Car Showroom Business Idea: एक समय था जब केवल बड़े शहरों में कार दिखाई दिया करती थी। लेकिन समय के बदलने के साथ आज छोटे शहरों में भी कार रखने का चलन बढ़ गया है। इसलिए कारों की जिस तरह से बिक्री बढ़ रही है उसी तरह से शहरों में Car Showroom Business भी बढ़ रहा है।
इसलिए अगर आप आने वाले समय के अंदर कार शोरूम बिजनेस कैसे शुरू करें से जुड़ा कुछ प्लान कर रहे हो तो हमारी इस पोस्ट को सबसे अंत तक पढि़ए। अपनी इस पोस्ट में हम आपको कार का शोरूम कैसे खोले से जुड़ी सारी जानकारी देंगे, साथ ही इससे कमाई और लागत की जानकारी साझा करेंगे।
Car Showroom Business Idea
ऐसा नहीं है कि आज के समय में कोई भी इंसान कार का शोरूम खोल सकता है। इसके लिए जरूरी है कि उसके पास काफी सारी चीजें हों। क्योंकि उनके बिना कोई भी Car Showroom Business नहीं चल सकता है।
मार्केट मूड: आपके शहर के लोगों की सही समझ
Car Showroom Business शुरू करने के लिए सबसे जरूरी चीज ये है कि आपको पता हो कि आपके शहर के लोग किस तरह के हैं। वो लोग किस तरह की कारों को लेना पसंद करते हैं। साथ ही उनका बजट क्या है।
जगह/स्थान: बड़े आकार की जमीन
इसके बाद आपके पास एक बड़े आकार की जमीन होनी चाहिए। जहां पर एक साथ काफी सारी कारें खड़ी हो सके। इसके अलावा उन्हें इधर से उधर भी किया जा सके। इसके अलावा ग्राहकों के बैठने के लिए अलग से जगह।
यह भी जानें: Pizza Hut Franchise Business Idea – जानें पिज़्ज़ा हट फ्रैंचाइज़ी कैसे लें, निवेश और कमाई
मैनपावर: कई सारे कर्मचारी
इसके बाद आपके पास काफी सारे कर्मचारी होने चाहिए। जो कि आपके पास आने वाले ग्राहकों को कार दिखा सकें। उनकी खूबियां बता सकें। इसलिए आपके शोरूम पर कम से कम 8 से 10 कर्मचारी अवश्य हो।
लागत: 1 से 2 करोड़ रुपए
कार शोरूम खोलने के अंदर सबसे बड़ी समस्या यह है कि आपके पास कम से कम 1 से 2 करोड़। रुपए होने चाहिए। क्योंकि अगर आप छोटी कारों को भी अपने शोरूम पर रखते हो तो भी उन्हें खरीदने में आपको कई लाख रूपए खर्च करने होंगे। इसलिए कम बजट वाले लोग किसी भी तरह से कार शोरूम खोलने के साथ ना जाएं।
यह भी पढ़ें: Domino’s Franchise Business Idea – कैसे मिलेगा डोमिनोज़ फ्रैंचाइज़ी, जानें खर्चा, मुनाफा और अप्लाई
कार शोरूम बिजनेस खोलने का सही प्लान और स्टेप्स
आइए अब हम आपको Car Showroom Business Idea को शुरू करने की जानकारी स्टेप बाई स्टेप देते हैं कि कैसे आप अपने शहर में कार का शोरूम आसानी से खोल सकते हो।
1. कार की कंपनी से बात करें
अगर आप किसी भी कार का शोरूम खोलना चाहते हो तो उसके लिए आपको सबसे पहले कंपनी से बात करनी होगी। वो आपको डीलरशिप देगी। इसके लिए वो पहले आपसे सारी जानकारी लेंगे।
इसके बाद उनकी टीम आपकी जगह पर मुआयना करेगी। इसके बाद अगर उसे सब कुछ सही लगता है तो आपको डीलरशिप दे दी जाएगी। इस तरह से आप दो से तीन कंपनियों की डीलरशिप लेने की कोशिश करें।
