आपको सुनकर शायद थोड़ा अजीब लगे लेकिन राधिका गुप्ता ने लोगों को दाल चावल फंड में पैसे लगाने को कहा है। आपको जानकारी न तो बताना चाहेंगे कि राधिका गुप्ता एडलवाइस म्यूचुअल फंड की MD और CEO है। उनका कहना है कि लोगों को ऐसे फंड्स में निवेश करना चाहिए जिसका विस्तार अलग अलग क्षेत्रों तक फैला हो।
सोशल मीडिया माध्यम ट्विटर यानी कि एक्स के द्वारा उन्होंने इस फंड के विषय में बताया कि उन्होंने हाल ही में एक निवेशक के पोर्टफोलियो का विश्लेषण किया है जिसने 32 अलग अलग फंड्स में हर महीने 27000 रुपए की एसआईपी शुरू की है। इन 33 फंड्स में 15 फंड्स उनको ऐसे नजर आए जिनका निवेश फोकस केवल एक क्षेत्र है।
यानी कि जो फंड्स केवल एक ही क्षेत्र में निवेश करते है। अतः म्यूचुअल फंड में निवेश का यह तरीका जोखिम भरा हो सकता है। क्योंकि एक क्षेत्र में निवेश करने पर आपके पैसे डूबने का खतरा बढ़ जाता है। इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि निवेशक को अपने निवेश का 80% दाल चावल फंड्स में निवेश करना चाहिए।
आखिर क्या है दाल चावल फंड
आगे इसके बारे में जिक्र करते हुए राधिका गुप्ता ने बताया कि दाल चावल फंड्स उन्हें कहा जाता है जो लोगों के पैसे को एक क्षेत्र में निवेश करते है। उदाहरण के लिए हाइब्रिड फंड, डायवर्सिफाई फंड, एक्टिव व पैसिव फंड जो हर तरह की परिस्थिति में अच्छा रिटर्न दे सकते है।
इसके अलावा इस सूची में बैलेंस्ड एडवांटेज और एग्रेसिव हाइब्रिड फंड, फ्लेक्सी कैप, मल्टी कैप, लार्ज और मिड कैप और ब्रॉड बेस्ड 250-500 इंडेक्स फंड आदि भी शामिल है। यदि आपका निवेश केवल एक क्षेत्र तक सीमित रहेगा तो बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना कम हो जायेगी।
यह भी पढ़ें: पैसों की बारिश वाला म्यूच्यूअल फंड, ₹1 हजार की SIP से बनाया 63.89 लाख का फंड
निवेशक रखें इन बातों का ध्यान
इस समय शेयर बाजार अपने उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा है जिसके चलते नए निवेशक इसकी तरफ आकर्षित हो रहें है। ऐसे में एक नए निवेशक के तौर पर म्यूचुअल फंड में एसआईपी को शुरुआत करना आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। बस ध्यान में यह रखिएगा कि अपने सारे पैसे एक ही फंड में निवेश न करें बल्कि अलग अलग जगह पर निवेश करें।
इसे भी पढ़ें: प्रतिमाह ₹10,000 की एसआईपी से बन गए 7 करोड़, जाने किस SBI फंड ने किया कमाल
Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश जोखिम पर आधारित होता है। म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने से पहले प्रमाणित फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह लेना अनिवार्य है। किसी भी वित्तीय नुकसान के लिए MoneyTimes24.com जिम्मेदार नहीं होंगे।