मोबाइल नंबर से पैसे कैसे निकाले: अगर आप यह जानना चाहते हैं, कि मोबाइल से पैसे कैसे ट्रांसफर कैसे करते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे कि आप किस प्रकार से अपने मोबाइल नंबर से बैंक का पैसा कैसे निकाल सकते हैं।
आजकल, मोबाइल फोन एक Digital Wallet के रूप में भी काम आता है, जिससे आप अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से आसानी से पैसे निकाल सकते है।
अगर आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक ध्यान से पढ़ते हैं तो आपको मोबाइल नंबर से पैसे निकालने में कोई परेशानी नहीं आएगी। और हम आपको अपने मोबाइल नंबर से पैसे निकालने के अलग-अलग तरीके, पूरी जानकारी के साथ बतायेंगे।
मोबाइल नंबर से पैसे कैसे निकाले, 8 तरीके से बैंक का पैसा मोबाइल से ट्रांसफर करना सीखें
अगर आप भी मोबाइल नंबर से पैसे निकालना चाहते है, तो सभी बैकों ने अपने ग्राहकों को इस सुविधा का लाभ उठाने का मौका प्रदान किया है। इस सुविधा का लाभ उठाकर, आप कहीं पर भी अपने मोबाइल नंबर से पैसे निकाल सकते है।
अगर आपको इस सुविधा का लाभ उठाने के बारे में नहीं पता है, तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से, अपने मोबाइल नंबर से पैसे निकालने के विभिन्न तरीकों के बारे में बताऐगें।
1. Google Pay के द्वारा मोबाइल नंबर से पैसे निकालें
अगर आप Google Pay की सहायता से, अपने मोबाइल नंबर से पैसे निकालना चाहते है तो सबसे पहले आपके मोबाइल फोन में Google Pay होना बहुत जरूरी है। अगर आप मोबाइल फोन में Google Pay डाउनलोड नहीं किया गया है, तो आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक पर Click करके Google Pay ऐप डाउनलोड कर सकते है।
अब आपको Google Pay ऐप को Open करके उसमें Register कर लेना है, Register करने के बाद, आपका जिस भी Bank Account में खाता है उस Bank Account को Google Pay के साथ Add कर लेना है। अब आप आसानी से, अपने मोबाइल नंबर से पैसे निकाल सकते है इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।
- सबसे पहले आपको किसी नजदीकी CSC Centre में जाना है, जहाँ पर आपको बैंकिंग सुविधा आसानी से मिल जायेगी।
- अब आपको अपने Google Pay ऐप को Open करके, CSC Centre के QR Code को Scan कर लेना है।
- अब आप जितने भी रूपये निकालना चाहते है, उतने पैसे आपको CSC Centre के QR Code को Scan करके, Transfer कर देने है।
- फिर CSC Centre संचालक आपको, आपके द्वारा Transfer किए गए पैसों को कैश के रूप में दे देगा। पर CSC Centre से पैसे निकालने पर आपको कुछ पैसे Fees के तौर पर देने होगें। 1000 रूपये के पीछे 1% कमीशन CSC Centre के संचालक के द्वारा लिया जाता है।
इस प्रकार आप आसानी से अपने मोबाइल नंबर की सहायता से Google Pay ऐप Open करके, पैसे निकाल सकते है। इसके लिए आपको किसी भी बैंक में नहीं जाना पड़ता है, जिससे आपके समय की भी बचत होती है। आप इस तरीका का इस्तेमाल करके, आसानी से अपने मोबाइल नंबर से पैसे निकाल सकते है।
एक और बात Google Pay की, यह इंडिया का सबसे अच्छा लोन देने वाला ऐप्स में से एक है। Google Pay पर आप बेहद कम ब्याज दर पर 5 लाख तक का मोबाइल से Pre-qualified Loan प्राप्त कर सकते हैं।
ऐप का नाम | Google Pay |
Google Pay यूजर्स संख्या | 51 करोड़ से अधिक। |
रेंटिंग | 4.3+ स्टार रेटिंग |
ऐप साइज | 48MB~ |
Google Pay के द्वारा अपने Bank Account से एक दिन में कितने पैसे निकाल सकते है। | 1 लाख रुपये |
Download Link | ऑफिसियल Google Pay इंस्टॉल करिए |
2. Paytm ऐप के जरिये मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करें
