Axis Bank Personal Loan Online: अगर आप लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन लोन नहीं मिल रहा है तो आपको अब घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको Axis Bank Personal Loan के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसके अंदर आपको 40 लाख रुपए तक का लोन काफी आसानी से मिल सकता है। साथ ही उसकी ब्याज दर भी काफी कम होगी।
Axis Bank Personal Loan Online
लोन अमाउंट | 4 से 40 लाख |
आयु | 21 से 60 साल |
समय सीमा | 12 से 84 माह |
ब्याज दर | न्यूनतम 11 प्रतिशत |
प्रासेसिंग फीस | लोन का 2 प्रतिशत + GST |
4 कागज पर मिलेगा ₹10 लाख का लोन
Axis Bank Personal Loan Apply के लिए जरूरी है कि आपके पास कुछ कागज अवश्य हों। जिनके बिना आपको यहां से लोन नहीं मिल सकता है। इसमें सबसे पहले आपके पास पिछले तीन महीने की पासबुक एंट्री, 3 महीने की सैलरी स्लिप (Salary Slip) और ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और आधार कार्ड चाहिए होगा। इन सभी कागजों के बाद आप ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो।
यह भी पढ़ें: 60000 Loan For Short Term – बिना सिबिल शर्त का ₹60,000 का पर्सनल लोन ऐसे पाए
Axis Bank Personal Loan के लिए न्यूनतम आय
अगर आप Axis Bank Personal Loan Online लेने के लिए आवेदन करते हो तो आपकी 15 हजार रुपए न्यूनतम सैलरी होनी चाहिए। लेकिन अगर आप बैंक खाता एक्सिस बैंक के अलावा किसी दूसरी ब्रांच में है तो आपकी हर महीने की 25 हजार रुपए सैलरी होनी चाहिए। अगर आपकी सैलरी नहीं आती है तो आपका बिजनेस (Business) होना चाहिए। क्योंकि यहां पर बिना सैलरी वाले लोगों को लोन नहीं दिया जाता है।
यह भी जानें: तुरंत लोन लेने वाला ऐप, इंस्टेंट ₹500000 तक Personal Loan खाते में
7 सालों की EMI पर मिलेगा एक्सिस लोन
Axis Bank Personal Loan आप अधिकतम 7 सालों (7 Year) तक के लिए ले सकते हैं। जबकि आप ये लोन न्यूनतम 4 लाख से लेकर 40 लाख रुपए तक ले सकते हो। क्योंकि बैंक की तरफ से कहा गया है कि आपका जितना अच्छा सिबिल स्कोर होगा आपको उतना ही ज्यादा लोन मिल सकता है। कम से कम आपको यहां से 12 महीने के लिए लोन लेना होगा।
इसलिए हमेशा वही लोग लोन के लिए आवेदन करें जितना सिबिल स्कोर (CIBIL Score) काफी अच्छा है। क्योंकि उनको लोन भी आसानी से मिल जाएगा। साथ ही उसकी ब्याज दर भी काफी कम देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें: InCred Instant Personal Loan – हाथो हाथ अप्लाई, 15 मिनट में ₹10 लाख क्रेडिट पाएं
Axis Bank Personal Loan Online Apply कैसे करें?
Axis Bank Personal Loan लेने के लिए आपको किसी बैंक या दुकान पर जाने की जरूरत नहीं है। बस आपको अपना फोन उठाना है और वहीं से Axis Bank Personal Loan Online के लिए अप्लाई कर सकते हो। आइए आपको स्टेप बाई स्टेप (Step By Step) समझाते हैं।
- सबसे पहले आपको Axis Bank की वेबसाइट पर जाकर वहां पर लोन के सेक्शन (Loan Section) में जाना होगा।
- इसके बाद आपको जिस तरह का लोन चाहिए उसके ऊपर ओके (OK) करके अपने फोन नंबर और ईमेल से रजिस्टर करना होगा।
- इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड और पैन से जुड़ी, साथ ही इसके अलावा और अन्य जानकारी देनी होगी।
- सभी चीजों को देखने के बाद बैंक की तरफ से बताया जाएगा कि आपको कितने हजार रुपए तक का लोन मिल सकता है। साथ ही उसकी ब्याज दर (Interest Rate) क्या होगी।
- इसके बाद आपको उसके अंदर रहकर एक लोन अमाउंट (Loan Amount) का चुनाव करना होगा।
- इसके बाद आपको एक एक करके सभी दस्तावेज अपलोड (Document Upload) करने होंगे। जो कि PDF के रूपए में होंगे।
- सबसे अंत में आपको Video KYC के लिए कहा जाएगा। आप उसे पूरा कर लेते हैं तो आपके Axis Bank Personal Loan का पैसा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।