Quant Mutual Fund: क्या आपकी मासिक तनख्वाह कम और करोड़पति बनने के इरादे बुलंद हैं? आपको बता दूँ की हर परेशानी को हल करने का तरीका और सपने को सच में बदलने का रास्ता होता है। इसलिए आज मै आपको एक ऐसे म्यूच्यूअल फंड SIP स्कीम को बताऊंगा जिसने कई भारतीय लोगों को कम समय में ही करोड़पति बनने का सपना पूरा कर दिया है।
क्वांट म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में आप एक छोटी से SIP करके भी अमीरी हासिल कर सकते हैं। इस फंड ने इसमें निवेश करने वालों को पिछले पांच सालों में लाखों रुपये का रिटर्न लेकर दिया है जिसकी वजह से यह म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम अपनी केटेगरी में नंबर 1 स्थान पर हासिल कर चुका है। आप हम आपको पूरा प्लान और स्ट्रेटेजी बताने जा रहे हैं।
क्वांट स्माल कैप फंड
यह एक डायरेक्ट ग्रोथ वाला फंड है जो भारत के सबसे हर सेक्टर की धुरंधर स्मॉल कैप कंपनी अर्थात ऐसी कम्पनियाँ जिनका मार्केट कैप 5000 करोड़ से कम उनमे निवेश करता है। इस फंड के मैनेजर संजीव शर्मा अपनी Quant Investing आइडियोलॉजी से कंपनी को सेलेक्ट करते हैं जिससे बेहतर रिटर्न पाने का मौका बनता है। इस फण्ड ने आखिरी के एक साल में 66% का रिटर्न दिया है और इस स्कीम में 1000 रुपये की SIP से भी शुरू कर सकते हैं।
Also Read: रिटायरमेंट से पहले अमीर बनाने वाली SIP प्लान, शुरू करें निवेश!
इसमें मिला यकीन न करने वाला रिटर्न
आपको यकीं नहीं होगा पिछले साल में ही 5 लाख रुपये के एकमुश्त निवेश की इस स्कीम ने पैसे को 5.5 गुना करते हुए 28,04,286 रुपये बना दिया। वहीं इसने 5,000 रुपये की SIP को महज पांच सालों में ही 9,35,720 रुपये बना दिए। आपने म्यूच्यूअल फंड स्कीम को 12-18 फीसदी रिटर्न देने के बारे में सुना होगा मगर इसने पिछले 42.7% सालाना की दर से असंभव दिखने जैसा रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़ें: पिछले एक साल में 50% से ज्यादा रिटर्न देने वाले टॉप म्यूच्यूअल फंड, अब भी है मौका!
ऐसे बनाएगा यह यह स्कीम करोड़पति
चुकी इस स्कीम ने पिछले 21 सालों में सालाना 17.43% का औसत रिटर्न दिया है और यदि इतना ही रिटर्न अगले 21 सालों तक मिलेगा तो मात्र 5,000 रुपये की SIP करके 1,04,80,102 रुपये हासिल किया जा सकता है। वहीँ अगर आप ₹3000 रुपये की मासिक SIP शुरू करते हैं तो 18% सालाना रिटर्न के हिसाब से आज से 30 वर्ष बाद बढ़कर 4.30 करोड़ रुपये मिलेंगे।
ऐसे SIP अमाउंट की तुलना करके देखते हैं।
महीने की SIP अमाउंट | समय | सालाना रिटर्न | आपकी तरफ से निवेश | बढ़कर कितना होगा |
2500 रुपये | 25 साल बाद | 18% | ₹7,50,000 | 1. 45 करोड़ रुपये |
5000 रुपये | 30 साल बाद | 16% | ₹18,00,000 | 4.43 करोड़ रुपये |
10000 रुपये | 35 साल बाद | 16% | ₹42,00,000 | 19.73 करोड़ रुपये |
इस फंड को मैनेज करते हैं इंडस्ट्री के दिग्गज
संजीव शर्मा जिन्होंने क्वांट इन्वेस्टिंग में महारत हासिल की हुई है। संजीव शर्मा 2019 से इस फंड को मैनेज कर रहे हैं और उसी समय से इस फंड ने अपनी कैटेगरी के सभी फंड्स को धूल चटा रहा है। आपको बता दें कि संजीव शर्मा ने सिम्बोसिस यूनिवर्सिटी पुणे से फाइनेंस विषय में PGDBA किया है और फाइनेंशियल मार्केट में इनका 13 साल से ज्यादा का अनुभव है। शुरू से ही इनका मुख्य लक्ष्य अपने फंड के निवेशकों को अधिकतम Alpha हासिल करके देना रहा है।
Related: जून 2024 में निवेश के लिए 10 बेस्ट म्यूचुअल फंड, लो रिस्क हाई रिटर्न!
Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश जोखिम पर आधारित होता है। म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने से पहले प्रमाणित फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह लेना अनिवार्य है। किसी भी वित्तीय नुकसान के लिए MoneyTimes24.com जिम्मेदार नहीं होंगे।