Axis Bank लेकर आया FD पर लुभा देने वाला ब्याज, ग्राहक बोले वाह!

Telegram Group Join Now

Axis Bank Revised FD Rates: बचत करने वाले खुश हो जाइए! देश के जाने-माने बैंकों में से एक एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों के लिए एक धमाकेदार ऑफर लेकर आया है। यह ऑफर है फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज दरों का। अगर आप भी अपने पैसे को सुरक्षित रखते हुए अच्छा खासा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है।

एक्सिस बैंक ने हाल ही में अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यह बढ़ोतरी कितनी है यह अभी हम आपको विस्तार से बताएंगे।

यह भी पढ़ें: Post Office NSC Scheme में मिल रहा है FD से ज्यादा ब्याज, मिलेगी Tax की भी छूट

आखिर कितना FD ब्याज दे रहा है एक्सिस बैंक

एक्सिस बैंक विभिन्न प्रकार की एफडी योजनाएं प्रदान करता है, जिनमें से प्रत्येक की ब्याज दर जमा राशि और जमा अवधि के आधार पर भिन्न होती है। हालांकि, कुछ खास अवधियों के लिए ब्याज दरें काफी आकर्षक हैं उदाहरण के लिए, आप कुछ खास अवधियों के लिए जमा पर 3.5% से लेकर 7% तक का सालाना ब्याज प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: ये टॉप बैंक FD पर दे रहे हैं सबसे ज्यादा ब्याज, देखें पूरी लिस्ट!

रिवाइज करने के बाद की नई एफडी ब्याज दरें

एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए नई एफडी दर लागू की है जिसकी सूची नीचे दी गई है।

जमा अवधिआम नागरिकों के लिए सीनियर सिटीजन के लिए
7 से 14 दिन3.00%3.50%
15 से 29 दिन3.00%3.50%
30 से 45 दिन3.50%4.00%
46 से 60 दिन 4.25%4.75%
61 दिन से 3 महीने4.50%5.00%
4 महीने से 5 महीने4.75%5.25%
6 महीने से 7 महीने5.75%6.25%
1 साल 25 दिन से 13 महीने6.70%7.20%
14 महीने से 15 महीने6.70%7.20%
15 महीने से 16 महीने7.10%7.60%
16 महीने से 17 महीने7.10%7.60%
17 महीने से 18 महीने7.20%7.85%
18 महीने से 2 साल7.10%7.60%
2 साल से 30 महीने7.10%7.60%
30 महीने से 3 साल7.10%7.60%
3 साल से 5 साल7.10%7.60%
5 साल से 10 साल7.00%7.75%

Axis Bank के द्वारा जमा अवधि पर आपको इस प्रकार से ब्याज दर मिलता है जो कि अन्य बैंकों की तुलना में बहुत ही अच्छी FD ब्याज दर है।

Leave a Comment