Large and Mid Cap Mutual Fund: म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले लोगों की संख्या समय के साथ बढ़ती ही जा रही है। अलग अलग Mutual Fund Schemes में लोगों द्वारा निवेश किया जा रहा है। खासकर एसआईपी को तो काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। मार्केट में आपको अलग अलग श्रेणी के कई सारे म्यूचुअल फंड्स देखने को मिल जायेंगे जिन्होंने मोदी कार्यकाल में अपने निवेशकों को जोरदार दिया है।
उन्हीं में शामिल है इस लेख में बताए हुए टॉप 5 लार्ज कैप और मिड कैप फंड्स (Large Cap And Mid Cap Mutual Funds) जिन्होंने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न देकर खुश कर दिया है। अतः इन्हीं फंड्स के बारे में आज हमने आप सभी को इस लेख में जानकारी दी है। चलिए इन फंड्स के नाम और इनके एसआईपी रिटर्न के बारे में जानते है।
क्वांट लार्ज एंड मिड कैप फंड
- 10 साल में दिया 22.28 फीसदी रिटर्न
- मासिक SIP निवेश राशि 10000 रुपए
- निवेश की अवधि 10 वर्ष
- कुल निवेशित राशि 12,00,000
- कुल रिटर्न 32,40,138 रुपए
यह भी पढ़ें: 15 लार्ज कैप म्यूचुअल फंड 10 सालों में निवेशकों को मिला 1,20,00,000 रुपये का तोहफा
मिराए ऐसेट लार्ज एंड मिड कैप फंड
- 10 साल में दिया 21.93 फीसदी रिटर्न
- मासिक SIP निवेश राशि 10000 रुपए
- निवेश की अवधि 10 वर्ष
- कुल निवेशित राशि 12,00,000
- कुल रिटर्न 31,38,534 रुपए
केनरा रोबेको इमर्जिंग इक्विटीज फंड
- 10 साल में दिया 20.27 फीसदी रिटर्न
- मासिक SIP निवेश राशि 10000 रुपए
- निवेश की अवधि 10 वर्ष
- कुल निवेशित राशि 12,00,000
- कुल रिटर्न 28,73,146 रुपए
Related: प्रतिमाह करें सिर्फ इतने रुपए की SIP, इतने समय में बन जाएगा आसानी से 30 लाख रुपए का फंड
इन्वेस्को इंडिया लार्ज कैप एंड मिड कैप फंड
- 10 साल में दिया 18.09 फीसदी रिटर्न
- मासिक SIP निवेश राशि 10000 रुपए
- निवेश की अवधि 10 वर्ष
- कुल निवेशित राशि 12,00,000
- कुल रिटर्न 21,81,891 रुपए
एडलवाइज लार्ज कैप एंड मिड कैप फंड
- 10 साल में दिया 16.81 फीसदी रिटर्न
- मासिक SIP निवेश राशि 10000 रुपए
- निवेश की अवधि 10 वर्ष
- कुल निवेशित राशि 12,00,000
- कुल रिटर्न 19,18,852 रुपए
यह भी पढ़ें: 3 नई स्कीम लांच, निवेश का सुनहरा मौका, भारत की तरक्की के साथ बनेगा बड़ा वेल्थ
अस्वीकरण/Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च और गहन अध्ययन के आधार पर आपके समक्ष लाया गया है। MoneyTimes24.com पर किसी भी प्रकार की खरीद अथवा बेच की वित्तीय सलाह और सुझाव नहीं दी जाती। निवेश से पहले प्रमाणित वित्तीय सलाहकार की सलाह लें।