Paytm एक बहुत ही Secure और Trusted मोबाइल नंबर से पैसा निकालने वाला ऐप है, जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने मोबाइल नंबर से पैसे निकाल सकते है।
इसके लिए सबसे पहले आपके मोबाइल फोन में Paytm App का होना बहुत आवश्यक है। अगर आपके मोबाइल फोन में Paytm App नहीं है, तो आप हमारे द्वारा दिए गए Link पर Click करके या Play Store से डाउनलोड कर सकते है।
अब आपको Paytm ऐप में अपना Account बना लेना है और अपने Bank Account को Paytm ऐप से Add कर लेना है। जिसके पश्चात आप कहीं पर भी आसानी से अपने मोबाइल नंबर से पैसे निकाल सकते है। इसके लिए आपको निम्नलिखित कदमों का पालन करना होगा।
- अपने Paytm App को सही से Setup करने के बाद, आपको किसी नजदीकी बैकिंग सुविधा वाली दुकान पर चले जाना है।
- जहाँ पर आप दुकान के QR Code को Scan करके, पैसे Transfer कर सकते है।
- अब आपने जितने पैसे Transfer किए है, उतने पैसों को आप दुकानदार से Cash के रूप में ले सकते है। पर इसके लिए दुकानदार आपसे कुछ Fees Charge लेगा। उदाहरण के तौर पर, अगर आप दुकानदार के QR Code को Scan करके 1000 रूपये Transfer करते है, तो दुकानदार आपसे 1000 रूपये के पीछे 10 रूपये Fees Charge लेगा।
इस प्रकार आप भारत के किसी भी शहर या गाँव में अपने मोबाइल नंबर की सहायता से पैसे निकाल सकते है।
ऐप Name | Paytm |
Paytm ऐप यूजर्स | 11 करोड़ से ज्यादा |
रेटिंग | 4.5+ स्टार रेटिंग |
ऐप साइज | ~53MB |
Paytm App के द्वारा अपने Bank Account से एक दिन में कितने पैसे निकाल सकते है। | 1 लाख रूपये |
अप्प Download कहाँ से करेंगे? | यहाँ पर क्लिक करके |
3. PhonePe ऐप के द्वारा मोबाइल नंबर से पैसे ट्रांसफर करें
PhonePe ऐप भी एक बहुत ही सुविधाजनक और भरोसेमंद सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला ऐप है, जो पूरे दिन में कभी भी पैसे निकालने की सुविधा प्रदान करती है।
PhonePe ऐप के द्वारा मोबाइल नंबर से पैसे निकालने के लिए, सबसे पहले PhonePe ऐप को अपने मोबाइल फोन में Install करें और Account बनाएं। यदि आपके पास पहले से ही खाता है, तो फिर से Login करें।
अब आपको PhonePe ऐप के द्वारा मोबाइल नंबर से Bank Account का पैसे निकालने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।
- अगर आपके मोबाइल फोन में PhonePe ऐप पहले से ही मौजूद है, तो इसे Open कर लें। अन्यथा PhonePe ऐप को Play Store या इसके Official Website पर जाकर Download कर सकते है।
- अब PhonePe ऐप में अपना Account बना लेना है और अपने मोबाइल नंबर की सहायता से बैंक अकाउंट को Add कर लेना है।
- अब आप अपने नजदीक किसी बडी़ दुकान पर जाकर, दुकान के QR Code को Scan कर लेना है।
- अब आप जितने पैसे निकालना चाहते है, उतने पैसे आपको उस दुकान के QR Code पर भेज देना है।
- अब आपने जितने भी पैसे, दुकान के QR Code पर भेज है, उन पैसों को आप दुकानदार से कैश के रूप में ले सकते है। इन Cash के बदले दुकानदार, आपसे पैसों के हिसाब से कुछ Tax लेगा।
इस प्रकार आप अपने मोबाइल नंबर से Phone Pay पर अकाउंट बनाकर, मोबाइल नंबर से पैसे निकाल सकते है।
ऐप | PhonePe |
PhonePe ऐप डाउनलोड यूजर्स | 53 करोड़ से ज्यादा |
रेंटिंग | 4.4+ स्टार रेटिंग |
ऐप साइज | 56MB~ |
PhonePe ऐप के द्वारा अपने Bank Account से एक दिन में कितने पैसे निकाल सकते है। | 1 लाख तक |
एप के लिए Download Link | गूगल प्ले स्टोर पर जाइए |
4. MobiKwik ऐप के द्वारा बैंक का पैसा मोबाइल से निकालें
