Successful Business Idea: कहते हैं कि कई बार कुछ इंसान जीवन में कुछ ऐसा कर जाते हैं जिसकी उनसे कभी उम्मीद नहीं गई होती है। हर कोई उनके असफल होने की राह देख रहा होता है।
आज हम आपको गोहाना (हरियाणा) के एक ऐसे ही लड़के की कहानी बता रहे हैं जो पहले तो बीटेक में फेल हुआ। इसके बाद उसने गुड़गांव में महज नौ हजार रुपए की नौकरी शुरू कर दी। लेकिन आज वो 15 करोड़ रुपए की कंपनी चला रहा है।
इंजीनियरिंग के दौरान कई सेमेस्टर में हुए फेल
संदीप जांगड़ा गोहाना के रहने वाले हैं। इन्होंने शुरुआत में अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद वहां पर एक कॉलेज में दाखिला लेकर बीटेक शुरू कर दी। क्योंकि उस समय बीटेक का सबसे ज्यादा चलन था।
लेकिन पढ़ाई में कमजोर होने के चलते बीटेक के कई सेमेस्टर में फेल हो गए। जिसके बाद इनके पास कई रास्ते जो पहले खुल सकते थे। वो अब आगे के लिए बंद हो गए। इसके बाद उन्होंने बीटेक को बीच में ही छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: गंवार टाइप का लड़का मगर ₹65 लाख से ज्यादा कमाई, करता है यह अजीबो-गरीब बिजनेस
घरवालों को भी नहीं बताया अपना रिजल्ट
संदीप जब बीटेक में फेल हुए तो उन्होंने घर वालों को भी इसकी जानकारी नहीं दी। क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं घर वाले गुस्सा ना हों। ऐसे में वो अपने एक दोस्त के कहने पर गुरुग्राम चले गए। ताकि वहां पर नौकरी मिल जाए। जिससे घरवालों को भी अच्छा लगे।
काफी मेहनत के बाद उन्हें वहां पर ₹9,200 महीने की नौकरी मिली। लेकिन कम सैलरी में उनका मन नहीं लग रहा रहा था। ऐसे में वो कुछ समय बाद नौकरी छोड़कर अपने घर पर वापिस आ गए। इसके बाद फिर से अपने घरवालों से आगे दूसरी नौकरी की तलाश करने की बात कहने लगे।
यह भी जानें: इस न्यू बिजनेस से होंगे सब मोहित, आज शुरू करेंगे तो अगले ही दिन से होने लगेगी कमाई
जब घर वालों को बताया सच
जब संदीप को कुछ भी रास्ता नहीं दिखाई दिया तो उन्होंने अपने घर वालों का सारी बात सच्ची सच्ची बता दी। इसके बाद उनके पिता उन्हें बहुत ही गुस्सा हुए। लेकिन बाद में सब ठीक हो गया।
इसके बाद उन्होंने एक दिन अपने दोस्तों के साथ पिज्जा खाया और वो उन्हें बहुत पसंद आया। बस फिर उन्होंने देखा कि उनके शहर में इस समय पिज्जा का कोई भी स्टोर नहीं है। क्योंकि ना वो पिज्जा का एक स्टोर खोल लें। यहीं से शुरू हो गया उनके दिमाग में एक नया आइडिया।
यह भी पढ़ें: साधारण सी हाउसवाइफ उधार लेकर घुस गई इस बिजनेस में, आज करती हैं ₹1.2 अरब का व्यापार
रोहतक में ली बिजनेस वर्क की ट्रेनिंग
इसके बाद संदीप ने पता किया कि उनके आसपास कहां पर पिज्जा बनाने की ट्रेनिंग दी जाती है तो उन्हें पता चला कि उनके आसपास रोहतक में पिज्जा बनाने की ट्रेनिंग दी जाती है। जिसमें कुल डेढ़ लाख रुपए लगते हैं। इसके बाद संदीप ने डेढ़ लाख रुपए का जुगाड़ किया और रोहतक में पिज्जा की ट्रेनिंग शुरू कर दी।
इसके बाद जैसे ही वो सब कुछ सीख गए उन्होंने गोहाना में अपना एक पिज्जा सेंटर खोल दिया। इसके बाद लोगों को उनका पिज्जा इतना पसंद आया कि देखते ही देखते उनके पिज्जा सेंटर पर लोगों की भीड़ रहने लगी। जिसके बाद उनके दिमाग में इस काम को और ज्यादा विस्तार देने का विचार आया।
यह भी जानें: सिर्फ ₹6000 लगाओ और ₹70000 प्रॉफिट कमाओ, Amazon के साथ शुरू करें ये फ्यूचर बिजनेस
आज चलाते हैं 80 से ज्यादा आउटलेट
संदीप ने भले ही उस केवल एक आउटलेट से शुरुआत की थी। लेकिन आज उनके पिज्जा गैलेरिया के देशभर में 80 से ज्यादा आउटलेट मौजूद हैं। जिसमें रोजाना 20 हजार से ज्यादा पिज्जा तैयार किए जाते हैं।
इसके साथ ही कई सौ लोग उनके स्टोर पर काम करते हैं। संदीप कहते हैं कि कभी 9200 रुपए महीने की छोटी सी नौकरी करने को मजबूर आज करोड़ों रुपए का Successful Business कर रहे हैं। साथ ही कई सौ लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं।