इस सख्श ने छोड़ दिया 75 हजार की नौकरी, अब इस स्मार्ट बिजनेस से छाप रहे हैं प्रतिमाह 2 लाख रुपये

Telegram Group Join Now

Business Idea: B.Tech, MBA किए हुए एक युवा ने अपनी लाखों की नौकरी छोड़कर एक ऐसा बिजनेस शुरू किया है, जिससे वह दूसरों के लिए रोल मॉडल बन गए हैं।

रोहित सिंह ने 9 लाख के पैकेज की इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़कर खेती का काम शुरू किया और आज वह स्मार्ट बिजनेस से हर महीने ₹200000 छाप रहे हैं। तो आइये इस जानकारी में रोहित सिंह की Organic Farming Business सक्सेस स्टोरी के बारे में जाने की कैसे उन्होंने उपलब्धि हासिल करी।

रोहित ने छोड़ दिया 9 लाख की जॉब

रोहित सिंह सीतापुर के विकासखंड एलिया के कस्बा इमलिया सुल्तानपुर के रहने वाले हैं। इन्होंने 2004 में बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद MBA की पढ़ाई की। उसके बाद बेंगलुरु और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में असिस्टेंट रीजनल मैनेजर के पद पर काम भी किया है। 

परंतु खेती में रुचि रखने वाले रोहित सिंह का मन नौकरी में नहीं लगा और वह 9 लाख सालाना वाली नौकरी छोड़कर अपने गांव इमलिया सुल्तानपुर वापस आ गए।

ये भी पढ़ें: घर पर ही सिर्फ 200 Square Feet में शुरू किया, इस साल कर चुकी हैं ₹25 लाख से ज्यादा कमाई

कर रहे हैं ऑर्गेनिक खेती का बिजनेस

नौकरी छोड़ने के बाद घर आकर उन्होंने ऑर्गेनिक खेती (Organic Farming Business) शुरू कर दी। सबसे पहले एक फार्म हाउस तैयार किया जिसमें दो एकड़ में ड्रैगन फ्रूट और 5 एकड़ में केले लगाए। इसके अलावा साथ में उन्होंने उड़द, करेला और मिर्च की भी सहफसली कर रहे हैं।

खेतों में सिंचाई के लिए ड्रिप सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है। रोहित बताते हैं कि ड्रैगन फ्रूट के पेड़ों की लाइफ 25 से 30 साल होती है। इसमें केवल आपको एक बार पैसा लगाना पड़ता है।

ये भी पढ़ें: पुरे 4 साल का बेरोजगार यूट्यूब से लिया इस Unique Business का आईडिया, अब है लाखों में कमाई

चंडीगढ़ होती है केले की सप्लाई

रोहित बताते हैं कि उनके केले की फसल को चंडीगढ़ के व्यापारी उचित दाम में ले जाते हैं। वहीं ड्रैगन फ्रूट बचने के लिए रोहित ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है जिसमें उनके आस पास के स्थानीय लोग अपनी जरूरत के हिसाब से ड्रैगन फ्रूट खरीदने के लिए मैसेज कर देते हैं। इसको या तो वे ख़ुद फार्म हाउस आकर ले जाता है या फिर रोहित उन्हें खुद लोगों के पास पहुँचा देते है।

ये भी पढ़ें: कम पढ़े लिखे लोग के लिए आसान बिजनेस, सिर्फ 5 गज की जमीन से होगी सालों-साल कमाई

हर एकड़ पर कमा सकते हैं 10 लाख रुपये

रोहित बताते हैं कि ड्रैगन फ्रूट का पौधा 4 से 5 फुट की दूरी पर लगाया जाता है, और इसे सहारा देने के लिए इसके पास में खंबा या बांस इत्यादि लगाया जाता है। इस पेड़ से लगभग 16 महीने के बाद फल आने शुरू होते है और हर साल इसके फल देने की औसत संख्या बढ़ती रहती है।

1 एकड़ में लगभग 1000 ड्रैगन फल के पौधे लगाए जा सकते हैं। एक पौधे से लगभग 50 से 60 फल मिलते है। अगर एक फल की कीमत 150 रुपए है तो एक एकड़ की इस Organic Farming Business खेती से लगभग 9 से 10 लाख रुपए की कमाई हो सकती है।

Leave a Comment