Blogging Se Paise Kaise Kamaye: अगर आपको लिखने में रुचि है तो आप हर महीने ब्लॉग से अच्छी खासी कमाई शुरू कर सकते हैं। घर बैठकर पैसे कमाने के लिए ब्लॉगिंग एक सबसे बढ़िया तरीका दूसरा कोई नहीं है। इसमें आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं। आपके केवल लैपटॉप या मोबाइल और इंटरनेट की आवश्यकता होती है। ब्लॉगिंग के माध्यम से आप हर महीने बढ़िया कमाई कर सकते हैं।
इस लेख में आप Blogging से पैसे कैसे कमाए यह तो जानेंगे ही उसके अलावा आपको यह जानना भी बहुत जरूरी है कि आखिर ब्लॉगिंग होती क्या है? और इसे कैसे किया जाता है और ब्लॉगिंग करके पैसे कैसे कमाए? आप इस लेख में Blogging से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से Step By Step जानेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं-
आखिर क्या होता है Blogging करना?
ब्लॉगिंग को आप डिजिटल डायरी कह सकते हैं। ब्लागिंग में आप अपने एक्सपीरियंस और ज्ञान का इस्तेमाल करते हुए किसी विषय पर लेख लिखते हैं। अगर आप को किसी Specific विषय में अच्छी जानकारी है तो आप उस विषय पर भी Blog लिख सकते है, नहीं तो आप रिसर्च का इस्तेमाल करके Blog बना सकते हैं। किसी भी विषय पर आर्टिकल बनाकर उसे इंटरनेट पर पब्लिश करना ब्लॉगिंग कहलाता है।
Blogging के अलग-अलग प्रकार होते हैं, जैसे कि:
- ट्रैवल ब्लॉग
- फूड ब्लॉग
- Tech Blogs
- फाइनेंस Blogs
- Jobs Blog
- Evergreen Blogs
- एजुकेशन ब्लॉग
- मोटिवेशन ब्लॉग
- न्यूज ब्लॉग
ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें, ये रहा स्टार्टिंग प्रोसेस
आपने यह जान लिया है कि ब्लॉगिंग क्या है, आइये अब यह जानते हैं कि आप ब्लॉगिंग कैसे शुरू कर सकते हैं:
- ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए जो सबसे Basic Requirement है, वह है Writing Skill की। आपके पास राइटिंग स्किल होनी ज़रूरी है।
- आपको कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए।
- Blog शुरू करने से पहले आपको अपनी Niche यानी कि Writing के लिए एक specific sector चुनना होगा। आप जिस विषय पर लिखना पसंद करते हैं उसी के अनुसार अपनी Niche चुन सकते हैं। जैसे अगर आप Education से संबंधित आर्टिकल लिखना चाहते हैं तो आप एजुकेशन Niche चुन सकते हैं।
- ब्लॉग को लिखने के लिए वर्डप्रेस सबसे बेस्ट विकल्प रहता है। यहां पर आप अपने ब्लॉग को Creative तरीके से Customize कर सकते हैं।
- अब आपके पास एक Domain होना जरूरी है क्योंकि अगर आप वर्डप्रेस पर Blog की शुरुआत करना चाहते हैं तो इसके लिए एक Domain की जरूरत होती है। यह आपको 500 से ₹600 में आसानी से मिल जाता है।
- इसके अलावा आपको एक होस्टिंग खरीदनी होगी जो लगभग 1200 से ₹1500 में मिल जाती है।
Blogging Se Paise Kaise Kamaye 2025 | अच्छे से सभी तरीके जानें, ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए
Blogging एक प्रोफेशनल Work है। ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आपको थोड़ा लंबे समय तक भी इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि ब्लागिंग में बहुत ज्यादा Competition है। अगर आप लगातार मेहनत करते रहेंगे तो आप इससे जल्द ही अच्छा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
आइये अब आगे के लेख में Blogging से पैसे कमाने के तरीके में के बारे में जानते हैं। ये ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के निम्न तरीके हैं।
