SBI से चाहिए 15 लाख का Education Loan, जाने कितनी बनेगी EMI की रकम

Telegram Group Join Now

SBI Education Loan EMI : समय अब पूरी तरह से बदल चुका है। महंगाई की दर भी समय के साथ काफी ज्यादा बढ़ गई है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण है आज की पढ़ाई में होने वाला खर्चा। बच्चों की पढ़ाई में आजकल लाखों रुपए का खर्चा हो जाता है। 

खासकर यदि कोई प्रोफेशनल कोर्स करना चाहता है तो इसमें और भी ज्यादा खर्चा आता है। ऐसे में काफी सारे लोग एजुकेशन लोन लेकर अपनी आगे की पढ़ाई को पूरी करते है। काफी सारे बैंकों द्वारा आज की तारीख में Education Loan लेने की सहूलियत दी जा रही है। 

SBI Education Loan (एसबीआई एजुकेशन लोन)

वही बहुत से लोग SBI Education Loan लेने में रुचि दिखाते है। फिलहाल वर्तमान समय में 11.15 फीसदी की दर से ब्याज देकर आप SBI Bank से एजुकेशन लोन ले सकते हो। यह एजुकेशन लोन फ्लोटिंग ब्याज दर के ऊपर आधारित होगा। लड़कियों को एजुकेशन लोन में SBI की तरफ से 0.50% की छूट का भी प्रावधान है। 

15 लाख के SBI Education Loan पर EMI 

आप अगर 5 साल की अवधि के लिए एसबीआई बैंक से अपनी शिक्षा के लिए 15 लाख रुपए का एजुकेशन लोन लेते हो तो हर महीने आपको 32,776 रुपए का भुगतान EMI के रूप में करना होगा। अतः इन 5 सालों में आपको कुल 4,63,557 रुपए ब्याज के रूप में चुकाने होंगे।

10 लाख के SBI Education Loan पर EMI 

दूसरी तरफ यदि आप लोन की राशि को घटाकर 10 लाख रुपए कर देते हो तो 5 साल के लिए हर महीने आपको 21,817 रुपए की EMI भरनी पड़ेगी। इस समय अंतराल में आपको पूरे 3,09,038 रुपए ब्याज की राशि के तौर पर देने होंगे।

Leave a Comment