2. केवल नई कारें रखेंगे या पुरानी इसका भी निर्णय करें
आज के समय में काफी सारे शोरूम ऐसे खुल चुके हैं जहां पर आपको नई के साथ पुरानी कारें भी आसानी से मिल जाएगी। इसलिए आपको तय करना होगा कि आप अपने शोरूम पर केवल नई कारें रखना चाहते हो या पुरानी कारें भी रखना चाहते हो। अगर आप दोनों कारें रखते हो तो उसके लिए आपके पास और बड़ी जगह चाहिए होगी। साथ ही पैसा भी ज्यादा लगाना होगा।
यह भी जानें: छोटे कमरे से शुरू किया यह बिजनेस, महज 8 साल में कर चुके हैं 54 करोड़ का व्यापार
3. सर्विस की सुविधा भी देने का निर्णय करें
इसके बाद आपको तय करना होगा कि क्या आप कंपनी की कारों की सर्विस की सुविधा भी देंगे। क्योंकि काफी सारे शोरूम इस तरह के होते हैं जो कि कारों की सर्विस भी करते हैं। इससे उनकी और ज्यादा कमाई होती है। लेकिन इसके लिए उनके पास एक अलग विभाग होना चाहिए। साथ ही उसके लिए अलग से लोग होने चाहिए।
4. साइट पर निर्माण कार्य शुरू करें
इसके बाद आपको Car Showroom Business शुरू करने के लिए आपको साइट पर निर्माण करवाना होगा। ताकि आपकी जगह पर सुरक्षित तरीके से कारें खड़ी हो सके। इसके अलावा आपको लोगों के बैठने की व्यवस्था और अन्य चीजें करनी होंगी। ताकि आपके शोरूम पर ज्यादा से ज्यादा लोग आ सकें।
लेकिन अगर आपके पास जमीन नहीं है तो आप शहर के किसी बाहरी इलाके में किराए पर जमीन लेकर उसके अंदर अपना शोरूम बना सकते हो। लेकिन उसके लिए जरूरी है कि आपके पास एक बड़ी जगह हो, साथ ही वहां पर लोगों का आना जाना हो।
यह भी पढ़ें: सिर्फ ₹209 के जिओ रिचार्ज से ₹26000 महीना वाला बिजनेस, क्या और कैसे जानिए
5. लोगों की नियुक्ति करें
इसके बाद आपको चाहिए कि आप अपने शोरूम पर काम करने के लिए कुछ लोगों की नियुक्ति करें। इसमें इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि आप हमेशा ऐसे लोगों का चयन करें जिन्हें इससे पहले 1 से 2 साल तक अनुभव हो। इससे वो लोग अच्छे से काम कर सकेंगे। साथ ही उन्हें नई नई कारों के बारे में सही जानकारी भी होगी।
6. शोरूम का प्रचार करें
इसके बाद जब आपका शोरूम शुरू होने वाला होता है तो आपको चाहिए कि आप उसका खूब प्रचार प्रसार करें। इसके लिए आप अपने शहर में बोर्ड लगवा सकते हो। साथ ही आप चाहें तो अखबारों में विज्ञापन भी दे सकते हो।
ऐसे करने से आपके शहर के लोगों को आपके शोरूम के बारे में पता चल जाएगा। साथ ही जानने के बाद काफी सारे लोग आपके शोरूम पर केवल कार देखने को आया करेंगे।
7. ग्राहकों की मांग को समझें
इसके बाद आपको चाहिए कि जब आपके पास ग्राहक आने शुरू हो जाएं तो आप ग्राहकों की मांग को समझें। Car Showroom Business Idea में इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें कि ग्राहक आपसे क्या मांग रहे और क्या वो आपके पास है।
जबकि आपके पास ऐसी कौन सी चीज है जो आपके पास तो है पर ग्राहक उसे मांग ही नहीं रहे हैं। इसके बाद आप हमेशा ग्राहकों की मांग के अनुसार ही कार रखें।