MobiKwik भी भारत का एक पंसदीदा व विश्वनीय ऐप है, जो लोगों को घर बैठे बैंकिंग सुविधा प्रदान करता है। अगर आपने MobiKwik ऐप को डाउनलोड किया हुआ है, तो इसे Open कर लें, अन्यथा Play Store या Google पर जाकर Download कर लें।
Mobikwik ऐप का उपयोग करके मोबाइल नंबर से पैसे निकालने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:-
- सबसे पहले, अपने मोबाइल फ़ोन में Mobikwik ऐप को Open करें और Login करें। यदि आपके पास पहले से Mobikwik ऐप पर खाता नहीं है, तो एक नया खाता बनाने के लिए MobiKwik ऐप पर Sign up करें।
- MobiKwik ऐप में Login करने के बाद, आपके सामने MobiKwik Page ओपन हो जायेगा। जहाँ पर आपको “पैसे निकासी” विकल्प Show होगा। आपको उस विकल्प पर Click कर देना है।
- यहां पर आप जिस भी व्यक्ति, दुकानदार या CSC Centre से पैसे निकालना चाहते है, उसके QR Code को Scan करके, आप जितने पैसे निकालना चाहते है, उतने पैसों की निकासी डालनी होगी।
- आपको अपने निकासी के लिए एक पिन डालना होगा, जो आपने पहले से ही, अपने बैंक अकाउंट के लिए Set किया हुआ है।
- पिन डालने के बाद “पैसे निकासी” बटन पर Click करें। आपके बैंक खाते में पैसे सफलतापूर्वक भेज दिए जाएंगे। जिसके बाद आप उससे Cash के ले सकते है।
इस प्रकार आप किसी भी व्यक्ति को, अपने मोबाइल नंबर की सहायता से पैसे भेज सकते है, और उनसे बदले में नगद पैसे ले सकते है।
ऐप का असली नाम | MobiKwik |
Mobikwik ऐप डाउनलोड यूजर्स | 5 करोड़ से ज्यादा |
रेंटिंग | 4.2+ स्टार रेटिंग |
ऐप साइज | 28MB |
Mobikwik ऐप के द्वारा अपने Bank Account से एक दिन में कितने पैसे निकाल सकते है। | 1 लाख रूपये |
अप्प की इंस्टॉल लिंक | MobiKwik New App |
इसे पढ़िए: सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला गेम कौन सा है?
5. Freecharge ऐप से ट्रांसफर करें
Freecharge ऐप भी विश्वनीय और भरोसेमंद ऐप है, जो आपको मोबाइल नंबर से पैसे निकालने की सुविधा प्रदान करता है। अगर आप भी मोबाइल नंबर की सहायता से अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकालना चाहते है, पर आपको इसके प्रोसेस के बारे में पूरी जानकारी नहीं है, तो नीचे हमारे द्वारा बताए गए निम्नलिखित चरणों का पालन करें।
- सबसे पहले, अपने मोबाइल फोन में Freecharge ऐप को Download करें। अगर आपने पहले से ही Download किया हुआ है, तो Freecharge ऐप को Open करें और इसमें अपना अकाउंट बनाएं।
- Freecharge ऐप में अकाउंट बनाने के बाद, आपको अपना बैंक अकाउंट को Add कर लेना है।
- अब आपको Application के Home Page पर “पैसे भेजें” विकल्प पर Click करना है।
- अब, आप जिस व्यक्ति को पैसे भेजना चाहते है, उसके QR Code को Scan कर लें या मोबाइल नंबर भर दे।
- अब आप जितने पैसे अपने बैंक अकाउंट से निकालना चाहते है, उतने पैसे फील कर दें। ध्यान दें कि आप जो राशि निकालना चाहते हैं, वह आपके Freecharge वॉलेट में उपलब्ध होनी चाहिए।
- अब आपके द्वारा लगाएं गए पिन को एंटर कर देना है। जिसके पश्चात आपके द्वारा भेजे गए पैसे प्राप्तकर्ता के वॉलेट में जमा हो जाएंगे। जिसे आप उससे नगद कैश के रूप में ले सकते है। पर वह आपसे प्रति हजार रूपये के पीछे 1% कमीशन लेगा।
इस प्रकार आप आसानी से Freecharge ऐप के द्वारा मोबाइल नंबर से पैसे निकाल सकते है।
Freecharge ऐप डाउनलोड यूजर्स | 1 करोड़ से ज्यादा |
रेंटिंग | 4.3+ स्टार रेटिंग |
ऐप साइज | 26MB |
Freecharge ऐप के द्वारा अपने Bank Account से एक दिन में कितने पैसे निकाल सकते है। | 1 लाख |
Download के लिए आधिकारिक Website | Freecharge ऐप प्राप्त करिए |
इसे भी जानें:- 1 घंटे के अंदर लोन कैसे मिलेगा?
