Finance Planning For Daughter: जहाँ बच्चे के जन्म के समय एक तरफ ख़ुशी होती है वहीँ दूसरी तरफ जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। वहीं अगर जन्म बेटी की हो तो उसकी पढ़ाई लिखाई और शादी के लिए पैसा जुटाने जैसी बातें दिमाग में घर करने लगती है।
लेकिन सच बताएं तो चिंता करने से उम्र कम होने के अलावा और कुछ नहीं होता। बजाय चिंता करने के यदि हम बेटी की भविष्य के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग कर लें तो वह सबसे बेहतर होगा। अगर आपको लगता है कम कमाई वाला आदमी यह कैसे कर सकता है तो आप गलत हैं।
देखिये, सही समय पर शुरू किये गए निवेश में बड़ा पैसा जमा करने के लिए बेहद मामूली राशि की ज़रूरत पड़ती है। आप शुरुआत महज 1500 रुपये से कर सकते हैं बाद में इसे थोड़ा-थोड़ा बढ़ाकर 18वे साल में 23,83,125 रुपये जुटा पाएंगे। आइये पूरा प्लान समझते हैं।
बिटिया के जन्म से तैयार करें प्लान
एक्सपर्ट की कही बातें मानें तो बिटिया की पढ़ाई लिखाई और शादी जैसे सभी कामों का बोझ और टेंशन कम करने के लिए आपको उसके जन्म के 6 महीने के भीतर ही फाइनेंसियल प्लान बनाकर SIP शुरू कर दें। आप इक्विटी मार्केट से लिंक्ड कोई भी 5 स्टार वाले म्यूचुअल फंड स्कीम चुन सकते हैं।
हालांकि म्यूचुअल फंड एसआईपी एक जोखिम भरा निवेश है, लेकिन पिछले पच्चीस वर्षों के रिकॉर्ड में इसमें 12-23% तक का SIP रिटर्न मिल चुका है, जो की बाकी स्कीम (PPF, SSY, पोस्ट ऑफिस, FD) में नामुमकिन है। रिसर्च आंकड़ों के मुताबिक 9 साल से ज्यादा समय के म्यूच्यूअल फंड निवेश में रिस्क शून्य हो जाता है।
Also Read: किसी ने नहीं सोचा म्यूच्यूअल फंड में मिल जाएगा इतना रिटर्न, 5 साल में हुए मालामाल
मात्र 1500 के साथ मंथली SIP करें स्टार्ट
जैसे ही बच्ची का जन्म हो उसके 3 महीने के अंदर आपको 1500 की मंथली SIP शुरू कर देनी है। यदि आप ऐसा कर देते हैं तो 18 साल बाद यानी 19वे साल आपके पास लगभग 24 लाख का फंड जमा हो जायेगा। यह संभव करने के लिए बस आपको शुरुआती SIP अमाउंट में हर साल 10% का स्टेप-अप ऐड करना होगा।
स्टेप-अप SIP एक बेहतरीन फीचर है जिससे रेगुलर SIP में अपनी मर्जी के मुताबिक हर महीने, तिमाही या साल में कुछ एक्स्ट्रा पैसे बढ़ा सकते हैं। इस प्लान के तहत 24 लाख जुटाने के लिए आपको अपने 1500 की रेगुलर SIP की अमाउंट में हर साल 10% से बढ़ाते रहना है जो की एक मामूली रकम होने वाली है।
Related: 18 की उम्र में आपका बेटा होगा 50 लाख का मालिक, बस करना होगा यह काम
इस प्लान से 18 साल में जमा होंगे 23,83,125 रुपये
अब हम मान लेते हैं बच्ची की पैदाइश के तीन महीने के भीतर ही आपने 1500 रुपये की SIP शुरू कर दिया है। पहले साल में आपको हर महीने 1500 की SIP करनी है। अगले साल मंथली एसआईपी में आपको 1500 का 10 फीसदी जोड़कर (1500 + 150) = 1650 रुपये निवेश करना है, उसके अगले साल 1650 का 10% बढ़ाकर (1650 + 165) = 1815 रुपये की SIP करनी है। इसी तरह से पिछले साल की SIP पर आपको हर साल 10% बढ़ाते रहना है।
इसी फॉर्मूले पर 18 साल तक SIP करते रहने पर आप अपनी और से कुल 8,20,785 रुपये निवेश कर चुके होंगे। यदि स्कीम में न्यूनतम 13 फीसदी भी XIRR रिटर्न मिलता है तो आपको रिटर्न में ₹15,62,340 का फायदा होगा और आपकी निवेश और मिला हुआ रिटर्न जोड़ देंगे तो कुल 23,83,125 रुपये हो जायेंगे।
यानि महज 4000 की SIP से शुरू करके 18 साल बाद आप 23.83 लाख रुपये के मालिक होंगे। यह पैसा आपकी बेटी की शादी और अन्य ज़रूरतों पर खर्च कर सकते हैं। अगर यह रिटर्न 13% की जगह 15% मिल गया तो उन्नीसवें साल में आपके पास 29,16,791 रुपये होंगे।
Also Read: 3000 महीने की SIP रिटायरमेंट बाद दे सकता है 1.5 लाख महीना, अगर ये किया तो
Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश जोखिम पर आधारित होता है। म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने से पहले प्रमाणित फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह लेना अनिवार्य है। किसी भी वित्तीय नुकसान के लिए MoneyTimes24.com जिम्मेदार नहीं होंगे।