Business Idea: ना मुर्गी और ना बकरी, कांच के डिब्बे करें ये अनोखा पालन, होगी ₹35,000 महीना कमाई

Telegram Group Join Now

Business Idea: आज के समय में हर कोई बिजनेस की तरफ बढ़ना चाहता है। लेकिन कई बार उसे समझ नहीं आता है कि वो कौन सा बिजनेस करें। क्योंकि आज के समय में वही बिजनेस कामयाब हो सकता है जो कि बाजार से कुछ हटकर और अलग हो।

इसलिए आज हम अपनी इस पोस्ट में एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसने लोगों से कुछ अलग और हटके बिजनेस किया। जिससे आज वो महीने के 50 हजार रुपए कमा रही है।

महिला ने सोचा, क्यों न कुछ हट के किया जाय

अगर हम उस लड़की की बात करें तो उस लड़की का नाम पार्वती विनोद है। वह केरल के कोल्लम की रहने वाली हैं। उन्होंने समाजशास्त्र से ग्रेजुएशन कर रखी है। जबकि उनकी शादी एक ऐसे परिवार में हुई है जहां पर खाने वाली मछलियों का कारोबार किया जाता है। जिससे उनके मन में भी कुछ इस तरह का काम करने की तमन्ना हुई।

यह भी पढ़ें: टेंशन और कम्पटीशन दोनों कम, फिर भी बनेगा ₹18 लाख का टर्नओवर

कुछ सालों तक काम सीखा

क्योंकि उनका पूरा परिवार खाने वाली मछली का काम करता है। इसलिए वो शादी के बाद से लगातार उन्हें देख रही थी। इस काम को उनके पति किया करते थे। इसलिए वो उन्हें मछलियों से जुड़ी हर जानकारी दिया करते थे। जिससे उन्हें काफी कुछ जानने और समझने को मिलता रहता था।

यह भी जानें: बेबी सिटिंग बिजनेस करें और घर बैठे ₹45,000 तक मुनाफा कमाए

सजावटी मछलियों का शुरू किया बिजनेस

कई साल तक देखने के बाद उन्होंने भी सोचा कि क्यों ना वो भी इसी तरह का एक काम शुरू करें। इसके लिए उन्होंने सजावटी मछलियों का काम शुरू किया। इसके लिए उन्होंने PM मत्स्य संपदा योजना के तहत लोन लिया और 15 लाख रुपए अपनी जेब से लगाए।

इन पैसों से उन्होंने सीमेंट और कांच के बड़े बड़े टैंक बनवाए हैं। जहां पर वो परिवार से अलग अपना काम करती हैं। जिससे उन्‍हें अच्‍छी खासी कमाई हो जाती है।

यह भी पढ़ें: मोबाइल टावर लगवा कर ₹67000 कमाने का मौका, बिना झंझट ऐसे करवाएं इंस्टॉल

असफलता ने पकड़ लिया था साथ

अगर हम पार्वती की मानें तो उन्हें इस काम में कई बार असफलता भी मिली है। क्योंकि टैंक के अंदर मछलियों को रखना और उनसे प्रजनन करवाना काफी कठिन काम माना जाता है। यही वजह है कि कई बार उनके टैंक की सभी मछलियां भी मर जाती थी।

लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। यही वजह है कि आज वो इस काम में सफल हैं और अपने साथ काफी सारे लोगों को सजावटी मछली पालन की ट्रेनिंग भी देती हैं। जिससे काफी सारे लोग उनसे ट्रेनिंग लेकर अपना काम शुरू कर सकते हैं।

यह भी जानें: महज 1 लाख में स्टार्ट करें ये 3 टिकाऊ फ्रैंचाइज़ी, हर एरिया में होगी बवाल कमाई

अब देखिये, हर महीने ₹50 हजार की कमाई

अगर हम पार्वती की बात मानें तो वो इस काम से हर महीने लगभग 50 हजार रुपए तक की कमाई करतीे हैं। उनका कहना है कि इस काम से कभी 1 लाख तक भी कमाई हो जाती है, तो कभी 30 से 40 हजार रुपए भी आ जाती है। यानी समय के हिसाब से कमाई में उतार चढ़ाव आता रहता है। इसलिए उतार चढ़ाव से इंसान को घबराना नहीं चाहिए। अगर समय के हिसाब से अच्‍छा काम करेंगे तो कमाई होना तय है।

यह भी पढ़ें: दिमाग हो तो ऐसा, कचरे से ही बना दिया यह हाई डिमांड वाली चीज, कमाई तो देखिए

खुदरा दुकानों पर बेचती हैं मछलियां

पार्वती कहती हैं कि वो अपनी मछलियों को बाजार में खुदरा दुकानों पर भी बेचती हैं। इसके अलावा उनकी मछलियां अन्य लोग भी खरीदकर ले जाते हैं। क्योंकि आज के समय में घर हो या दफ्तर हर जगह सजावटी मछलियां रखने का चलन शुरू हो गया है। इसलिए आने वाले समय के अंदर इस तरह के काम की और ज्यादा बढ़ने की संभावना है।

Leave a Comment