6. YONO SBI ऐप से ऑनलाइन मोबाइल नंबर से पैसा निकाले
YONO SBI, बैंक द्वारा अपने यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया ऐप है। इस ऐप के द्वारा आप मोबाइल नंबर पर पैसे भेज सकते हैं और अन्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। Yono SBI द्वारा मोबाइल नंबर से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले Google Play Store से इस ऐप को Download करना है और अपने SBI अकाउंट से Login कर लेना है। अब आपको नीचे दिए Steps को फाॅलो करना है:-
- अपने आस पास किसी ऐसे एजेंट को खोजना हैं जो ऑनलाइन पेमेंट लेते हो और नकद पैसे देते हैं।
- अब आपको उनसे संपर्क करना है, और उन्हे आप कितना पैसे निकालना चाहते हैं कि जानकारी बता दे।
- अब आपको उनको ऑनलाइन पेमेंट कर देना है SBI ऐप द्वारा उनका मोबाइल नंबर और बैंक Details डालकर।
- अब पेमेंट होने के बाद एजेंट, अपना कमीशन काटकर, आपको पैसे दे देगा। इन एजेंट के द्वारा 1000 रूपये के पीछे 10 रूपये कमीशन के तौर पर लिए जाते है।
इस प्रकार आप YONO SBI ऐप द्वारा मोबाइल नंबर से पैसे निकाल सकते हैं।
ऐप का रियल Name | YONO SBI |
Yono Sbi डाउनलोड यूजर्स संख्या | 11 करोड़ से ज्यादा |
रेंटिंग | 4.2+ स्टार रेटिंग |
ऐप साइज | 42MB+ |
Yono Sbi ऐप के द्वारा अपने Bank Account से एक दिन में कितने पैसे निकाल सकते है। | 10 हजार रूपये |
Goolge Play Store की लिंक | इन्स्टॉल करिये YONO SBI Mobile App |
जरूर पढ़िये: गरीब लोग को कैसे मिल सकता है?
7. Amazon Pay ऐप द्वारा मोबाइल नंबर से पैसे ट्रांसफर करें
Amazon Pay एक बहुत ही शानदार Platform है जहाँ से आप पेमेंट कर सकते हैं, रिचार्ज कर सकते हैं, बिल भर सकते हैं आदि। यह काफी Secure ऐप है और आप 24/7 इससे पैसे निकाल सकते हैं। आज हम Amazon Pay ऐप द्वारा मोबाइल नंबर से पैसे निकालने के Steps के बारे में जानेंगे।
अगर आप Amazon Pay ऐप में मोबाइल नंबर से पैसे निकालना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने मोबाइल में Amazon Pay ऐप को Download कर, उसमें Account बना लेना है और Verification कर Bank Add कर लेना है। Amazon Pay द्वारा मोबाइल नंबर से पैसे निकालने के लिए नीचे दिए Steps को फाॅलो करें:-
- अपने Mobile में Amazon Pay ऐप में, Amazon Pay सैक्सन में जाना है।
- अब आपको अपने आस-पास मौजूद बड़ी दुकान पर जाना है और उनसे कैशलेस के बदले Cash Exchange सुविधा पूछ लेना है और कमीशन भी पूछ लें।
- अब आप उनको Amazon Pay द्वारा दुकान मालिक का मोबाइल नंबर या QR कोड डालकर पेमेंट कर दे और उसके बदले वो आपको कुछ कमीशन काटकर Cash दे देंगे।
इस प्रकार आप Amazon Pay की सहायता से मोबाइल नंबर के द्वारा आसानी से पैसे निकाल सकते हैं।
ऐप | Amazon Pay |
Amazon Pay डाउनलोड यूजर्स संख्या | 10 करोड़ से ज्यादा |
रेंटिंग | 4.1+ स्टार रेटिंग |
ऐप साइज | 76MB |
Amazon Pay ऐप के द्वारा अपने Bank Account से एक दिन में कितने पैसे निकाल सकते है। | 1 लाख |
अमेज़न पे App कहाँ से प्राप्त करें? | अभी अपना Account बनाये |
8. BHIM ऐप द्वारा मोबाइल नंबर से Bank का पैसा निकाले
Bhim UPI ऐप, मोबाइल नंबर एवं नाम इत्यादि जांचकर पेमेंट करने की सुविधा प्रदान करता है और यह काफी सुरक्षित विधि है और सरल भी। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको Play Store से Bhim Upi ऐप को सर्च कर Download कर लेना है।
इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर Account बनाना है और अपना Debit Card लिंक कर देना है जिसके बाद आप इससे पेमेंट रिचार्ज इत्यादि कर पाएंगे। अगर आप Bhim Upi द्वारा मोबाइल नंबर से पैसे निकालना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Steps को फाॅलो करें:
- सबसे पहले आप ऐसे व्यक्ति को खोजे जिसे आप ऑनलाइन पेमेंट कर सके और वह आपको नकद पैसे देने को तैयार हो। आप किसी दुकान पर भी जा सकते हैं। आजकल यह एक व्यवसाय बन चुका है क्योंकि यह ऑनलाइन दौर है जिसमें पैसे जेब में नहीं मोबाइल में है। इसी को देखते हुए लोग Online Money लेकर, कमीशन काटकर कैश देने का धंधा कर रहे हैं। आपको अपने आस पास ये दुकाने आसानी से मिल जाएगी।
- अब आपको उसके मोबाइल नंबर को डालकर, नाम जांच कर उसे पेमेंट कर दें, जो उसके बैंक खाते या उसके UPI में Transfer हो जाएंगे।
- अब आपने जो पैसे भेजे हैं उससे वह व्यक्ति अपना कमीशन काटकर नकद पैसे आपको दे देते हैं। यह कमीशन प्रति 1000₹ पर ₹10-50 तक लिया जा सकता है।
इस प्रकार आप Bhim ऐप द्वारा मोबाइल नंबर से पैसे बडे़ ही आसानी से निकाल सकते हैं।
ऐप का नाम | BHIM UPI |
Bhim ऐप डाउनलोड यूजर्स संख्या | 5 करोड़ से ज्यादा |
रेंटिंग | 4.4+ स्टार रेटिंग |
ऐप साइज | 25MB |
Bhim ऐप के द्वारा अपने Bank Account से एक दिन में कितने पैसे निकाल सकते है। | 1 लाख रूपये |
BHIM का ऑफिसियल App | अधिकारिक वेबसाइट का पता |
मोबाइल नंबर से बैंक का पैसा कैसे ट्रांसफर किया जाता है?
