Business Idea: गांव के अंदर रहने वाले लोग अक्सर नौकरी को लेकर परेशान रहते हैं। लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिलती है। क्योंकि गांव के अंदर ना तो कोई कंपनी होती है, ना ही कोई कारखाना होता है। लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम अपनी इस पोस्ट में आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जो कि गांव के अंदर रहकर काफी अच्छा चल सकता है। अगर आप इसे शुरू करते हो इस बिजनेस से हर साल अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।
ये है वो सदाबहार Business Idea
आज हम आपके साथ जिस बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी साझा करने जा रहे हैं उसका नाम है ‘कोल्हू के तेल’ का बिजनेस। जी हॉ, वहीं तेल जिसे आप बाजार से खरीद कर लाते हो। जिसमें सरसों और अन्य प्रकार के तेल शामिल होते हैं। इस तेल को निकालने का बिजनेस आप अपने घर के महज एक कमरे से आसानी से शुरू कर सकते हो। जिसमें आपको लगभग 20 प्रतिशत का मुनाफा हो सकता है। साथ ही इस बिजनेस को आसानी से कहीं पर भी शुरू किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: सिर्फ ₹86000 की लागत, एक छोटी सी दुकान, हर महीने 1 लाख मुनाफा
₹4 लाख की आएगी लागत
इस बिजनेस को शुरू करने में आपकी लगभग 4 लाख रुपए की लागत आने वाली है। जिसमें अंदर आपको सबसे पहले तेल निकालने वाली मशीन खरीदनी होगी और एक मोटर खरीदनी होगी। खास बात ये है कि बदलती तकनीक के साथ आजतक काफी छोटे आकार की मशीनें आने लगी हैं। जिनकी लागत और आकार में काफी कम हेाती हैं। इसके बाद आपको जिस चीज का तेल निकालना है वो कच्चा माल खरीदना होगा। जैसे सरसों और मूंगफली। अगर आप गांव से हैं तो उसे सीधे किसानों से ही खरीद सकते हो। इससे आपको काफी कम कीमत में कच्चा माल मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें: उम्र 18 हो या 62, शुरू करें यह कारोबार, सिर्फ 5 साल में होंगे मालामाल
इस तरह से बढ़ाएं बिक्री
इसके बाद आपको अपनी बिक्री बढ़ाने पर काम करना होगा। इसमें काफी सारे लोग तो सीधा आपके कोल्हू पर ही तेल लेने आ जाएंगे। आप तेल पैक करके उन्हें भी बेच सकते हो। इसके अलावा आप अपने शहर की किराना स्टोर पर सप्लाई कर सकते हो। साथ ही अगर आपको डिजिटल चीजों की जानकारी है तो आप अपने तेल को डिजिटल माध्यमों का प्रयोग करके भी आसानी से बेच सकते हो। बस शर्त ये है कि आपके तेल में क्वालिटी होनी चाहिए।
इसके अलावा तेल निकालने के बाद उससे जो चीज (खल) बचती है तो उसे भी किसान खरीद लेते हैं। क्योंकि वो पशुओं के बहुत ज्यादा काम आती है। इसलिए आप चाहें तो उसे बेचकर और ज्यादा कमाई कर सकते हो।
यह भी पढ़ें: महिला ने जॉब छोड़ी, इस बिजनेस से महज 2 साल में कमा ली ₹40 लाख
12 महीने चलेगा काम
इस Business Idea की खास बात ये है कि आपका ये काम 12 महीने चलने वाला है। क्योंकि तेल का काम कभी बंद नहीं होता है। बस आप सीजन के समय काफी मात्रा में सरसों खरीद कर अपने घर पर स्टोर कर लीजिए। इसके बाद आप मांग को देखते हुए लोगों को तेल निकालकर देते जाइए। इससे आपका नुकसान भी नहीं होगा और आपका काम भी पूरे साल आसानी से चलता रहेगा। जैसे ही आपकी एक बार चेन बन जाएगी तो बाजार से हमेशा आपके पास मांग बनी ही रहेगी।