Business Idea: केरल के रहने वाले बचपन के चार दोस्तों ने मिलकर एक ऐसा स्टार्टअप शुरू किया जिसमें उन्होंने केवल एक साल में ही 80 लाख से अधिक की कमाई कर ली है।
उनका यह Startup Idea काफी यूनिक है। यह स्टार्टअप उन्होंने 1 साल पहले कोझीकोड से शुरू किया है और अब वह इसे बढ़ाने का सोच रहे हैं। तो आईए जानते हैं कि वह कौन सा Business Idea है जिससे इन चार दोस्तों की किस्मत ही बदल गई।
Unique Business Idea
केरल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए काफी प्रसिद्ध है। इसके अलावा केरल का जिला कोझीकोड अपने खास हलवे के लिए भी काफी विख्यात है।
केरल के ही रहने वाले चार दोस्तों ने फुलवा नाम से एक ऐसा स्टार्टअप शुरू किया, जिससे उन्होंने दुनिया भर के कोने कोने में इस हलवे को पहुंचा दिया और उनका यह बिजनेस काफी तेजी से बढ़ रहा है। कोझीकोड के इस फेमस हलवे को दुनिया भर में बेचकर वह लाखों में कमाई कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: मात्र ₹500 में शुरू होने वाला ऑनलाइन बिजनेस, 6 महीने के अंदर होगी ₹60 हजार महीना कमाई
हलवा, आटा और दूध से हुई स्टार्टअप की शुरुआत
यह हलवा आटा, दूध, मक्खन और चीनी से तैयार किया जाता है। यह दिखने में जेली के जैसा होता है। केरल में यह काफी लोकप्रिय है। इसे अलग-अलग रंगों में तैयार किया जाता है। केरल से दूर रहने वाले लोग इस हलवे की कमी को महसूस भी करते थे।
ऐसे में इन चारों दोस्तों ने सोचा कि क्यों ना इस हलवे को दुनिया भर के कोने कोने में पहुंचाया जाए। इसी सोच के साथ इन्होंने फुलवा नाम से अपना स्टार्टअप शुरू किया।
जरूर पढ़ें: छोड़ दिया 75 हजार की नौकरी, अब इस स्मार्ट बिजनेस से छाप रहे हैं प्रतिमाह 2 लाख रुपये
फुलवा बेचता है 24 प्रकार का हलवा
शाबास अहमद एनसी, इरफान सफर एस, अली पीके और सानू मोहम्मद सी इन चार दोस्तों ने यह स्टार्टअप शुरू किया है। यह अपने स्टार्टअप में 24 प्रकार का हलवा तैयार करते हैं। जिसकी बढ़िया पैकिंग करके वे अपने हलवे को दुनिया भर के कई देशों में सप्लाई भी करते हैं।
ये भी पढ़ें: घर पर ही सिर्फ 200 Square Feet में शुरू किया, इस साल कर चुकी हैं ₹25 लाख से ज्यादा कमाई
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए होता है कारोबार
फुलवा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए अपने प्रोडक्ट को बेचता है। उनके ग्राहक जर्मनी, यूके, यूएई, तुर्की इत्यादि में है। इन्होंने सबसे पहले 24 प्रीमियम हलवा वाला एक बॉक्स पेश किया। जिसके इन्हें पहले महीने में ही 300 से अधिक ऑर्डर मिले। अब इनका स्टार्टअप केरल के मशहूर किले के चिप्स, समोसे आदि पारंपरिक स्नेक्स पेश करने की योजना बना रहा है।
जरूर पढ़ें: पुरे 4 साल रहा बेरोजगार, फिर यूट्यूब से लिया Unique Business का आईडिया, अब लाखों में कमाई
16 महीने में कर लिया 84 लाख रुपये का व्यापार
फुलवा स्टार्टअप की शुरुआत 2023 में की गई है। इसे लगभग 1 साल पूरा हो चुका है। अब तक इस स्टार्टअप ने 84 लाख रुपए की कमाई कर ली है। इस स्टार्टअप ने हलवा बनाने के लिए स्थानीय हलवाइयों के साथ साझेदारी की हुई है।