अगर आप अपने मोबाइल नंबर से बैंक का पैसा निकालना चाहते है, तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।
1. अपने बैंक खाते को मोबाइल नंबर से लिंक करें
यदि आप अपने मोबाइल नंबर से बैंक से पैसे निकालना चाहते है, तो आपको अपना मोबाइल नंबर, बैंक खाते से लिंक किया हुआ होना चाहिए। अगर आपने अभी तक अपने बैंक खाते को अपने मोबाइल नंबर से लिंक नहीं किया है, तो आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर अपना मोबाइल नंबर Register करवाना होगा।
2. बैंक ऐप या Internet Banking का उपयोग करें
आजकल सभी बैंक ऐप और Internet Banking के माध्यम से पैसा निकालने की सुविधा प्रदान करते हैं। इसके लिए आपको अपने बैंक की ऐप को अपने मोबाइल पर Download करना होगा और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
3. Login करें
अपने बैंक की ऐप में Login करें या Internet Banking के पेज पर जाएं और अपने खाते में Login करें।
4. पैसा निकालें
Login करने के बाद, आपके बैंक खाते की सारी Details आपको दिखाई देगी। वहां से आप पैसा निकालने के लिए “पैसे निकालें,” “वित्तीय लेन-देन,” जैसे Option चुन सकते हैं। विकल्पों के नाम विभिन्न बैंकों में थोड़ा भिन्न हो सकते हैं, इसलिए आपको अपने बैंक की निर्देशिका का पालन करना होगा।
5. Pin Code डालें
जब आप अपने बैंक से पैसे निकालते है, तो आपके बैंक की Security के लिए, आपके द्वारा एक Pin Code सेट किया हुआ होता है, उस Pin Code को एंटर करके आगे बढ़ जाना है।
6. पैसे का निकालना संपन्न
जब आप Pin Code को एंटर करके, आगे बढ़ जाते है तो आपके बैंक खाते से पैसा आपके द्वारा चयनित तरीके के माध्यम से निकल जाएगा।
कृपया ध्यान दें कि पैसे निकालने से पहले अपने बैंक के साथ जुड़ी सभी सुरक्षा नियमों का पालन करें और अपने खाते की सुरक्षा के लिए एक उपयुक्त Password और अन्य उपाय का इस्तेमाल करें।
बिना इंटरनेट के *99# सर्विस के जरिये पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
*99# सर्विस भारतीय बैंकों द्वारा प्रदान की गई एक Aadhaar Linked सेवा है, जो आपको घर बैठे बिना Internet के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा प्रदान करते है। अगर आपके क्षेत्र में Internet Connectivity की समस्या रहता है, जिसके कारण आपको बैंकिंग ऐप्स के जरिये पैसे ट्रांसफर करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
जिसके कारण भारत के NPCI डिपार्टमेंट ने *99# सर्विस को शुरू किया है। इस सर्विस की सबसे खास बात यह है कि इस सर्विस से आप अपनी मनपसंद भाषा को एक्सेस कर सकते हैं।
अगर आप भी घर बैठे इस *99# सर्विस से पैसे ट्रांसफर करना चाहते है, पर आपको इसके प्रोसेस के बारे में पूरी जानकारी नहीं है, तो हमारे द्वारा नीचे बताए गए चरणों का पालने करें।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में डायल पेड में *99# नंबर को डायल करना है।
- नंबर को डायल करने के लिए आपको उसी सिम के नंबर का इस्तेमाल करना है, जिस नंबर को आपने अपने बैंक खाते से लिंक कर रखा है।
- अब आपके सामने कई विकल्प Show होगें। जिसमें से आपको पैसे ट्रांसफर करने के लिए 1 Press कर देना है।
- अब आपको फिर कई विकल्प Show होगें। जिसके माध्यम से आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते है। अगर आप मोबाइल नंबर पर पैसे ट्रांसफर करना चाहते है, तो आपको 1 Press कर देना है।
- अब आप जिस व्यक्ति के पास पैसे ट्रांसफर करना चाहते है, उस व्यक्ति के मोबाइल नंबर को फील कर दें। और जितने पैसे आप ट्रांसफर करना चाहते है, उतने पैसों को एंटर कर दें।
