High FD Interest Rates: भारत में फिक्स्ड डिपॉजिट पुरानी और एक परंपरागत निवेश विकल्प है जो लोगों के पैसे को समय के साथ निश्चित ब्याज दर के साथ बढ़ाने में मदद करती है और जमा राशि को सुरक्षित भी रखती है। जोखिम कम होने की वजह से या कह लीजिए जोखिम न होने के कारण Fixed Deposit आज भी लोगों का पसंदीदा निवेश विकल्प है।
खासकर सीनियर सिटीजन ग्राहकों की दृष्टिकोण से देखा जाए तो फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम सबसे सुरक्षित और लाभदायक विकल्प है। क्योंकि एफडी में निवेश करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य ग्राहकों की तुलना में अधिक ब्याज मिलता है। अतः इस लेख में भी हमने आपको 8 ऐसे बैंकों के बारे में बताया है जो FD पर Senior Citizen को काफी अच्छा ब्याज ऑफर कर रहें है।
इसे भी पढ़ें: Best FD Rates : सीनियर सिटीजन की हुई मौज, इन 6 बैंकों में FD पर मिल रहा है 8% से अधिक ब्याज
1. डीसीबी बैंक सीनियर सिटीजन एफडी (DCB Bank senior citizen Fd)
- 25 महीने की अवधि से लेकर 26 महीने की अवधि वाले एफडी पर इस बैंक में निवेश करने वाले सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8.6% ब्याज दिया जा रहा है।
2. आईडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन एफडी (IDFC First Bank FD)
- यदि इस बैंक में 500 दिन की एफडी स्कीम में सीनियर सिटीजन निवेश करेंगे तो उनको 8.5% ब्याज दिया जायेगा।
3. बंधन बैंक सीनियर सिटीजन एफडी (Bandhan Bank FD)
- एक साल की मैच्योरिटी अवधि के साथ आने वाले एफडी स्कीम में निवेश करने पर यह बैंक सीनियर सिटीजन को 8.25% ब्याज ऑफर कर रहा है।
यह भी पढ़ें: Fixed Deposit : SBI की इस Special FD Scheme पर मिल रहा है 7.6% ब्याज
4. इंडसइंड बैंक सीनियर सिटीजन एफडी (IndusInd Bank)
- सीनियर सिटीजन को इस बैंक की 1 साल से 2 साल की एफडी स्कीम में निवेश करने पर 8.25 दर से ब्याज मिलेगा।
5. यस बैंक सीनियर सिटीजन एफडी (YES Bank FD)
- बतौर सीनियर सिटीजन ग्राहक यदि आप इस बैंक के 18 महीने से अधिक और 2 साल से कम वाली एफडी स्कीम में निवेश करोगे तो आपको 8.25% ब्याज ऑफर किया जायेगा।
6. डीबीएस बैंक इंडिया एफडी रेट (DBS Bank India FD)
- 376 दिनों से 540 दिनों की मैच्योरिटी अवधि वाले एफडी स्कीम में निवेश करने पर सीनियर सिटीजन को 8% की दर से ब्याज मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: ICICI समेत ये 3 बैंक दे रहें हैं Fixed Deposit पर आकर्षक ब्याज, यहां करें चेक
7. करूर वैश्य बैंक एफडी (Karur Vysya Bank FD)
- यह एफडी 444 दिनों में मैच्योर हो जाती है जिस पर इस समय 8% की दर से ब्याज दिया जा रहा है।
8. तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक एफडी (Tamilnad Mercantile Bank)
- सीनियर सिटीजन को इस एफडी स्कीम में 8% ब्याज मिल रहा है और यह स्कीम 400 दिनों में मैच्योर हो जाती है।