिसाब से आप सरसों के अलावा दूसरे तेल भी निकालकर आसानी से बेच सकते हो।

यह भी पढ़ें: इस बाहरी चीज़ की इंडिया में भारी डिमांड, प्रतिमाह कमाई ₹2 लाख तक

हर सीजन में होगी बंपर कमाई

कोल्हू के इस Village Business Idea में आप हर सीजन के अंदर बंपर कमाई कर सकते हो। क्योंकि यह एक ऐसा बिजनेस है जो कि किसी भी सीजन में मंदा नहीं पड़ता है। क्योंकि तेल की मांग हर सीजन में बनी ही रहती है। इसलिए आप एक बार में सरसों का स्टॉक फुल कर लीजिए। इसके बाद आप मांग के हिसाब से सरसों का तेल निकालते जाइए और बाजार में सप्लाई करते जाइए।

ये भी पढ़ें: सिंपल बिजनेस कमाई ₹1.5 लाख महीना, कभी घर चलाना था मुश्किल

पैकिंग और मार्केटिंग पर दीजिए ध्यान

क्योंकि किसी भी काम को चलाने के लिए आज के समय में सबसे जरूरी चीज मार्केटिंग (Marketing) है। इसलिए अगर आप अपने इस बिजनेस को आगे ले जाना चाहते हो तो आपको सबसे ज्यादा मार्केटिंग और पैकिंग (Packing) पर ध्यान देना चाहिए। जिससे आपको अच्छा खासा फायदा हो जाए।

इसके लिए आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हो, अपने आसपास तेल बेचने वाले दुकानदारों से भी संपर्क कर सकते हो। क्योंकि जब उनके पास ग्राहक आएंगे तो वो ग्राहकों को आपका तेल अच्छा बताकर आसानी से बेच सकते हैं।

यह भी पढ़ें: नहीं होगा कभी फेल, मात्र ₹26000 की लागत पर ₹82000 मंथली कमाई

गांव के अन्‍य लोगों को भी मिलेगा रोजगार

अगर आप गांव के अंदर ही रहकर इस Village Business Idea को शुरू करते हो तो गांव के अन्‍य लोगों को भी रोजगार मिलेगा। क्योंकि कोल्‍हू से जुड़े इस काम में आपको अपने साथ 2 से 3 लोगों को लगाना होगा। जो कि तेल की सप्लाई, कोल्‍हू पर खड़े रहना और मार्केटिंग पर ध्यान देना। जिससे आपका काम आने वाले समय में अच्छा चल सके। इससे गांव के दूसरे लोगों को भी बाहर शहर में जाकर काम नहीं करना होगा। साथ ही आपकी आमदनी भी बढ़ेगी।

Leave a Comment