Business Idea: घर पर ही सिर्फ 200 Square Feet में शुरू किया, इस साल कर चुकी हैं ₹25 लाख से ज्यादा कमाई

Telegram Group Join Now

Business Idea For Women: दिल्ली की रहने वाली सुमन ने घर पर खेती करके एक मिसाल पेश की है। वह कोई सब्जी नहीं बल्कि जड़ी बूटी उगाती है जिससे वह सालाना लाखों में कमाई कर रही है।

सुमन ने केवल 200 स्क्वायर फीट में काम शुरू किया है और इससे हर साल 25 लाख रुपए से भी अधिक की कमाई कर लेती है। आइये इस जानकारी में सुमन सुखीजा की सक्सेसफुल स्टोरी के बारे में जानते हैं।

Business Idea For Women

सुमन सुखीजा दिल्ली की रहने वाली है। आज वह एक खास जड़ी बूटी का बिजनेस करके कामयाब हुई है। सुमन कार्डिसेप्स मशरूम की खेती करती है जिसे हिंदी में कीड़ा जड़ी के नाम से भी जाना जाता है। यह मशरूम अपने औषधीय गुणों के कारण काफी फेमस है। सुमन इस खेती को करने के अलावा लोगों को इसे उगाने की ट्रेनिंग भी देती है।

यह भी जानें: सब खाली फिर भी नहीं हारा हिम्मत, सरकार से लिया पैसे और खड़ा कर दिया यह बिजनेस

खाली समय में शुरू किया बिजनेस

सुमन अपने इंटरव्यू के दौरान बताती है कि वह घर में अधिकतर समय खाली रहती थी। इस वजह से उन्होंने बिजनेस करने का सोचा। 2018 में उन्होंने हरियाणा के मुरथल में HAIC मशरूम और कृषि विकास केंद्र से मशरूम की खेती की ट्रेनिंग प्राप्त की।

इस दौरान उन्होंने बटन मशरूम के बारे में सीखा। इसी ट्रेनिंग में उन्हें कॉर्डिसेप्स मिलेटेरिस के बारे में भी जानने को मिला। यह हिमालय में पाया जाने वाला एक कवक है जो औषधीय गुणों से भरपूर होता है। इसे प्रयोगशाला में भी उगाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: सिलाई के काम से हुई शुरुआत, आज देशभर में चला रही हैं 50 से ज्यादा कारखाने

कॉर्डिसेप्स मशरूम की यह है खासियत

इस जड़ी बूटी को उगाने की खास बात यह है कि इसमें ज्यादा समय और ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं होती। इसकी सेल्फ लाइफ काफी लंबी होती है। इन्हें ताजा बेचने का कोई दबाव नहीं होता।

यह जड़ी बूटी एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भी भरपूर होती है। साथ ही यह सांस से संबंधित समस्याओं, जैसे- डायबिटीज रोकने, किडनी को Healthy रखने, कोलेस्ट्रॉल को कम करने, ऑटोइम्यून बीमारी को कम करने में मददगार होती है।

यह भी जानें: दसवीं पास किसान और कमाई 60 करोड़ से ज्यादा, क्या है यह सुपर मुनाफे वाला बिजनेस?

घर मे लैब बनाकर किया बिजनेस शुरू

सुमन ने ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अपने घर के कमरे में ही लैब बनाई। वह बताती है कि 200 वर्ग फीट में बनी इस लैब को बनाने में लगभग चार लाख रुपए का खर्च आया। उन्होंने थाईलैंड से कल्चर खरीदा जो कि कॉर्डिसेप्स उगाने का सहारा होता है। यह ठोस होता है और 3 इंच की पेट्री डिश में आता है।

इसे भी पढ़ें: छत खाली था तो लगा दिया यह पौधा, अब बड़े घर बैठे कर रही हैं ₹1 लाख कमाई

सुमन प्रतिमाह दे रहीं हैं 20-30 लोगों को ट्रेनिंग

सुमन हर महीने 20-30 लोगों को कीड़ा जड़ी की खेती करने की ट्रेनिंग भी देती है, जिसके लिए वह प्रति व्यक्ति से ₹15000 चार्ज करती है। सुमन बताती है कि इसकी खेती करने के लिए आपके पास कम से कम 100 वर्ग फुट का स्पेस होना जरूरी है, जिसके लिए लगभग 3 लाख रुपए के निवेश की आवश्यकता पड़ती है।

यह भी जानें: Low Budget Business Ideas – लागत की टेंशन छोड़े और शुरू करें ये 9 बिजनेस

प्रति किलोग्राम मिलता है 93,000 रुपये

सुमन इस कीड़ा जड़ी को 93 हजार रुपए प्रति किलो की कीमत पर बेचती है। वे इसे बेचकर हर साल लगभग 30 लाख रुपए की मोटी कमाई कर रही है।

Leave a Comment