1. गूगल ऐडसेंस के द्वारा Blogging से पैसे कमाए
गूगल ऐडसेंस ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का एक बढ़िया और Best तरीक़ा है। यह गूगल का खुद का प्रोडक्ट है जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग को Monetize कर सकते हैं। गूगल ऐडसेंस पर Apply करने के लिए आपके Blog में कम से कम 25 से 30 यूनिक आर्टिकल होने चाहिए, तभी आपको गूगल ऐडसेंस का Approval मिल पाएगा।
उसके बाद आपको अपने ब्लॉग पर ज़्यादा मात्रा में Traffic लाना है, जैसे जैसे आपका ब्लॉग पुराना होता जाएगा उस पर ट्रैफिक आने लगेगा, उस ट्रैफिक की मदद से आपको Google AdSense के द्वारा कमाई होने लगेगी।
जरूर पढ़ें: बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए, ये ऑनलाइन तरीके जानकर Without Investment कमाएं
2. Media.net के द्वारा पैसे कमाए
Media.net गूगल ऐडसेंस की तरह ही एक Ads नेटवर्क है। इसे Google Adsense का Alternative भी कहा जाता है, लेकिन इस पर केवल English Blog को ही अप्रूवल मिलता है। अगर आप English Language में Blog लिखते है तो आप Media.net से Approval के लिए अप्लाई कर सकते हैं और बढ़िया कमाई कर सकते हैं।
यह भी जानें: Online Paisa Kamane Wala Game – रोज कमाए ₹1200 पैसा कमाने वाला गेम खेलकर
3. Paid Review और Sponsored Post से पैसे कमाए
आप Paid Review और Sponsored Post से भी पैसे कमा सकते हैं, लेकिन यह तभी संभव है अगर आपके blog Famous है और उस पर अच्छा खासा ट्रैफिक आता है।
Paid Review या Sponsored Post में आपको Article लिखना होता है जिसमें आप किसी कंपनी या फिर उसके प्रोडक्ट और सर्विसेज के बारे में लिखते हैं और उसकी खासियत को बताते है। एक तरह से आपको कंपनी के सर्विस और प्रोडक्ट का प्रचार करना होता है। इसके लिए कंपनी आपको पैसे देती हैं जिससे आप हर महीने 20 से ₹40000 आसानी से कमा सकते हैं।
जरूर पढ़ें: Amazon Se Paise Kaise Kamaye – नहीं जानते होंगे, ऐसे होगी अमेज़न से लाखों में कमाई
4. अपने Blog पर Affiliate Marketing करें
आज के समय में एफिलिएट मार्केटिंग पैसे कमाने का सबसे बढ़िया जरिया है। आप अपने Blog में किसी कंपनी की Affiliate Marketing करके बढ़िया पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी नेटवर्क की जरूरत नहीं होती।
आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में या उसके Affiliate Link को अपने Article पर शेयर करेंगे और आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर जितने भी लोग क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदेंगे, उसका कमीशन आपको मिल जाएगा।
इसके लिए आप किसी कंपनी के Affiliate Program से जुड़ सकते है। नीचे हमने कुछ कंपनियों के नाम बताएं हैं जो एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम उपलब्ध कराती है:
- अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम
- Canva एफिलिएट प्रोग्राम
- फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम
- Myntra एफिलिएट प्रोग्राम
यह भी जानें: Meesho Se Paise Kaise Kamaye – ये करें और मीशो से ₹24000 कमाए
5. Guest Post के द्वारा Blog से अच्छे पैसे कमाए
अगर आपके ब्लॉग की अथॉरिटी बहुत हाई है और आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा Traffic आता है तो आप केवल गेस्ट पोस्ट की मदद से 30 से 40 हजार रुपए कमा सकते हैं। Blogging के माध्यम से पैसे कमाने का यह तरीका बड़ा बेहतरीन है।