- अब आपको आपके द्वारा सेट किया गया PIN Code को डाल देना है। PIN Code को डालने के बाद, आपका पेमेंट सफलतापूर्वक हो जाएगा।
इस प्रकार आप घर बैठे *99# सर्विस के जरिये आसानी से बिना Internet के भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है। इस सुविधा से भेजा गया पैसा Bank में तुरंत चला जाता है।
मोबाइल नंबर से पैसे भेजने के लिए खुद को सुरक्षित रखें
अगर आप मोबाइल नंबर से पैसे निकालते है, तो आपको मोबाइल नंबर से पैसे भेजते व्यक्त निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए। जो आपको लेन देन में मदद कर सकते हैं:-
अपने मोबाइल नंबर को किसी के साथ Share न करें: अपने मोबाइल नंबर को अपने जाने-माने लोगों के साथ ही साझा करें। अगर आप किसी अनजान व्यक्ति के साथ पैसों का लेन देन करते है, तो इससे आपको भारी नुकसान हो सकता है। इसलिए किसी को न जानने वाले व्यक्ति के साथ पैसों का लेन देन न करें।
मोबाइल Banking और E-wallet का उपयोग करें: ऑनलाइन लेनदेन करते व्यक्त किसी गैर बैंकिंग ऐप्स का इस्तेमाल न करें। ऑनलाइन लेनदेन के लिए अपने बैंक के मोबाइल ऐप्स या ई-वॉलेट का उपयोग करें। ये सुरक्षित और प्राइवेट होते हैं। जो आपके Bank Account की सुरक्षा को और मजबूत बनाते है।
वैश्विक सुरक्षा मानक (OTP) का उपयोग करें: अपने लेनदेन के लिए वैश्विक सुरक्षा मानक (OTP) का उपयोग करें। यह आपके खाते की सुरक्षा को बढ़ाता है और आपके मोबाइल फोन में लिंक किए गए बैंक अकाउंट को Scam होने से बचाता है।
सावधान रहें: अगर कोई आपसे अनोखे या संदिग्ध प्रस्ताव के लिए संपर्क करता है, तो आपको सावधान रहना चाहिए। ऐसे मामलों में, लेनदेन करने से पहले अधिक से अधिक जानकारी एकत्रित करनी चाहिए। ताकि बैंक अकाउंट के खाते को बचाया जा सकें।
अपने मोबाइल फोन में सुरक्षित पासवर्ड और बायोमेट्रिक लॉक का उपयोग करें: अपने मोबाइल फोन में लिंक किए गए बैंक अकाउंट के खाते को बचाने के लिए सुरक्षित पासवर्ड या बायोमेट्रिक लॉक का उपायोग करें, ताकि कोई दूसरा व्यक्ति आपके डिवाइस तक पहुंच न सके।
अपने मोबाइल फोन को अपडेट करते रहे: सुरक्षित रहने के लिए अपने मोबाइल फोन के सॉफ़्टवेयर और ऐप्स को समय-समय पर अपडेट करते रहें। ताकि आपके मोबाइल को ज्यादा से ज्यादा Safety मिल सकें।
याद रखें, अपनी बैंक अकाउंट की जानकारी को सुरक्षित रखना बहुत महत्वपूर्ण है और आपको ध्यान रखते हुए लेनदेन करना चाहिए।
मोबाइल नंबर से विभिन्न भुगतान करने के लाभ
अगर आप घर बैठे अपने मोबाइल नंबर की सहायता से विभिन्न भुगतान ऐप्स का इस्तेमाल करते है, तो इससे आपको घर बैठे, अपने मोबाइल नंबर से भुगतान करने पर विभिन्न लाभ प्राप्त होते है।
1. Digital Payments: Digital Payments का उपयोग करके व्यक्ति घर बैठे अपने बैंक खाते से सीधे पैसे भेजने और प्राप्त करने में समर्थ होते हैं। यह तकनीक भुगतानों को सुरक्षित, तेज़ और अधिक सुविधाजनक बनाती है। और लोगों को घर बैठे भुगतान करने व प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है।
2. मोबाइल Wallets: मोबाइल Wallets भुगतान करने के लिए एक आसान विकल्प प्रदान करते हैं। व्यक्ति अपने मोबाइल फोन के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं और अपने बैंक खाते या क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग किए बिना भी किसी भी Markets से खरीदारी कर सकते हैं।
3. Internet Banking: Internet Banking लोगों को उनके Bank Account को Online Access करने की अनुमति देता है, जिससे वे अपने खाते की Transaction को आसानी से देख सकते है, और Internet Banking का इस्तेमाल करके आसानी से भुगतान कर सकते हैं।
