SIP Return: टॉप 5 म्यूचुअल फंड जिसमें 1000 की SIP से बना 3.65 करोड़ का बैंक बैलेंस!

Telegram Group Join Now

Long Term SIP Return: एसोसिएशन ऑफ़ म्यूच्यूअल फंड्स इन इंडिया के डाटा के हिसाब से म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने वाले लोग Lump Sum की जगह SIP करना पसंद करते हैं। इसीलिए आज सैकड़ों फंड्स ऐसे हैं जिनमे हम सिर्फ 100 रुपये से SIP शुरू कर सकते हैं।

ऐसे ही कुछ SIP म्यूच्यूअल फंड्स ने जिन्होंने अपनी लांच की तिथि से जून 2024 तक सिर्फ 1000 रुपये की SIP पर 3.65 करोड़ कर रिटर्न दिया है। इन पुराने म्यूच्यूअल फंड्स ने पिछले 25 सालों अद्भुत 22 फीसदी से ऊपर की दर से सालाना रिटर्न दिया है। फिलहाल कोई भी नया व्यक्ति इनमें 500 रुपये से एसआईपी शुरू कर सकता है।

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड (Nippon India Growth Fund)

निप्पॉन इंडिया एएमसी की तरफ से यह सबसे पुराना म्यूच्यूअल फंड स्कीम है। इस मिड कैप कैटेगरी वाले प्लान को 5 अक्टूबर 1995 को पहली बार मार्केट में उतारा गया था। जब ये लांच हुआ था तब इसकी एक NAV 10 रुपये के बराबर थी और 7 जून 2024 को इसकी एक NAV की कीमत 4004.87 रुपये हो चुका है, यानि इसमें निवेश करने वाले लोगों के पैसे 400 गुना बढ़ गए।

जिन लोगों ने इसमें अक्टूबर 1995 से 1000 रुपये की मंथली SIP शुरू किया था आज उनके पैसे बढ़कर 3.65 करोड़ (3,65,51,935) रुपये हो चुके हैं। वहीँ अगर कोई व्यक्ति इसे लांच डेट को 50,000 निवेश किया होता तो आज उसकी वैल्यू 1.84 करोड़ रुपये होती। इस फंड ने पिछले 29 सालों में सालाना 22.5% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

Also Read: जून 2024 में SIP शुरू करने के लिए टॉप 6 म्यूचुअल फंड प्लान

फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा फंड (Franklin India Prima Direct Fund)

इस फंड को दिसंबर 1993 में लांच किया गया था। यदि उस वक़्त आपके ही परिवार के किसी सदस्य ने इसमें 1000 रुपये की SIP शुरू की होती तो आज उनके पास 2 करोड़ 8 लाख रुपये होते। दूसरी तरफ 1 लाख की एकमुश्त निवेश पर अभी उनको 2.40 करोड़ मिलता।

इस म्यूच्यूअल फण्ड की आज की एक NAV की कीमत ₹2,756.32 है और इसमें सिर्फ 500 रुपये से SIP शुरू किया जा सकता है। फ्रेश रिकॉर्ड की बात करें तो इसने अंतिम एक साल में 51.55% का रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें: कम निवेश पर चाहिए तगड़ा रिटर्न तो यहाँ करिये निवेश, रिस्क भी है कम!

एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड (HDFC Flexi Cap Fund)

पिछले 3 साल की रिटर्न की तुलना में यह फंड अपनी फ्लेक्सी कैप कैटेगरी में छठे स्थान पर है। इस फण्ड कर एक्सपेंस रेश्यो केवल 0.79% है और इस स्कीम में आप मात्र 100 रुपये की SIP से भी शुरुआत कर सकते हैं।

यदि आपने जनवरी 1995 में 1 हजार की मासिक एसआईपी स्टार्ट किया होता तो आपके निवेश की वैल्यू 7 जून 2024 के मुताबिक 1,90,88,884 हो गयी होती और आज आप करोड़पति आदमी होते।

Related: 10 साल की मोदी सरकार कार्यकाल में इन 16 म्यूचुअल फंड ने कभी नहीं दिया नेगेटिव रिटर्न!

फ्रेंक्लिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड (Franklin India Flexi Cap Fund)

इस फंड का पिछले 5 साल में अनुअलाइज़ रिटर्न 21.29% रहा है जिसकी वजह से इस फंड को एक्सपर्ट ने टॉप रेट दिया हुआ है। फ्रेंक्लिन का यह SIP प्लान गहन रिसर्च करके हर साइज की कंपनी में निवेश करता है जिससे इनमे निवेश करने वालों को सालों साल बढ़िया रिटर्न मिलता है और उनका पैसा कंपाउंड होता रहता है।

आज से 30 साल पहले यानी इसकी लांच तिथि को जिन व्यक्तियों ने इसमें 1000 की SIP शुरू करी है उन व्यक्तियों के पास आज 1.58 करोड़ रुपये का धन जमा हो चुका है। आपको बता दें की अगर कोई आदमी आज इसमें SIP शुरू करता है तो भविष्य में शायद उसके पास भी बड़ा पैसा जमा हो जायेगा।

इसे भी पढ़ें: टॉप 5 फ्लेक्सी कैप फंड जिसने दिया बेस्ट रिटर्न, 1 लाख बने इतने लाख

एचडीएफसी ELSS टैक्स सेवर फंड (HDFC ELSS Tax Saver Fund)

तगड़े रिटर्न देने के साथ-साथ यह एक टैक्स बचाने वाला म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम है। आप इसे फण्ड में निवेश करके सेक्शन 80C के तहत हर साल 1.5 लाख रुपये तक का Tax बचा सकते हैं। ELSS म्यूच्यूअल फण्ड को PPF से ज्यादा बेहतर मन जाता है क्योंकि जहाँ PPF आपको 7.1% ब्याज देता हैं वहीँ ऐसे स्कीम सालाना 19% तक का रिटर्न देने की ताकत रखते हैं।

इस टैक्स सेवर म्यूच्यूअल फंड प्लान को मार्च 1996 में लांच किया गया था। इसका भी हिसाब-किताब करके आपको बता दें कि जिस किसी ने 1996 में इसमें 1000 रुपये की SIP शुरू किया है आज वह व्यक्ति 94.42 लाख रुपये का मालिक बन चुका है।

Also Read: रिटायरमेंट से पहले अमीर बनाने वाली SIP प्लान, शुरू करें निवेश!

ऐसे लोग म्यूचुअल फंड SIP से बनते हैं अमीर

आपको एक बात साफ़ साफ़ बता दूँ की वही लोग अमीर बनते हैं जिनमे पास अनुशाशन ना की चीज़ होती है। जहाँ कुछ लोग कम सैलरी में भी सालों साल SIP निवेश करते हैं वही कुछ तो बड़ी सैलरी होने पर भी महीने में SIP निवेश के लिए 5000 नहीं बचा पाते। आज जो अनुशासित रहेगा वही इंसान सही समय पर अमीर बनेगा।

Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश जोखिम पर आधारित होता है। म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने से पहले प्रमाणित फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह लेना अनिवार्य है। किसी भी वित्तीय नुकसान के लिए MoneyTimes24.com जिम्मेदार नहीं होंगे।

Leave a Comment