25,000 की मासिक सैलरी से होगा 1 करोड़ का फंड तैयार, यह तरीका आयेगा काम

Telegram Group Join Now

क्या आप भी 1 करोड़ रुपए का फंड अपने लिए तैयार करना चाहते हो लेकिन आपकी मासिक आय सिर्फ 25,000 रुपए है? तो आप बिलकुल भी चिंता मत कीजिए क्योंकि 25000 की मंथली सैलरी में 1 करोड़ रुपए का फंड तैयार करना कोई बड़ी बात नही है। लेकिन यह इतना आसान काम भी नहीं है। 

ऐसा इसलिए क्योंकि एक बड़ा फंड तैयार करने के लिए सबसे जरूरी चीज यह है कि आपका अनुशासित रहना बेहद जरूरी है। कम सैलरी से यदि आप भी बड़ा फंड तैयार करना चाहते हो तो हमने इस आर्टिकल के द्वारा आपको यह बेहद अच्छे तरीके से समझाया है कि कैसे आप यह कर सकते हो?

Also Read: 12% की बजाय मिलेगा 15% रिटर्न, अपने Mutual Funds SIP में करें बस ये छोटी सी बदलाव

SIP के लिए इक्विटी म्यूचुअल फंड है बेस्ट 

छोटी सैलरी से बड़ा फंड तैयार करने का सपना साकार करने के लिए SIP एक अच्छा विकल्प है और एसआईपी करने के लिए इक्विटी म्यूचुअल फंड सबसे बेस्ट तरीका है। छोटी राशि के साथ भी एसआईपी के जरिए बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है। वही निवेश करने की अवधि जितनी ज्यादा लंबी होगी तो कंपाउंडिंग का लाभ भी उतना ही अधिक मिलता है।

Also Read: सबसे बेस्ट SIP प्लान : महज 5 साल में ही 1 लाख बन गए 5 लाख 43 हजार रुपए

इतने समय बनेगा 1 करोड़ रुपए का फंड

25000 रुपए की मंथली इनकम के साथ 1 करोड़ रुपए जमा करने के लिए आपको मासिक सैलरी का 15% से 20% हिस्सा SIP में निवेश करना होगा। उदाहरण के लिए यदि आप हर महीने 4000 रुपये की SIP इक्विटी म्यूचुअल फंड में करते हो और अगर आपको 12% का सालाना औसतन रिटर्न मिलेगा तो 28 साल से थोड़े ज्यादा समय में आपके पास 1 करोड़ रुपए जमा हो जायेंगे।

Also Read: अपने निवेशकों को 42% तक जोरदार रिटर्न देने वाले Top Small Cap Mutual Funds

वही अगर आप हर महीने 5000 रुपए SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करेंगे तो 26 साल से थोड़े ज्यादा समय में आप अपने लिए 1 करोड़ रुपए जमा कर लेंगे। इसके अलावा अगर 23 साल में 1 करोड़ जमा करने का लक्ष्य आपने निर्धारित किया है तो इसके लिए हर महीने आपको 7500 की SIP करनी पड़ेगी। यह आपकी मासिक आय का 30% हिस्सा होगा।

Disclaimer: यह जानकारी को रिसर्च और एनालिसिस के आधार पर साझा किया गया है। MoneyTimes24 पर किसी भी प्रकार की वित्तीय सलाह (खरीद, बेच, सुझाव) नहीं दी जाती। किसी भी निवेश से पहले प्रमाणित वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना न भूलें।

Leave a Comment