Chai Sutta Bar Franchise Business Idea: अगर आप बिजनेस करने के विचार से आगे बढ़ते हैं तो आपके लिए फ्रेंचाइजी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। क्योंकि इसके अंदर आपके पास पहले से एक ब्रांड का नाम होता है। आपको केवल उसके अंदर पैसे लगाने की जरूरत होती है।
इसलिए अगर आप Chai Sutta Bar फ्रेंचाइजी लेने की सोच रहे हैं तो आपको हमारी ये पोस्ट अंत तक पढ़नी चाहिए। अपनी इस पोस्ट के अंदर हम आपको Chai Sutta Bar Franchise लेने का सही तरीका, उससे होने वाली कमाई, और अन्य जानकारी देंगे।
Chai Sutta Bar Franchise Business Idea के लिए Requirement, Cost, Manpower और Location
अगर आप Chai Sutta Bar की Franchise Model लेने की सोच रहे हैं तो कुछ चीजें आपके पास बहुत ही जरूर होनी चाहिए। आइए एक बार हम आपको उन चीजों की जानकारी दे देते हैं।
8 से 10 लाख रुपए का निवेश
Chai Sutta Bar फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास सबसे पहले खर्च करने के लिए 8 से 10 लाख रुपए होने चाहिए। क्योंकि Chai Sutta Bar फ्रेंचाइजी के लिए आपको कुछ पैसे कंपनी को देने होंगे। इसके बाद आपको अपने इलाके में Chai Sutta Bar खोलने के लिए कुछ सामान खरीदने के लिए पैसे होने चाहिए।
काम करने वाले वर्कर
क्योंकि आप Chai Sutta Bar खोल रहे हैं इसलिए आपके पास उसके लिए कुछ लोग होने बेहद ही जरूरी हैं। इसके अंदर आपके पास एक से दो लोग खाना बनाने के लिए होने चाहिए। जबकि एक से दो लोग अन्य काम के लिए होने चाहिए। साथ ही आपके पास जो टीम हो वो पूरा काम करने वाली हो।
प्राइम लोकेशन पर जमीन
Chai Sutta Bar हमेशा प्राइम लोकेशन पर ही खोलना चाहिए। इसलिए जरूरी है कि आपके पास Chai Sutta Bar खोलने के लिए प्राइम लोकेशन पर जमीन होनी चाहिए। साथ ही जमीन एक बड़े आकार की हो। ताकि वहां पर आकर कुछ लोग बैठ भी सकें और आप वहां खाना भी बना सकें। इससे आपके पास ज्यादा लोग आएंगे।
यह भी जानें: Pizza Hut Franchise Business Idea – इतने खर्चे में पिज़्ज़ा हट फ्रैंचाइज़ी, जानें निवेश और कमाई
Chai Sutta Bar Franchise कैसे ले?
अगर आप Chai Sutta Bar खोलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको Chai Sutta Bar की वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर आपको फ्रेंचाइजी का विकल्प दिखाई देगा।
आपको वहां पर अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और आप जिस इलाके के अंदर Chai Sutta Bar फ्रेंचाइजी खोलना चाहते हो उसका नाम लिखना होगा। इसके बाद आपको अपना संदेश लिखना होगा और Chai Sutta Bar की टीम को भेज देना होगा। इसके बाद Chai Sutta Bar की टीम आपके दिए मोबाइल पर आपसे संपर्क करेगी।
ये भी पढ़ें: Domino’s Franchise Business Idea – डोमिनोज़ फ्रैंचाइज़ी लेने में खर्चा, मुनाफा और अप्लाई
चाय के साथ अन्य चीजें भी बेचता है Chai Sutta Bar
अगर आप सोच रहे हैं कि Chai Sutta Bar पर केवल आपको चाय का काम करना होगा तो आप गलत हैं। यहां पर आपको चाय, कॉफी, बर्गर, मोमोज और अन्य चीजें रखनी होगी।
हालांकि, Chai Sutta Bar पर आपको किसी भी तरह से बीड़ी सिगरेट बेचने या पीने की इजाजत नहीं होती है। लेकिन वहां पर आपको चाइनीज फूड का हर आइटम आसानी से मिल सकता है।
यह भी जानें: इन कंपनियों ने शुरू किया फ्रैंचाइज़ी मॉडल, सालाना ₹40 लाख कमाई का मौका
इस लोकेशन पर खूब चलेगा Chai Sutta Bar Franchise Business
अगर हम Chai Sutta Bar के चलने की बात करें तो आपको बता दें कि Chai Sutta Bar पर ज्यादातर चाइनीज फूड ही मिलते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि आप Chai Sutta Bar ऐसी जगह पर खोलें जहां पर युवाओं का आना जाना सबसे ज्यादा हो। जैसे कि किसी कॉलेज के पास या किसी कोचिंग के पास।
ऐसी जगह पर युवाओं का हमेशा आवागमन लगा ही रहता है। इसलिए यहां आपका Chai Sutta Bar आसानी से चल सकता है। इसलिए कोशिश करें कि हमेशा Chai Sutta Bar ऐसी ही जगह पर खोलें।
ये भी पढ़ें: सबसे कम फीस में मिल जाएंगे ये धमाल फ्रेंचाइजी, कम जगह में भी होगी लाखों में कमाई
Chai Sutta Bar Franchise से मुनाफा
अगर हम Chai Sutta Bar Franchise Business Idea से हर महीने होने वाली कमाई की बात करें तो इसका कोई अंदाजा नहीं है। क्योंकि Chai Sutta Bar के अंदर कमाही कई चीजों पर निर्भर करती है। जैसे कि आपकी लोकेशन क्या है। आपके पास रोजाना कितने ग्राहक आते हैं। इसके अलावा आपकी जमीन खुद की है या किराए पर।
हालांकि इन सब चीजों के बाद भी अगर आप सही जगह पर Chai Sutta Bar खोलते हैं तो आपको उससे हर महीने 1 से डेढ़ लाख रुपए आसानी से कमाई हो सकती है। क्योंकि आज के समय में Chai Sutta Bar काफी अच्छा ब्रांड बन चुका है। क्योंकि इस समय Chai Sutta Bar के 320 शहरों में 500 के करीब आउटलेट मौजूद हैं। जबकि इसकी शुरुआत आज केवल 8 साल पहले हुई थी।