जब से स्टेटस शेयर करने का फीचर लाया तब से इसका प्रचलन काफी बढ़ गया है। लोग जगह जगह पर वीडियो स्टेटस सर्च कर रहे हैं। कई प्लेटफार्म इस्तेमाल करना भी परेशानी का काम है। इसी समस्या का समाधान लेकर आया है शेयरचैट जिसमें हम ज़बरदस्त वीडियो Status प्राप्त कर सकते हैं और Upload कर सकते हैं।
शेयरचैट का इस्तेमाल केवल मनोरंजन के लिए ही नहीं होता बल्कि इस एप को पैसे कमाने के लिए भी उपयोग में लाया जाता है। ऐसे में काफी लोगों को जानने की उत्सुकता रहती है कि शेयर चैट पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते हैं?
अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानने की तलाश करने निकले हैं तो खुश हो जाइये! क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि लाइक और फॉलोअर्स के शेयर चैट पर पैसे कब मिलते हैं? और साथ ही साथ शेयरचैट से संबधित अन्य कुछ सवालों के जवाब जानेंगे।
शेयरचैट ऐप का उपयोग किस लिए किया जाता है?
शेयर चैट एक पॉपुलर Video Status Sharing एप है जिसमें हमें वीडियो, ऑडियो और मैसेज देखने को मिलते हैं। इन स्टेटस को हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं और शेयर चैट पर कोई स्टेटस या मैसेज पोस्ट करके हम लोगों का भी मनोरंजन कर सकते हैं।
केवल मनोरंजन के लिए ही नहीं, बल्कि इस एप में पोस्ट करके अपनी भावनाएं, विचार और जानकारी सांझा कर सकते हैं। इस एप में आपको चैट रूम भी मिलते हैं जिनके द्वारा आप लोगों के साथ बातें कर सकते हैं और नए दोस्त बना सकते हैं।
15 भारतीय भाषाओं में शेयर चैट का इस्तेमाल किया जा सकता है जिसका अर्थ है कि मनोरंजन में भाषा बिलकुल भी बाधा नहीं बनने वाली। इसके और भी बहुत सारे फीचर्स हैं जिनका आप लाभ उठा सकते हैं और अपना मनोरंजन कर सकते हैं।
शेयर चैट पर फॉलो करने से क्या होता है?
शेयर चैट पर जब हम किसी को फॉलो करते हैं तो जब भी वह यूज़र अपने अकाउंट पर कुछ अपलोड करता है तो उसका नोटिफिकेशन द्वारा हमें उसकी जानकारी मिल जाती है। यानिकि किसी शेयर चैट अकाउंट को फॉलो करने पर हम उस अकाउंट के प्रति अप टू डेट रहते हैं। हर कोई चाहेगा कि लोग उसे शेयर चैट पर फॉलो करें और उसके अकाउंट के बारे में लोग अप टू डेट रहें।
इसलिए यदि आप शेयरचैट पर किसी क्रिएटर को पसंद करते हों तो उनको फॉलो कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको क्रिएटर की सारी अपडेट मिल जाएँगी और आप उनके वीडियो पर टाइम पर कमेंट और लाइक कर सकते हैं।
- रियल तीन पत्ती गेम पैसा कमाने के लिए (रोज 3000 तक कमाई)
- सबसे ज्यादा पैसे जीतने वाला गेम कौन सा है?
शेयर चैट पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते हैं?
असल में इस समय शेयर चैट का अपना कोई भी Earning Program उपलब्ध नहीं है जिसके द्वारा हम पैसे कमा सकें। लेकिन इसमें Refer and Earn, Affiliate Marketing और Paid Promotion जैसे अलग अलग तरीकों कस इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको अच्छी खासी ऑडियंस के साथ कनेक्ट करना पड़ेगा। अंदाज़े के साथ अगर हम बात करें तो शेयर चैट पर आपके 10-20 हज़ार फॉलोअर्स भी हो जाते हैं तो बहुत सारे लोग आपके साथ जुड़ जाते हैं जिससे आप कई तरीकों कस इस्तेमाल करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
शेयर चैट पर कितने तरीकों से पैसा कमा सकते हैं?
आप शेयरचैट एप के द्वारा कई आसानी तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जिनमे सभी तरीके बिना निवेश वाले ही हैं। इसका मतलब शेयर चैट से पैसा कमाने के लिए एक रूपया भी नहीं लगता है। तो आइये जानते हैं शेयर चैट पर कितने तरीकों से पैसा कमा सकते हैं?
