Top 3 Small Cap Mutual Fund : प्रतिमाह 10 हजार की SIP से महज इतने साल में लखपति बनने का फार्मूला

Telegram Group Join Now

ऐसे बहुत सारे लोग है जो स्टॉक मार्केट में निवेश करने की इच्छा रखते है लेकिन उनको इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं होती है। अतः इस वजह से वे लोग स्टॉक मार्केट में डायरेक्ट निवेश करने से डरते है।

लेकिन क्या आपको पता है कि स्टॉक मार्केट में आप एक और तरीके से भी निवेश कर सकते हो? इस तरीके के द्वारा आपको अधिक जोखिम भी नहीं उठाना पड़ेगा।

यह तरीका है म्यूचुअल फंड जिसके तहत आप अलग अलग कैटेगरी के फंड में निवेश कर सकते हो। निवेश के लिए आप SIP और Lump Sum तरीकों का उपयोग कर सकते हो।

हालांकि लोगों को एसआईपी करना ज्यादा बेहतर और सुखद तरीका लगता है। निवेशक अपने जोखिम लेने के क्षमता के अनुसार अलग अलग तरह के फंड में SIP शुरू कर सकता है।

थोड़ा सा जोखिम बना देता है जल्दी से लखपति

वही यदि आप अधिक जोखिम उठा सकते हो तो स्मॉल कैप फंड आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकते है। स्मॉल कैप फंड उनके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है जो लोग 5 साल या उससे अधिक समय के लिए निवेश करना चाहते हैं।

इसी वजह से हमने भी आपको टॉप 3 स्मॉल कैप फंड के बारे में बताया है जिनसे निवेशकों को बीते 10 सालों में जबरदस्त रिटर्न मिला है।

Nippon India Small Cap Fund

  • इस फंड का AUM अन्य स्मॉल कैप फंड की तुलना में सबसे अधिक 51,566 करोड़ रुपए है।
  • इस फंड में मिनिमम 100 रुपए से एसआईपी शुरू की जा सकती है।
  • जबकि एकमुश्त निवेश की सीमा 5000 रुपये है।
  • इस फंड ने 10 हजार मासिक एसआईपी को 10 साल में 53.66 लाख रुपए बना दिया है।

यह भी पढ़ें: 500 रुपये की SIP से बनाया करोड़पति, देखें करोड़ों में रिटर्न देने वाले 2 म्यूचुअल फंड प्लान

SBI Small Cap Fund 

  • लगभग 28,375 करोड़ रुपए एसबीआई स्मॉल कैप फंड का AUM है।
  • कम से कम 5000 रुपए के साथ आप इस फंड में एकमुश्त निवेश की शुरुआत कर सकते हो।
  • वही एसआईपी कम से कम 500 रुपए से शुरू की जा सकती है।
  • 10 सालों में इस फंड ने 10 हजार मासिक एसआईपी को 44.7 लाख रुपए में बदल दिया है।

HSBC Small Cap Fund

  • लगभग 14,787 रुपए इस फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट है।
  • मासिक एसआईपी की शुरुआती सीमा 1000 रुपए है।
  • जबकि एकमुश्त निवेश के लिए 5000 रुपए की जरूरत होगी।
  • 10 साल तक हर महीने 10 हजार की मासिक एसआईपी को इस फंड ने ब्याज सहित 43.96 लाख रुपए बना दिए है।

इसे भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड का पावर, 21 साल में पैसा बढ़कर हुआ 100 गुना, देखें फंड की लिस्ट

Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश जोखिम पर आधारित होता है। म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने से पहले प्रमाणित फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह लेना अनिवार्य है। किसी भी वित्तीय नुकसान के लिए MoneyTimes24.com जिम्मेदार नहीं होंगे।

Leave a Comment