अमीर बनने के लिए लोग क्या नहीं करते, साम, दाम, दंड, भेद! लेकिन वही नहीं करते जिससे वो सच में एक अमीर व्यक्ति बन सकते हैं।

वारेन बफे दुनिया के 7वें सबसे अमीर व्यक्ति ने अपनी ज़िन्दगी में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। आज उनके एक इशारे पर लोग इन्वेस्ट कर देते हैं।

वारेन बफे के कुछ टिप्स हैं जिन्हे आप अपनाकर अपनी ज़िदगी में अमीरी हासिल कर सकते हैं।

1. उन्होंने कहा की हमने किसी भी हालत में इन्वेस्ट करनी चाहिए। उनके हिसाब से निवेश के लिए स्टॉक मार्केट सबसे बेस्ट है।

2. बफे कहते हैं जोखिम लेना ज़रूरी है मगर अपनी हद में रहकर।

3. निवेश के समय यदि किसी कंपनी में कोई कमी नहीं दिख रही इसका मतलब गड़बड़ है। गहरी रिसर्च करें।

4. जब मार्केट ऊपर हो तो लालची न बनें, वहीँ मार्केट नीचे हो तो निवेश का अवसर देखें।

5. बफे कहतें हैं आपका सबसे बड़ा दौलत आप खुद हैं। खुद को बेहतर करते रहें, सीखते रहें। खुद में इन्वेस्ट करें।

6. अपना समय खुद से बेहतर लोगो के साथ बिताएं। अपने से कम बेहतर व्यक्ति से साथ रहकर समय बर्बाद न करें।

रोज 100 रुपये बचाने की आदत बना देगी आपको 30 साल में मिलिनेयर