Business Success Story: अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके पास भले ही पैसा कम हो, लेकिन आपके पास दिमाग पूरा होना चाहिए। क्योंकि बिजनेस हमेशा दिमाग से ही चलता है। इसलिए अगर आपके पास दिमाग नहीं होगा तो आप बिजनेस को घाटे में ही लेकर जाएंगे। आइए आपको आज एक ऐसे ही बिजनेसमैन से मिलवाते हैं। जिसके अपना दिमाग दिमाग से चलाया और आज कहां से कहां पहुंच गया।
Business Success Story
आज हम जिस बिजनेसमैन की कहानी आपके साथ साझा करने जा रहे हैं उसका नाम है नीरज चोपड़ा। नीरज के पिताजी पहले कीटनाशक और बीजों का काम करते थे। इससे उन्हें काफी हद तक बिजनेस की समझ हो गई थी। लेकिन वो चाहते थे कि कुछ अलग किया जाए। क्योंकि इस बिजनेस में उन्हें कोई खास फायदा भी नहीं लग रहा था। जिससे वो इतना मुनाफा कमा सकें।
यह भी पढ़ें: नौकरी करते तो रह जाते मिडिल क्लास, अब घूमते हैं रेंज रोवर से
2 बिजनेस में हुए असफल
इसके बाद नीरज ने पहले ‘रियल स्टेट’ के काम में उतरने का फैसला किया। क्योंकि आज के समय में हर किसी को घर और अन्य चीजों की जरूरत होती है। इसलिए वो चाहते थे कि इस बिजनेस में उतरा जाए। लेकिन इस बिजनेस में उन्हें नुकसान ही हआ। इसके बाद वो ‘पावर बैंक’ के काम में उतरे। लेकिन यहां पर भी उनके हाथ में निराशा ही लगी। लेकिन वो रुके नहीं। इसके बाद फिर से नए बिजनेस की तलाश में निकल गए।
ये भी पढ़ें: गांव का साधारण सा बिजनेस, यूपी का युवा काम रहा करोड़ो में इनकम
‘CARS24’ से मिला बिजनेस आइडिया
इसके बाद उन्होंने देखा कि आज के समय में काफी सारी कंपनी केवल इससे अपना बिजनेस चला रही हैं कि वो पुरानी चीजों को नया करके बेच देती हैं।
जिससे उन्हें आइडिया आया कि क्यों ना वो पुराने फोन को नया करके बेचना शुरू कर दें। जिसे हम लोग Refurbished फोन के नाम से जानते हैं। इस कंपनी की नींव उन्होंने दिसंबर 2020 के अंदर रखी, जिसका नाम ‘Zobox’ रखा। शुरुआत में उनके पास 6 से 7 लोगों की टीम थी। साथ ही उन्होंने अपनी जेब से 50 लाख रुपए इन्वेस्ट किए। जिससे कंपनी खड़ी हो सके।
इसके बाद वो थोक भाव पुराने फोन खरीदा और उसे फिर से ठीक करके नए जैसा बनाकर दोबारा से बाजार में उतार देते। जिसका दाम उस फोन की कीमत से काफी कम रहता। इस तरह से लोगों ने उनके फोन को काफी ज्यादा पसंद किया।
यह भी पढ़ें: प्राइवेट काम छोड़कर ये मामूली काम, कमाई तो देखिये, ओह माई गॉड
आज 20 करोड़ की कंपनी
आज के समय में नीरज चोपड़ा की वही कंपनी 20 करोड़ की हो गई है। फिलहाल उनकी कंपनी का ‘Zobiz’ नाम से Play Store App है। जिसके ऊपर उनकी कंपनी के सभी फोन आसानी से खरीदे जा सकते हैं। इसके अलावा उनके फोन अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी मिलते हैं। फिलहाल उनके पास 70 लोगों की टीम है और करोल बाग के अंदर 6 हजार स्क्वायर फीट (Square Feet) का ऑफिस है। जिसके अंदर उनका सारा काम होता है।
फिलहाल उनका काम करने का वही पुराना तरीका है। जिसके अंदर वो थोक के भाव और बाजार में खुली दुकानों से फोन को खरीदते हैं। इसके बाद उसे अच्छे से चेक करते हैं और फिर उसके अंदर जिन पार्ट को बदलना होता है, वो उसे बदल देते हैं। इसके बाद उसे महंगे दाम में बाजार में दोबारा से बेच देते हैं।