4. आधार-बेस्ड पेमेंट: आधार-बेस्ड पेमेंट भुगतानों को आसान बनाता है। जिससे सभी व्यक्तियों को अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके भुगतान करने में सुविधा होती है और इससे पेमेंट प्रक्रिया भी तेज़ होती है।
5. Net Banking: Net Banking एक अन्य उपयोगी भुगतान विकल्प है, जो ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा प्रदान करता है। व्यक्ति अपने बैंक खाते से रूपये निकाल सकता हैं, चेक अपलोड कर सकते हैं, खाता बिलें भुगतान कर सकते हैं और अन्य वित्तीय लेनदेन को आसानी से कर सकते हैं।
ये भुगतान व्यक्तियों को समय, प्रयास, और खर्च को कम करने के साथ-साथ बेहतर वित्तीय प्रबंधन की सुविधा प्रदान करती हैं। जिससे लोगों को बैंक में जाने की जरूरत नहीं होती है।
FAQs
आइये जवाब के साथ देखते हैं आजकल लोग मोबाइल नंबर से बैंक का पैसा कैसे निकालते हैं से मिलते जुलते इंटरनेट पर कौन-कौन से सवाल करते हैं।
क्या *99# सर्विस से बैंक का पैसा मोबाइल नंबर से भेज सकते है?
हाँ, आप 99# सर्विस से किसी के भी मोबाइल नंबर पर आसानी से पैसे भेज सकते है, अगर आपको *99# सर्विस से पैसे भेजने के प्रोसेस के बारे में पता नहीं है तो हमारे द्वारा ऊपर आसान भाषा में Step By Step पूरे प्रोसेस के बारे में बताया गया है। जिसकी मदद से आप *99# सर्विस से किसी के भी मोबाइल नंबर पर पैसे भेज सकते है।
क्या बिना इंटरनेट के मोबाइल नंबर से पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है?
हाँ, बिना इंटरनेट के मोबाइल नंबर से पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है। लगभग सभी बैंकों के द्वारा *99# सर्विस प्रदान की गई है जिसके सहायता से आप बिना इंटरनेट के मोबाइल नंबर से पैसा ट्रांसफर कर सकते है।
गलत बैंक में पैसे ट्रांसफर हो जाने पर क्या करें?
अगर आपके द्वारा किसी गलत बैंक में पैसे ट्रांसफर हो गए है, तो सबसे पहले आपको बैंक के Helpline नंबर “18001201740” पर इसकी शिकायत दर्ज करानी चाहिए। इसके बाद आपको अपने बैंक शाखा में जाकर एक फॉर्म भरकर इसकी जानकारी बैंक शाखा को दें, अगर बैंक आपकी मदद करने से मन कर दे, तो आपको बैंक की Official वेबसाइट “bankingombudsman.rbi.org.in” पर इसकी शिकायत करनी है।
मोबाइल से किसी के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कैसे करें?
अगर आप अपने मोबाइल की सहायता से किसी के बैंक में पैसे ट्रांसफर करना चाहते है, तो सभी बैंको के द्वारा अपने बैंकिंग ऐप्स की सुविधा प्रदान की गई है। जैसे:- Paytm, Yono Sbi, Google Pay, PhonePe, Amazon Pay आदि। आप इन ऐप्स की मदद से आसानी से अपने मोबाइल से किसी के भी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
क्या मैं किसी के फोन नंबर पर डायरेक्ट पैसे भेज सकता हूँ?
हाँ, आप सभी के फोन नंबर पर डायरेक्ट पैसे भेज सकते है। इसके लिए आपको बैंकिंग ऐप्स जैसे:- Paytm, Google Pay, PhonePe आदि का इस्तेमाल करना होगा। जिसके पश्चात आप इन बैंकिंग ऐप्स में “Pay Contact” पर Click करके किसी भी व्यक्ति के पास फोन नंबर पर डायरेक्ट पैसे भेज सकते है।
क्या जियो फोन से पैसा निकाल सकते है?
हाँ, आप जियो फोन से पैसा निकाल सकते है। इसके लिए आपको JioPay App डाऊनलोड करना होगा। जिसके पश्चात आपको इसमें अपना बैंक अकाउंट Add करके, Send Money पर Click करके, पैसे भेज सकते है। इस प्रकार आप अपने जियो फोन से, आसानी से पैसा निकाल सकते है।
मेरा पैसा कट गया लेकिन अकाउंट में नहीं गया, मैं क्या करूँ?
