Business Idea: होली जा चुकी है, अब वो लोग जो शहरों से गांव में होली मनाने गए थे वो अब वापिस अपने शहर की तरफ लौट आएंगे। लेकिन अगर आपका मन अपने गांव में ही रहकर काम करने का है तो आपको अब दूर नहीं जाने की जरूरत है। क्योंकि आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं जो कि काफी खास है। इसके अंदर आपकी लागत भी कम आएगी और मुनाफा भी ज्यादा होगा।
Seasonal Business Idea
आज हम आपको जिस बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम है जूस का बिजनेस। जूस गर्मी के सीजन में काफी सारे लोग पीना पसंद करते हैं। क्योंकि जूस एक ऐसी चीज होती है तो सेहत को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाती है।
इसके साथ ही इससे शरीर को ठंडक का अहसास भी होने लगता है। कुल मिलाकर जूस कीमत में कम और फायदेमंद ज्यादा होता है। यही वजह है कि उम्र कोई भी हो लेकिन जूस इंसान हर उम्र में पीना पसंद करता है।
बिजनेस आईडिया: इसके बिना नहीं चलता मीशो और फ्लिपकार्ट, शुरू करें और कमाएं 3 लाख महीना
खरीद लें एक बजट वाली मशीन
जूस के बिजनेस में कुछ चीजें आपके पास अवश्य रूप से होनी चाहिए। जिसके अंदर आपके पास एक ठेला होना चाहिए। साथ ही जूस निकालने की मशीन होनी चाहिए। मशीन इस बात पर निर्भर करती है कि आप फिलहाल किस चीज का जूस बेचना चाहते हो। क्योंकि हर जूस को निकालने वाली मशीन अलग आती है। साथ ही आपको एक छोटा जनरेटर लेना होगा। लेकिन अगर आपको जहां पर काम करना है वहां पर बिजली की व्यवस्था है तो आपको जनरेटर की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसके अलावा कुछ गिलास और लोगों के बैठने के लिए कुछ कुर्सी लेनी होगी। जिससे आपके पास लोग आए तो बैठकर आराम से जूस पी सकें।
ये भी पढ़ें: घर बैठे बनें इस चीज का ऑपरेटर, मस्ती से कमाए ₹3000 हर दिन
इन एरिया में खूब दौड़ेगा ये बिज़नेस
जूस का Business Idea कुछ खास जगहों पर सबसे ज्यादा चलता है। इसमें स्कूल, कॉलेज, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन का नाम सबसे पहले आता है। इसके अलावा आप जूस का ठेला बाजार में या चौक चौराहों पर भी लगा सकते हो। यहां पर भी ये बिजनेस काफी अच्छे से चल सकता है। क्योंकि यहां पर लोग काफी संख्या में आते हैं। साथ ही रूक कर जाते हैं।
बिजनेस आईडिया: महज ₹54000 का फंड, सिर्फ 10 कस्टमर, हर साल ₹9 से 15 लाख कमाई
इन जूस की सबसे ज्यादा रहती है मांग
ऐसा नहीं है कि लोग हर तरह के जूस को पीना पसंद करते है। आपको पता होना चाहिए कि किन जूस की मांग बाजार में सबसे ज्यादा रहती है। इनमें सबसे ज्यादा गन्ने का जूस, फिर मौसमी का जूस, इसके बाद अनार और मिक्स जूस का नाम आता है।
इसलिए आपको इनमें से ही किसी जूस का चुनाव करना होगा। साथ ही अपने रेहड़ी पर एक छोटा बोर्ड भी लगवा देना होगा। जिससे लोगों को दूर से ही पता चल जाए कि आपके पास किस किस तरह के जूस मिलते हैं।
ये भी पढ़ें: सुबह 1 घंटा, शाम को 2 घंटा, इस बिजनेस से बिना पढ़ाई के ₹2 लाख कमाई
बढ़ता ही जायेगा यह बिजनेस
जूस के बिजनेस के अंदर आपकी रोजाना अच्छी कमाई होती है। क्योंकि जूस के अंदर लागत केवल इतनी सी आती है कि आपको फल या गन्ना खरीदना होगा। इसके बाद आप केवल मशीन से उसका जूस निकाल लेंगे। इस तरह से आपका बिजनेस रोजाना बढ़ता जाएगा।
लेकिन अगर हम कमाई की बात करें तो इस Business Idea में आपकी कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आपने ये बिजनेस किस जगह पर शुरू किया है। जगह के हिसाब से आपकी बिक्री जितनी ज्यादा होगी, आपकी कमाई भी उतनी ज्यादा होगी। आमतौर पर आप इस बिजनेस से महीने का 20 से 25 हजार आराम से कमा लेंगे।