जब आपके ब्लॉग की डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी अच्छी हो जाएगी और आपके ब्लॉग चलने लगेंगे, तो आप Blog पर Guest Post लिखने के लिए अच्छे खासे पैसे प्राप्त कर सकते हैं, क्योंकि ब्लॉगर आपके ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट लिखकर हाई क्वालिटी बैक लिंक प्राप्त करना चाहेंगे। इसके लिए आप अच्छा खासा पैसा Charge कर सकते हैं।
जरूर पढ़ें: Telegram Se Paise Kaise Kamaye – बस 12 दिन में टेलीग्राम से कमाई शुरू
7. Digital Product बेचकर Blogging से पैसे कमाए
जब आपके Blog पर बढ़िया ट्रैफिक आना शुरू हो जाए तो आप अपने Blog के माध्यम से डिजिटल प्रोडक्ट बेचना शुरू कर सकते हैं। आप Plugin, Software, Themes इत्यादि बेच सकते है। ब्लॉगिंग के माध्यम से डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर आप महीने में अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। क्योंकि Digital Products पर कमीशन अच्छा मिलता है। कहीं कहीं पर तो 50 से 70% तक कमीशन मिलता है।
ये भी जान लें, Blogging की असली सच्चाई
आप Blogging से कितना पैसा कमाएंगे यह पूरी तरह से आपकी द्वारा चुनी गई ब्लॉगिंग Niche और आपके Blog पर आने वाले ट्रैफिक पर निर्भर करता है। आपके ब्लॉग पर जितना अधिक ट्रैफिक होगा आप उतने अधिक पैसे कमा सकते हैं।
आपके पेज पर 1000 Views आने पर आपको $2 से लेकर $5 डॉलर तक मिलते हैं। इसके अलावा अगर आपके ब्लॉग पर Global Traffic आता है तो आप Per day का 1000 Pageviews पर $10 Dollar से लेकर $20 तक कमा सकते हैं। अगर आप Paid प्रमोशन, लिंक सेलिंग, गेस्ट पोस्ट इत्यादि भी करते हैं तो आप हर महीने लगभग ₹50000 तक कमा सकते है।
FAQs
Q1. ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है। यह पूरी तरह से आपके द्वारा लिखे गए blog और उस पर आने वाले ट्रैफिक पर निर्भर करता है।
Q2. ब्लॉगिंग के लिए क्या जरूरी है?
ब्लॉगिंग के लिए सबसे जरूरी चीज राइटिंग स्किल होती है। इसके अलावा आपके पास मोबाइल लैपटॉप, इंटरनेट कनेक्शन का होना जरूरी है।
Q4. क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं?
हाँ आप मोबाइल पर भी आर्टिकल लिख सकते हैं।
Q3. पैसे कमाने वाला ब्लॉग कैसे बनाएं?
अगर आप ब्लॉगिंग से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको डोमेन और होस्टिंग की जरूरत होगी। इसके बाद आप अपना blog वर्डप्रेस पर बना सकते हैं और ब्लॉक पर ट्रैफिक आने के बाद पैसे कमा सकते हैं।
Blogging कोई भी कर सकता है
दोस्तों, आपने इस लेख में जाना है कि आप Blogging Se Paise Kaise Kamaye अगर आप अपनी ब्लॉगिंग का काम शुरू करेंगे, तो इसमें सभी स्किल के साथ आपके पास पेशेंस होना भी बहुत जरूरी है, क्योंकि अब Blogging उतनी आसान नहीं रही जितनी की 5 साल पहले हुआ करती थी।
आज के समय में कंपटीशन बहुत अधिक बढ़ गया है, तो आप ब्लागिंग में अगर करियर बनाना चाहते हैं तो आपको थोड़ा Patience रखना बहुत ज़रूरी है।
यहां पर हमने आपको Blogging से पैसे कमाने के 7 तरीकों के बारे में बताया है, जिसकी मदद से आप एक ब्लॉग से बढ़िया पैसा कमा सकता है।
अगर आपको लेख पसंद आया है तो इस जानकारी को अन्य लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं या कोई प्रश्न पूछना चाहते है तो हमें कमेंट सेक्शन के माध्यम से जरूर बताएं।