- इसके रेफरल प्रोग्राम से
- इसपर एफिलिएट मार्केटिंग कर
- किसी कंपनी का प्रोडक्ट बेचकर
- दुसरे सोशल मीडिया चैनल पर ट्रैफिक भेजकर
- पेड प्रमोशन के ज़रिये
- अपने व्यापार को प्रमोट करके
इन तरीकों से आप शेयर चैट एप्प पर बहुत पैसा कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके शेयर चैट प्रोफाइल पर काफी सारे यानि कम से कम 50-100 हजार फालोअर्स होने चाहिए। जितने ज्यादा फॉलोवर्स रहेंगे आपकी शेयर चैट ऐप से कमाई उतनी ही ज़्यादा होगी।
शेयर चैट से क्या होता है?
जब हम शेयर चैट पर अकाउंट बनाकर उसमें कोई वीडियो, स्टेटस या मैसेज पोस्ट करते हैं तो लोग उसे देखकर एन्जॉय कर सकते हैं और लोगों को भी आपकी पोस्ट शेयर कर सकते हैं।
लोग आपके अकाउंट को फॉलो करते हैं जिससे उन्हें आपकी पोस्ट की हर जानकारी मिल जाएगी और आप भी लोगों को फॉलो कर सकते हैं। कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि शेयर चैट से हमारा मनोरंजन होता है।
शेयर चैट पर वीडियो कैसे बनाएं?
कई लोग इस उलझन में रहते हैं कि आखिर शेयर चैट पर वीडियो कैसे बनाएं? लेकिन शेयर चैट पर वीडियो बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है। कुछ ही आसान स्टेप्स में आप शेयर चैट एप में वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है:
- सबसे पहले शेयर चैट एप पर अकाउंट बना लें।
- इस एप की होमस्क्रीन पर आपको प्लस का आइकॉन दिखेगा, इसपर क्लिक करें।
- अब आपके सामने कई विकल्प होंगे। अगर आप कैमरा से वीडियो बनाकर अपलोड करना चाहते हैं कैमरा के आइकॉन पर क्लिक करें और अगर आपके पास पहले से ही वीडियो है तो गैलरी के आइकॉन पर क्लिक करदें।
- कैमरा के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कैमरा खुल जाएगा जिसमें आप वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसमें आपको टेक्स्ट, स्टीकर और सांग ऐड करने के भी विकल्प मिलेंगे।
- वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए इसमें बड़ा सा गोल आइकॉन होगा जिसे आप क्लिक करके रखेंगे तो वीडियो रिकॉर्ड होना शुरू हो जाएगी। इसे छोड़ने पर वीडियो रिकॉर्ड होना बंद हो जाएगी।
- वीडियो अगर आप ने बना ली है तो Next के बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आप Caption और Hashtag आदि डाल सकते हैं।
- सारा कुछ करने के बाद टॉप राइट कार्नर पर Publish के बटन पर क्लिक करदें जिसके बाद आपकी वीडियो अपलोड हो जाएगी।
इस तरह आप शेयर चैट पर वीडियो बना सकते हैं और अपने साथ साथ दूसरों का मनोरंजन कर सकते हैं। इसके साथ जब शेयरचैट पर आपके अच्छे खासे फोल्लोवेर्स हो जायेंगे तो आप इससे पैसा भी कमा सकते हैं।
यदि आपको शेयरचैट के लिए ट्रेंडिंग शॉर्ट वीडियो बनाने हैं तो आपको एक वीडियो एडिटर की ज़रूरत पड़ेगी। इसके लिए आप इन बेहतरीन शार्ट वीडियो बनाने वाले ऐप्स को ट्राई कर सकते हैं।
शेयरचैट का मालिक कौन है?
शेयरचैट को किसी एक व्यक्ति ने नहीं बल्कि इसे तीन लोगों Ankush Sachdeva, Bhanu Pratap Singh and Farid Ahsan ने मिलकर बनाया था और ये तीनों ही IIT Kanpur से ग्रेजुएशन कर चुके हैं। लेकिन वर्तमान कि अगर बात करें तो इस शेयरचैट के CEO Ankush Sachdeva हैं। इसलिए Ankush Sachdeva शेयरचैट के मालिक हैं।
क्या शेयरचैट एक भारतीय ऐप है?
शेयरचैट पूरी तरह से एक भारतीय एप है जिसे वर्ष 2015 में लांच किया गया था। इस कंपनी का हेडक्वार्टर बेंगलुरु में स्थित है। इस एप की पैरेंट कंपनी का नाम Mohalla Tech Private Limited आज भारत की प्रसिद्ध कंपनियों में से एक बन चुकी है। प्लेस्टोर से शेयरचैट को 10 करोड़ से भी अधिक बार इनस्टॉल किया जा चूका है जिससे इसकी सफलता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
शेयरचैट कितना अच्छा है?
