ये 10 म्यूच्यूअल फंड ने तोड़ डाले रिटर्न के सारे रिकॉर्ड, कर दिया सिर्फ 2 साल में पैसा डबल

Telegram Group Join Now

High Return Sectoral Mutual Funds: जिन म्यूच्यूअल फंड स्कीम पर 3 साल पहले कोई नजर उठाकर भी नहीं देखता था आज वही सबके जुबान पर छाए हुए हैं। इन सेक्टोरल फंड्स ने पिछले तीन साल 40.4 फीसदी तक अनुअलाइज़ रिटर्न देकर लगभग सारे हाई रिटर्न रिकॉर्ड तोड़-फोड़ डाला है। हम आपको इन्ही हाई रिटर्न फंड को बताने वाले जिन्होंने पिछले 2 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देते हुए पैसे को दोगुना से भी ज्यादा कर दिया है।

सेक्टोरल फंड ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न

दरअसल इन फंड्स का हाई रिटर्न देने की पीछे का मुख्य वजह मोदी सरकार है। बीते सालों में मोदी सरकार ने सरकारी कंपनियों और इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने पर काफी ध्यान दिया है। बस इसी ट्रेंड को देखते हुए कई AMC ने सेक्टोरल फंड्स निकले जिसमे इंफ़्रा, पॉवर और PSU फंड्स सबसे ऊपर हैं। आपको बता दें कि इन फंड्स का 1 साल का रिटर्न 96.7% तक गया है अर्थात एक ही साल में पैसे डबल हो गए।

Related: हर लड़का बनेगा अमीर, ये है करोड़ों में रिटर्न देने वाली SIP स्कीम

टॉप 10 म्यूचुअल फंड से दो साल में पैसे हुए डबल

हाई रिटर्न म्यूच्यूअल फंडफंड साइज (AuM)पिछले 2 साल का अनुअलाइज़ रिटर्नअंतिम एक साल की रिटर्न
Invesco India PSU Equity Fund956.83 करोड़59.88%92.89%
SBI PSU Fund2,352.22 करोड़57.89%96.35%
Aditya Birla Sun Life PSU Equity Fund4,115.15 करोड़56.46%91.21%
Nippon India Power & Infra Fund5,043.02 करोड़56.15%76.48%
Bandhan Infrastructure Fund1,171.09 करोड़54.80%78.51%
HDFC Infrastructure Fund1,893.54 करोड़52.78%75.15%
Franklin Build India Fund2,405.85 करोड़50.93%75.94%
DSP India T.I.G.E.R. Fund3,814.79 करोड़50.39%75.10%
Franklin India Opportunities Fund3,459.54 करोड़49.22%68.76%
Quant Quantamental Fund2,173.52 करोड़48.72%67%

हाई रिस्क हाई रिवॉर्ड का मिला फायदा

जो लोग शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश में सालों से हैं उन्हें बखूबी पता है की जहाँ रिस्क होता है वही हाई रिटर्न मिलने की संभावना सबसे ज्यादा रहती है। कई लोगों ने मोदी सरकार के इस विकसित भारत अभियान को समझा और इन फंड्स में निवेश किया और उन्होंने इसका बखूबी फायदा मिला।

Also Read: पिछले साल खूब कमाई करवाया, जल्दी अमीर बनाएगा SBI का ये म्यूच्यूअल फंड प्लान

Disclaimer: जहाँ ज्यादा रिटर्न मिलने का मौका रहता है वहीं पैसा खोने के आसार भी ज्यादा रहते हैं। इसलिए Mutual Fund निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें और योजना से जुड़े दस्तवेजों को ज़रूर पढ़ें। MoneyTimes24.com किसी भी लॉस के जिम्मेदार नहीं होंगे।

Leave a Comment