Business Success Story: जॉब से परेशान होकर करती है यह काम, अब आते हैं बैंक में लाखों रुपए

Telegram Group Join Now

Business Success Story: जीवन में हर किसी का कोई ना कोई शौक जरूर होता है। लेकिन नौकरी और जिम्मेदारी के चलते काफी सारे लोग अपने शौक को बस मन में ही दबाकर रखते हैं। लेकिन आज हम आपको जिस महिला के बारे में बताने जा रहे हैं उसने ऐसा नहीं किया। उसने अपने शौक को पूरा भी किया और फिर कामयाब होकर भी दिखाया। इसलिए आप सभी को उस महिला की कहानी अवश्य जाननी चाहिए।

Business Success Story इस महिला की

आज हम आपके सामने जिस महिला की कहानी बताने जा रहे हैं उसका नाम है अस्मिता। अस्मिता बैंगलोर की रहने वाली हैं। उन्‍होंने अच्‍छी खासी पढ़ाई कर रखी है। इसके बाद वो एक आईटी कंपनी (IT Company) के अंदर एचआर (Hr) की नौकरी करती थी। जहां पर उन्हें हर महीने लगभग डेढ़ लाख रुपए तक सैलरी मिलती थी।

लेकिन उनका बचपन से एक शौक था। जिसे वो चाहती थी कि पूरा किया जाए। लेकिन नौकरी के कारण वो अपने शौक को पूरा नहीं कर पा रही थी।

यह भी पढ़ें: फ्यूचर में राजा बनने के लिए बिजनेस, सालाना 40 लाख तक कमाई

नौकरी छोड़ शुरू किया नया सफर

इसके बाद अस्मिता ने नौकरी को छोड़कर अपना एक अलग सफर शुरू किया। जिसके अंदर वो मिठाइयां बनाती थी और लोगों को खिलाती थी। एक बार उनके पति ने एक बच्चे के जन्मदिन के अवसर पर एक फोटो और जानकारी लिखकर ट्विटर पर डाली दी। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। साथ ही अस्मिता के हौसले की जमकर तारीफ की। इसके बाद अस्मिता को समझ आ गया कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।

ये भी पढ़ें: 10वीं पास करें सिर्फ 29000 का इंतजाम, इस बिजनेस से होगी झटपट कमाई

आज संतोष भी और पैसा भी

अस्मिता आज संतोषजनक जीवन भी जी रही हैं और अपने काम से अच्छा पैसा भी कमा रही हैं। क्योंकि बैंगलोर (Bangalore) जैसे शहर में इस तरह से खाने पीने की चीजों की काफी ज्यादा मांग है। इसलिए वहां के लोग ऐसी चीजों को सपोर्ट भी करते हैं। अस्मिता कहती हैं कि एक बार तो उन्हें भी लगा कि कहीं वो नौकरी छोड़कर अपने जीवन में कोई तूफान ना ले आएं। लेकिन समय के साथ सब कुछ सही हो गया।

यह भी पढ़ें: फ्री की ट्रेनिंग, केवल 7000 की जरुरत, महीने की ₹20000 से ऊपर इनकम

लोगों को देती हैं ये सलाह

अस्मिता कहती हैं कि जैसे उन्होंने एक बडा कदम उठाया है वैसे वो दूसरे लोगों को कहना चाहती हैं कि अगर जीवन में कोई सपना है तो उसे कभी भूलना नहीं चाहिए। क्योंकि अगर हम अपने जीवन की चाहत को ही नहीं पूरा करेंगे तो हमेशा उस चीज का मलाल रहेगा। इसलिए हमेशा अपने जीवन के सपने को जिंदा रखें।

साथ ही उन्हें पूरा करने का एक ही तरीका है कि आप अपने 12 महीने की सैलरी में से कुछ पैसे बचाकर रखें। जिससे आपको आने वाले 12 महीने तक किसी भी तरह की दिक्कत ना हो। बस फिर 12 महीने अपने जुनून हो दे दीजिए। इसके बाद आर या पार। क्योंकि शौक को पूरा करने के लिए आपके पास एक प्लान का होना जरूरी है।

Leave a Comment