इस बात का फैसला तो आपको ही करना है कि शेयर चैट कितना अच्छा है। आप पहले शेयर चैट का इस्तेमाल करें इसके फीचर्स को अच्छे से समझें और फिर इसका फैसला करें। लेकिन ज़्यादातर लोग शेयर चैट को अच्छा मानते हैं जिसका सबूत गूगल प्लेस्टोर पर इस एप के रिव्यु हैं। प्लेस्टोर पर इस एप को 4.2 से ज्यादा की रेटिंग मिली हुई है जोकि काफी बढ़िया है।
क्या शेयरचैट एक अच्छी कंपनी है?
अगर हमें यह तय करना हो कि कौनसी कंपनी कितनी अच्छी है तो उसकी Performance की तरफ ध्यान दें। बीते कुछ वर्षों से शेयरचैट की Performance बहुत ही बढ़िया रही है जिसका अंदाज़ा आप इसकी Userbase से लगा सकते हैं। समय के साथ साथ शेयरचैट अपनी कंपनी को अपडेट कर रही है जोकि एक अच्छी कंपनी की निशानी है। इससे यह कहा जा सकता है कि शेयरचैट एक अच्छी कंपनी है।
शेयर चैट से जुड़े FAQs
अब हम आपको शेयर चैट पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते हैं से जुड़े कुछ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के सही सही उत्तर देने जा रहे हैं, ताकि आपके सभी प्रकार के ShareChat से संबधित सारी कशमकश दूर हो जाए।
शेयरचैट कितनी भाषाओँ में उपलब्ध है?
शेयर चैट को 15 भाषाओँ में चला सकते हैं जिसमें हिंदी, पंजाबी, राजस्थानी ,तमिल, तेलुगु और इंग्लिश शामिल हैं।
शेयरचैट पर ब्लू टिक कैसे प्राप्त करें?
शेयर चैट पर ब्लू टिक केवल उन लोगों को ही दिया जाता है जोकि काफी फेमस हैं और जिनके फॉलोअर्स 50,000 से ज़्यादा हैं। अगर आप इन दोनों मापदंडों को पूरा करते हैं तो आप शेयर चैट को मेल करके ब्लू टिक प्राप्त कर सकते हैं।
शेयर चैट की मार्किट वैल्यू कितनी है?
वर्तमान में शेयरचैट की वैल्यू लगभग 2 बिलियन डॉलर है और समय के साथ साथ यह वैल्यू और भी बढ़ती जा रही है।
शेयर चैट को किसने बनाया है?
शेयर चैट को Mohalla Tech Private Limited ने बनाया है जिसे वर्ष 2015 में लांच किया गया था।
शेयर चैट पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं?
शेयर चैट पर Followers बढ़ाने का एक ही तरीका है और वह है ‘अच्छा कंटेंट पोस्ट करना’। अगर आप अच्छे से मेहनत करके अपना कंटेंट पोस्ट करते हैं तो बहुत जल्द आपके Followers बढ़ने लगेंगे।
निष्कर्ष
अपने बेहतरीन फीचर्स की बदौलत शेयर चैट एक पॉपुलर एप बनता जा रहा है जिसकी वजह से इस एप से संबंधित कई तरह के प्रश्न लोगों में आ रहे हैं। उनमें से कुछ सवालों के जवाब जानने की और इससे संबंधित दुविधाओं को दूर करने की हमने इस लेख में कोशिश की है।
इन सब के अलावा आप के मन में भी अगर शेयरचैट पर व्यूज, लाइक, फॉलोवर्स पर पैसा मिलने से संबंधित कोई सवाल है तो कमेंट जरूर करें। हम आपके हर सवाल का जवाब ढूंढ़ने की कोशिश करेंगे।
और हाँ! अगर इस लेख में बताई गई जानकारी अगर आपको यूज़फुल लगी है तो इस लेख को अपने दोस्तों और जानने वालों के साथ शेयर करें। ताकि वह भी शेयर चैट पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते हैं से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकें।
Sharechat par kitne followers hone par pesa milne lagta h
Or views lakh ho y millions isse kya benefits honge
Kya karne par hum pesa kma sakte hein
Y fir hum pesa kma hi nhi sakte kya hum isme yunhi to apni profile nhi daal rahe
Aap hume koi rply de
Sir/Madam Pls🙏
Hi Chanchal, ShareChat par aap jitna mehnat karengi usse better hai ki aap Instagram or YouTube Shorts par kaam kariye. Inpar aapko jitne views milenge utni hi zyada kamai hogi.
यूज हो गए हैं 100000
Sharechat par kitne followers hone par pesa milne lagta h
Or views lakh ho y millions isse kya benefits honge
Kya karne par hum pesa kma sakte hein
Y fir hum pesa kma hi nhi sakte kya hum isme yunhi to apni profile nhi daal rahe
Aap hume koi rply de
Sir/Madam Pls🙏
Hi Chanchal, ShareChat par aap jitna mehnat karengi usse better hai ki aap Instagram or YouTube Shorts par kaam kariye. Inpar aapko jitne views milenge utni hi zyada kamai hogi.