Customer Support Specialist WFH Job: कुर्सी पर बैठे-बैठे फॉरेन कंपनी में जॉब, प्रतिमाह ₹7 लाख तनख्वाह

Telegram Group Join Now

Customer Support Specialist WFH Job: अगर आपको अच्छा बोलना आता है और आप लोगों की समस्या का समाधान फोन पर ही कर सकते हो तो आपको अब घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको एक Work From Home Job के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके अंदर आपको केवल और केवल घर पर बैठकर ही बात करनी होगी। और बदले में आपको डॉलर में सैलरी मिलेगी। तो चलिए जानते हैं कि कहां पर निकली है वो नौकरी।

Customer Support Specialist WFH Job

आपको बता दें कि आज हम जिस कंपनी के अंदर आपको नौकरी के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम है Clipboardhealth यह एक ऐसी कंपनी है जो कि लोगों को हेल्थ से जुड़ी समस्याओं का समाधान करती है। ताकि लोग घर बैठे अपनी समस्या का समाधान पा सकें।

यह भी पढ़ें: Silai Work From Home Job Apply – घर बैठे सरकारी सिलाई का काम, 2500 महिलाओं की ज़रूरत

अनुभवी लोग कर सकते हैं आवेदन

Customer Support Specialist Work From Home Job के लिए केवल वही लोग अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास पहले से काम करने का अनुभव है। इसलिए अगर आपके पास पहले से 3 से 4 साल का कस्टमर केयर के क्षेत्र में अनुभव है तो आप इस नौकरी के लिए अप्‍लाई कर सकते हो। क्योंकि यह बड़ी कंपनी है। इसलिए केवल जो लोग अनुभव के साथ अंग्रेजी में बातचीत करना जानते हैं वही लोग इस नौकरी के लिए अप्‍लाई करें।

यह भी जानें: EY Online Internship From Home – ₹38,000 की Stipend पर घर बैठे इंटर्नशिप

Customer Support Specialist WFH Job में शानदार पैकेज

अगर आपका चयन इस नौकरी के लिए होता है तो आपको कंपनी की तरफ से शानदार पैकेज दिया जाएगा। जो कि 12 हजार डॉलर से लेकर 50 हजार डॉलर तक होता है। आपका पैकेज इस बात पर निर्भर करता है कि आपको काम की कितनी अच्छी जानकारी है। साथ ही आप पहले कहां पर काम किया करते थे। 

इसके अलावा पैकेज में आपका देश भी काफी मायने रखता है। क्योंकि कुछ देशों के लोगों को ज्यादा सैलरी दी जाएगी। जबकि कुछ देशों के लोगों को कम सैलरी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: Delivery Manager Work From Home Job – कई लोगों की जरूरत, ₹50000 सैलरी पर करें अप्लाई

होना चाहिए 1 लैपटॉप और हेडफोन

इस नौकरी की खास बात ये है कि आपको इसके अंदर अपने घर से ही काम करना होगा। इसलिए जरूरी है कि आपके पास एक लैपटॉप हो और एक हेडफोन हो। ताकि आप अपने घर से यह Customer Support Specialist WFH Job कर सकें। साथ ही आपके घर पर ऐसा माहौल हो कि आप लोगों से बात कर सकें और उनकी समस्या का समाधान कर सकें।

कंपनी की तरफ से बताया गया है कि आपको रोजाना 15 सं 20 लोगों से बात करनी पड़ सकती है। साथ ही कुछ लोगों से ईमेल के जरिए भी बात करनी पड़ सकती है। इसलिए आपको टेक्निकल चीजों की भी अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

यह भी जानें: Flipkart TA Work From Home Job – आ गयी नई बहाली, घर बैठे ₹14000 की शुरुआती सैलरी

Customer Support Specialist WFH Job में चयन प्रक्रिया

अगर आप इस Customer Support Specialist Work From Home Job के लिए आवेदन करते हैं तो आपका चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए कंपनी की तरफ से एक तारीख तय की जाएगी। जिस दिन आपको ऑनलाइन अपने घर पर बैठकर इंटरव्यू देना होगा। इस दौरान आपसे जो चीजें पूछी जाएं उसका जवाब देना होगा।

इसलिए जरूरी है कि आप अपने बायोडाटा के अंदर जो भी चीजें डाल कर रखे वो एकदम सही सही हों। ताकि अगर इंटरव्‍यू के दौरान आपसे वो पूछी जाएं तो आप आसानी से उनका जवाब दे सकें।

यह भी पढ़ें: Mobile Work From Home – टाइपिंग जैसा वर्क, कोई वर्ड लिमिट नहीं, हर दिन 890 रुपए

ऑनलाइन करना होगा जॉब के लिए आवेदन

Customer Support Specialist की इस नौकरी के लिए अगर आप इच्छुक हों तो आपको ऑनलाइन माध्‍यम से ही आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको सबसे पहले remotive.com वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आपको हमारे दिए इस LINK लिंक पर क्लिक करके जॉब की सारी डिटेल देख लेनी होगी। ताकि आप आसानी से आवेदन कर सकें।

इसके बाद आपको अप्‍लाई करने का लिंक दिखाई देगा। आप वहां पर क्लिक करके आसानी से इस Customer Support Specialist WFH Job के लिए अप्‍लाई कर सकते हो। इसके बाद आपका बायोडाटा कंपनी के पास पहुंच जाएगा। आपको बस कंपनी के जवाब का इंतजार करना होगा।

Leave a Comment