399 दिनों वाली BOB की जबरदस्त FD Scheme, 5 लाख के निवेश पर मैच्योरिटी पर मिलेगा इतना रिटर्न 

Telegram Group Join Now

Bank of Baroda 399 Days FD Scheme : जब सुरक्षित निवेश के साथ फिक्स्ड रिटर्न की बात होती है तो Fixed Deposit Schemes का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर आता है। ऐसा इसलिए क्योंकि फिक्स्ड डिपॉजिट एक सरकारी स्कीम है जिसमे निवेशित जमा राशि पर फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट मिलता है। साथ ही सबसे बड़ी बात यह है कि निवेशकों का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है।  

भारत में वैसे भी लगभग सभी बैंकों की तरफ से ग्राहकों के लिए FD Schemes चलाई जा रही है। उन्हीं में से एक बैंक है बैंक ऑफ बड़ौदा जिसकी तरफ से भी कई सारी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स इस समय संचालित की जा रही है। अपने ग्राहकों के लिए Bank of Baroda ने एक खास एफडी स्कीम लॉन्च की है जिसमे आपको सिर्फ 399 दिनों के लिए निवेश करना होगा।

Bank of Baroda Tiranga Plus FD Scheme 

यह एफडी स्कीम है बैंक ऑफ बड़ौदा की तिरंगा प्लस स्कीम जिसमे निवेशकों को अधिकतम 399 दिनों की अवधि के लिए निवेश करने की अनुमति है। इस एफडी स्कीम के तहत कॉलेबल ऑप्शन के अनुसार आम जनता को 7.15 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है जबकि सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज की दर 7.65 फीसदी है।

साथ ही नॉन कोलेबल ऑप्शन के अनुसार BOB तिरंगा प्लस एफडी स्कीम (Bank of Baroda Tiranga Plus FD Scheme) पर आम नागरिकों के लिए ब्याज की दर 7.30 प्रतिशत तय की गई है जबकि सीनियर सिटीजन ग्राहकों के लिए ब्याज की दर 7.80 प्रतिशत निर्धारित की गई है।

आम ग्राहक : 5 लाख के निवेश पर कुल मैच्योरिटी अमाउंट

किसी सामान्य ग्राहक द्वारा यदि 5 लाख रुपए का निवेश बैंक ऑफ बड़ौदा के 399 वाली एफडी स्कीम में किया जाए तो मैच्योरिटी की अवधि समाप्त होने पर कुल 5,40,347 रुपए उसे प्राप्त होंगे। इसका मतलब है कि 7.15 फीसदी ब्याज दर के आधार पर 5 लाख रुपए के निवेश पर कुल 40,347 रुपए ब्याज के रूप में उसे मिलेंगे।

सीनियर सिटीजन :  5 लाख के निवेश पर कुल मैच्योरिटी अमाउंट

ठीक इसी तरह से किसी सीनियर सिटीजन की तरफ से अगर 399 दिनों की Bank Of Baroda FD Scheme में 5 लाख रुपए जमा किए जायेंगे तो मैच्योरिटी के समय ब्याज की राशि को मिलाकर कुल 5,43,261 रुपए उसे वापिस मिलेंगे। यहां पर ब्याज की कुल राशि 43,261 रुपए बनेगी। 

Leave a Comment