आपको अपने बैंक के Helpline नंबर पर Call करके, अपनी शिकायत दर्ज करानी चाहिए। आपको अकाउंट से काटे गए पैसों का Record की एक फोटो काॅपी बैंक शाखा में जमा करानी होगी। जिसके पश्चात आपके अकाउंट से काटी गई राशि, पांच दिनों के अंदर अंदर आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जायेगी।
क्या एक खाते से दूसरे खाते में मोबाइल से पैसे कैसे ट्रांसफर कर सकते है?
हाँ, अपने खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए अपने बैंक की Internet Banking ऐप्स में Login कर लें। और अपने बैंक अकाउंट को Add कर लें। फिर सर्विस में पेमेंट / ट्रांसफर को Select करके, जिस अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहते है, उस खाते की पूरी डिटेल्स एंटर कर दें।
इसके पश्चात आप जितना पैसा ट्रांसफर करना चाहते है, उतना अमाउंट भरकर सबमिट कर दीजिये। और आपके द्वारा लगाया गया Security Pin Code को एंटर करके, वेरीफाई कीजिये। इसके पश्चात एक खाते से पैसे दूसरे के अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेंगे।
क्या मैं मोबाइल नंबर से पैसे निकाल सकता हूँ?
हाँ, आप अपने मोबाइल नंबर से पैसे निकाल सकते है। मोबाइल नंबर से पैसे निकालने के लिए आपका Bank Account अपने मोबाइल नंबर से Paytm, Phone Pay, Google Pay, Mobikwik आदि बैकिंग Apps से Add होना चाहिए। जिसके बाद आप ऊपर बतिए गए विभिन्न तरीकों का इस्तेमाल करके, अपने मोबाइल नंबर से पैसे निकाल सकते है।
मोबाइल नंबर से पैसे निकालने के लिए कितना समय लगता है?
मोबाइल नंबर से पैसे निकालने का समय बैंकिंग सुविधा ऐप्स और ई-वॉलेट पर आधारित होता है। बैंकिंग सुविधा ऐप्स के द्वारा लगभग सभी भुगतान कुछ ही सेकंड में पूरे हो जाते हैं।
क्या मोबाइल नंबर से बैंक अकाउंट में से पैसे निकालना सुरक्षित है?
हां, Play Store पर बहुत से ऐसे भुगतान ऐप्स है, जो आपकी मोबाइल नंबर से बैंक अकाउंट में से पैसे निकालने में मदद करते है, लेकिन इसके लिए आपको सही भुगतान ऐप्स का चयन करना बहुत आवश्यक है। आपको अपने नंबर और खाते की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए हमेशा सतर्क रहना चाहिए।
मैं एक से अधिक भुगतान ऐप्स का उपयोग कैसे करूँ?
अगर आप एक से अधिक भुगतान ऐप्स का इस्तेमाल करना चाहते है, जैसे Paytm, Phone Pay, Google Pay आदि। तो इन भुगतान ऐप्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले Play Store से इन भुगतान Apps को Download करना होगा। फिर आपको भुगतान ऐप में अपना मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट की जानकारी दर्ज करनी होगी और सत्यापन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इस प्रकार आप एक से अधिक भुगतान ऐप्स का उपयोग कर सकते है।
क्या ये सभी तरीके सुरक्षित हैं?
हां, ये सभी तरीके सुरक्षित हैं, लेकिन आपको अपने बैंक अकाउंट की सुरक्षा के लिए सावधान रहना अत्यंत महत्वपूर्ण है। किसी के साथ भी अपने मोबाइल नंबर व OTP को Share ना करें।
कौन सी वॉलेट ऐप्स सबसे अधिक उपयोगी हैं?
ऐसी बहुत सी उपयोगी Wallets Apps है, जिन्हें आप उपयोग कर सकते हैं, विभिन्न बैंकों और तकनीकी उपकरणों के लिए ये सभी Apps सबसे उपयोगी और महत्वपूर्ण है जैसे: Paytm, Google Pay, PhonePe और Amazon Pay आदि हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, आशा करता हूं कि यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहा होगा। कि मोबाइल नंबर से पैसे कैसे निकाले? इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको उन सभी तरीकों के बारे में बड़े ही आसान शब्दों में बताया है जिनका प्रयोग करके आप मोबाइल नंबर से पैसे निकाल सकते है।
अगर आपका हमारे इस आर्टिकल में कोई भी जानकारी समझ में नहीं आई है या आपकी कोई अन्य राय है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं व अपनी राय को हमारे साथ साझा कर सकते हैं। हम आपके कमेंट का जवाब अतिशीघ्र देने का प्रयास करेंगे।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल बैंक के पैसे मोबाइल से कैसे ट्रांसफर करें अच्छा लगा है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।